चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ल्यू चन छाओ ने बुधवार को पेइचिंग में कहा कि अमरीकी विदेश मंत्रालय की मानवाधिकार संबंधी कथित रिपोर्ट ने चीन सरकार पर बेबुनियादी आरोप लगाया और चीन की मानवाधिकार की स्थिति को बदनाम किया। चीन इस का दृढ़ विरोध करता है।
श्री ल्यू चन छाओ ने अमरीकी विदेश मंत्रालय की वर्ष 2004-2005 की मानवाधिकार व लोकतंत्र के समर्थन का अमरीकी रिकार्ड नामक रिपोर्ट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अमरीका की इस रिपोर्ट ने चीन समेत 98 देशों व क्षेत्रों की मानवाधिकार की स्थिति की आलोचना की है। अमरीका द्वारा ऐसी रिपोर्ट जारी करने का यह तीसरा वर्ष है ।
ल्यू चन छाओ ने कहा कि चीन सरकार ने मानवाधिकार की रक्षा लोकतंत्र के विस्तार तथा कानून व्यवस्था को मज़बूत करने के क्षेत्र में ढेरों काम किये हैं और सर्वविदित उपलब्धियां भी हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि अमरीका को मानवाधिकार के बहाने दूसरे देशों के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप बंद करना चाहिये।
बुधवार को चीन के सबसे बड़े मानवाधिकार संगठन- चीनी मानवाधिकार विकास कोष के प्रभारी ने एक बयान में कहा कि चीन के मानवाधिकार संगठन मानवाधिकार के बहाने दूसरे देशों के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप करने की अमरीकी सरकार की कार्यवाही का दृढ़ विरोध करता है।
|