चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन-छाओ ने 31 तारीख को पेइचिंग में संवाददाता सम्मेलन को बताया कि कोरियाई प्रायद्वीप के नाभिकीय सवाल पर छै पक्षीय वार्ता की यथाशीघ्र बहाली चीन के प्रयासों पर ही नहीं, संबंधित पक्षों के साझा प्रयासों पर आधारित है।
श्री ल्यू ने संवददाताओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देते हुए बताया कि छै पक्षीय वार्ता की यथाशीघ्र बहाली और कोरियाई प्रायद्वीप को नाभिकीय मुक्त कराना सभी पक्षों का साझा इरादा है। चीन को आशा है कि इस पर संबंधित सभी पक्ष लचीला व वास्तविक रुख और सदिच्छा दिखाएंगे। चीन इसके लिए पहले की ही तरह प्रयास जारी रखेगा।
श्री ल्यू ने बताया कि हाल में चीन ने जनवादी कोरिया के नाभिकीय सवाल पर सभी संबंधित पक्षों के साथ सलाह-मशविरा किया। वर्तमान में वे सभी आगे कदम उठाने के लिए इस पर सोच-विचार कर रहे हैं।
|