चीनी विदेश मत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन-छाओ ने 31 तारीख को पेइचिंग में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीनी विदेशमंत्री श्री ली चाउ-शिंग इस दिन दोपहर को पेइचिंग से नेपाल, मालदीव और अफगानिस्तान की यात्रा पर रवाना हुए।
श्री ल्यू ने बताया कि इस यात्रा के दौरान श्री ली इन तीनों देशों के नेताओं और विदेश मंत्रालयों के प्रभारियों के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर विचारों का गहन आदान-प्रदान करेंगे।
|