• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-03-31 18:25:57    
यूरोपीय संघ द्वारा चीन को शस्त्र बेचने पर प्रतिबंध उठाने पर अमेरिका व जापान के नकारात्मक रुख का विरोध

cri

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन-छाओ ने 31 तारीख को पेइचिंग में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यूरोपीय संघ द्वारा चीन को शस्त्र बेचने पर प्रतिरोध उठाने पर अमेरिका और जापान का रुख नकारात्मक दिखता है, चीन इस का विरोध करता है।

श्री ल्यू ने संवाददाताओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ से चीन को शस्त्र बेचने पर लगे प्रतिबंध उठाने के लिए चीन जो कोशिश कर रहा है, वह किसी तीसरे पक्ष के मुकाबले के लिए नहीं है। इससे चीन अमेरिका या जापान का मुकाबला नहीं करता। अमेरिका और जापान का इस पर नकारात्मक रुख अकारण है, और चीन-यूरोपीय संघ के संबंधों के प्रतिकूल है।

श्री ल्यू ने बताया कि यह प्रतिबंध शीत युद्ध का नतीजा है। अब शीत युद्ध खत्म हो चुका है और चीन-यूरोपीय संघ के संबंधों का भी बड़ा विकास हुआ है। ऐसे में इस प्रतिबंध को बरकरार रखना चीन- यूरोपीय संघ के संबंधों के विकास के रुझान के न केवल अयुक्तियुक्त है, अंतरराष्ट्रीय परिस्थिति की धारा के भी अनुरूप नहीं है। चीन को आशा है कि यूरोपीय संघ हिम्मत और राजनीतिक विवेक दिखा कर यथाशीघ्र यह प्रतिबंध उठा लेगा।