• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-03-31 13:40:03    
शिक्षा व तकनीक के सहारे गरीबी से अमीरी के रास्ते पर

cri
दक्षिण-पश्चिमी चीन के कुएचओ प्रांत का पीच्ये इलाका पहले एक बहुत निर्धन क्षेत्र था। तब इसके करीब 60 प्रतिशत लोगों को भरपेट भोजन व पर्याप्त वस्त्र नसीब नहीं थे और कोई आधे से ज्यादा लोग अनपढ़ व अर्धनिरक्षर थे। पर आज इस निर्धन क्षेत्र की गरीब आबादी पूर्व की 40 लाख से घटकर 6 लाख रह गई है और वार्षिक आर्थिक वृद्दि औसत से सबसे तेज स्तर में प्रवेश कर गई है। आइये जानें कैसे हुआ यह करिश्मा, कैसे बनी यह हकीकत।

पीच्ये क्षेत्र का 90 प्रतिशत इलाका पहाड़ी है और प्रति वर्गकिलोमीटर आबादी 200 के करीब है। गरीबी के भारी दबाव के ऊपर कृषियोग्य भूमि के अभाव व खेती के अनुचित तौर-तरीकों ने उसकी कमजोर पारिस्थितिकी पर पहले से भारी बोझ डाले रखा था।

1988 में कुए चओ प्रांत के तत्कालीन पार्टी महा सचिव और वर्तमान राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने पीच्ये क्षेत्र के गरीबी उन्मूलन के काम में हाथ बंटाने और उसकी पारिस्थितिकी का निर्माण करने की खाका तैयार किया। इसे केन्द्रीय सरकार का समर्थन मिला और पीच्ये क्षेत्र के लिए गरीबी उन्मूलन, पारिस्थितिकी निर्माण व जनसंख्या नियंत्रण जैसे तीन सिद्धांत तय होने के बाद उसकी स्थिति को बदलने का अभियान शुरू हुआ।

इसी साल चीन की 8 लोकतांत्रिक पार्टियों से गठित एक सलाहकार दल ने पीच्ये को बौद्धिक सहायता देने के लिए उसकी यात्रा की। इस सलाहकार दल ने मुख्य तौर पर कोयला, विद्युत, रसायन उद्योग व कृषि संबंधी ज्ञान-विज्ञान से वहां गरीबी उन्मूलन व पारिस्थितिकी निर्माण की योजना बनाने के लिए एक सर्वेक्षण किया। उन्होंने इस क्षेत्र की वस्तुस्थिति के अनुसार, उचित सुझाव पेश करने के साथ बाहरी सहायता से उसका मार्गदर्शन किया और वहां के कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों का बड़े ध्यान से अध्ययन किया।

17 साल गुजर चुके हैं। पीच्ये के किसानों की शुद्ध आमदनी करीब दस गुनी बढ़ गई है। गरीबी से छुटकारा पाने का उसका प्रारम्भिक लक्ष्य सफलता की दिशा में बढ़ रहा है। चीन के प्रसिद्ध अर्थशास्त्री , चीन की मिंगमंग पार्टी के मानद उपाध्यक्ष व पीच्ये क्षेत्र के विशेषज्ञ दल के नेता येन इ लिंग ने कहा (आवाज) किसानों की आमदनी में वृद्धि लाना शुरू से ही हमारा केन्द्रीय मुद्दा रहा। लगभग हर पार्टी ने वहां के किसानों को सब्जी उगाने, सिंचाई व पशुपालन आदि पहलुओं में योजना बनाने व संबंधित तकनीकी मदद देने की जिम्मेदारी उठाई। चीन को एक स्नेहमय समाज बनाने के दौर में किसानों के जीवन स्तर को जल्द से जल्द उन्नत करना एक महत्वपूर्ण कार्य है।

आखिरकार दो साल पहले स्थानीय किसानों ने सुखमय जीवन बिताना शुरू किया। चओ क्वांग फए नामक किसान के परिवार ने स्थानीय गरीबी उन्मूलन अभियान की सहायता से दुधारू गाय पालने का धन्धा शुरू किया और उसे हर साल कोई 2000 य्वेन का लाभ हासिल हुआ। उधर पलास्टिक की चादर की तकनीक से संकर मक्का व आलू की खेती कर उसने एक साल में 3000 हजार किलोग्राम की फसल हासिल की। इस के अलावा उसके बेटे व बहू ने पीच्ये क्षेत्र से बाहर जाकर मजदूरी से जो आमदनी पाई उस सबको एक साथ मिलाकर पूरे परिवार के लिए अब एक साल में 10 हजार से अधिक य्वेन की आमदनी हासिल कर पाना मुश्किल नहीं है।

यह आमदनी कुछ और जगहों में शायद कुछ न मानी जाये, लेकिन समुद्र की सतह से 2000 मीटर ऊंचे ठंडे पठारी पर्वतीय क्षेत्र में यह किसी करिश्मे से कम नहीं है। आज वहां सड़क बिछायी जा चुकी है, नल का पानी उपलब्द्ध है और बिजली की आपूर्ति भी।अनेक तकनीशियनों ने यहां बारी-बारी आकर किसानों की खेती व पशु पालन के वैज्ञानिक तरीके सिखाने में हाथ में हाथ डालकर मदद की और युवा शहरों में मजदूरी से कमाए पैसों व तकनीक के साथ गांव लौट कर कृषि व पशुपालन में जुट गए हैं।

पिछले 17 सालों में विभिन्न लोकतांत्रिक पार्टियों के विभिन्न जगत के विशेषज्ञों ने पीच्ये क्षेत्र के गांवों की काया पलट दी। 30 करोड़ य्वेन की धनराशि से उन्होंने क्षेत्र की 80 से अधिक परियोजनाओं को 7 करोड़ य्वेन के प्रत्यक्ष निवेश में भी मदद दी और गांव के 8600 लोगों को प्रशिक्षण देने और अतिरिक्त श्रमिक शक्ति को बाहर भेजने में भी हाथ बंटाया।

पीच्ये क्षेत्र को उसकी वस्तुस्थिति के आधार पर पेश किये गये उचित सुझाव व विचार से और भी बड़ा लाभ हासिल हुआ। राष्ट्रीय जन राजनीतिक सलाहकार के सदस्य, चीन की किसान मजदूर लोकतांत्रिक पार्टी के केन्द्रीय सामाजिक सेवा विभाग के निदेशक च्याओ फिंग ने पीच्ये को गरीबी उन्मूलन में मिली सफलता का जिक्र करते हुए कहा (आवाज) हमने पीच्ये क्षेत्र के गरीबी उन्मूलन कार्य में हाथ बंटाने के काम को देश के निर्माण व राजनीतिक सेवा से जोड़ा। यदि पीच्ये के निर्धनता उन्मूलन के कीर्तिमान को देश के आधुनिकीकरण से जुड़ी समस्याओं के हल के एक प्रस्ताव के रूप में सरकार को सौंपा जाए तो हम पूरे देश से निर्धनता उन्मूलन के लिए सच्चा योगदान कर सकते हैं और एक गैर कम्युनिस्ट लोकतांत्रिक पार्टी का फर्ज निभा सकते हैं।

आज पीच्ये क्षेत्र के किसानों की निर्धनता की समस्या बुनियादी तौर पर हल हो चुकी है, वहां यातायात, दूर संचार आदि आधारभूत संस्थापनों में तेज विकास हो रहा है, विशेषकर पारिस्थितिकी के बिगाड़ को रोकने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है। इस से पहले के पानी व मिट्टी के कटाव से नंगे हो चुके पहाड़ों में अब हरियाली दिखाई देती है और कई सालों से सूखे पड़े झरनों में पानी की खनक सुनने को मिल सकती है।

अनाज की पैदावार बढ़ने से क्षेत्र के किसानों की जेबें भी भरने लगीं। गरीव किसानों के ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने का पुराना जमाना अब वहां लद चुका है, अमीरी के रास्ते पर आगे बढ़ते पीच्ये में इन सालों में 8 लाख कम बच्चे पैदा हुए। गांव की सबसे खूबसूरत इमारत बच्चों के स्कूल की है, अध्यापकों का वेतन गांव के मुखिया के वेतन से भी ज्यादा है और अधिकतर बच्चों को स्कूल में दाखिले की सुविधा प्राप्त है।

किसानों को विभिन्न लोकतांत्रिक पार्टियों द्वारा स्थापित प्रशिक्षण कक्षाओं में कृषि समेत पशुपालन व प्रोसेसिंग जैसी अनेक तकनीकों पर महारत हासिल करने का मौका मिला है। राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के सदस्य व कुए चओ प्रांत के पीच्ये क्षेत्र के उच्चायुक्त श्री कू च्यो ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा (आवाज) पिछले 17 सालों में चीन की विभिन्न लोकतांत्रिक पार्टियों ने तन मन से स्नेहमय समाज की स्थापना करने के अपने संकल्प पर काम किया है। पीच्ये गांव का जो कायापलट हुआ, उसे हमारी इन लोकतांत्रिक पार्टियों की भौतिक व मानसिक सहायता से अलग करके नहीं देखा जा सकता। उनके प्रोत्साहन व सहायता से ही पीच्ये क्षेत्र के 70 लाख निवासियों को अमीरी के रास्ते पर चलने का सुअवसर मिला।