• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Friday   Jul 25th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-03-29 17:28:30    
   श्रोता दोस्तों की नजर में सी .आर .आई हिन्दी प्रसारण

cri

पटना बिहार के संदीप कुमार ने सी .आर .आई के हिन्दी विभाग के लिए लिखे पत्र में कहा कि चाइना रेडियो इंटरनेशनल के हिन्दी सर्विस का नियमित श्रोता हूं । आप के द्वारा प्रसारित कार्यक्रम दुनिया भर की नवीनतम गतिविधि , समाचार , ज्ञान , विज्ञान और मनोरंजन से भरपूर है , सभी प्रसारित कार्यक्रम सुनने के बाद संपूर्ण ज्ञान प्राप्त होता है एवं आप के द्वारा प्रश्नावली कार्यक्रम मुझे बहुत ही अच्छा लगता है । मैं आप के प्रश्नावली कार्यक्रम में लगातार भाग लेना चाहता हूं ।

श्री संदीप कुमार ने लिखा है कि चीन की सभ्यता , कला संस्कृति , अर्थव्यवस्था , विभिन्न प्रकार की प्राथमिकता समाचार द्वारा प्राप्त होती है । मैं संपूर्ण रूप से चाइना रेडियो से जुड़ना चाहता हूं । आप का प्रसारित कार्यक्रम स्पष्ट आवाज के साथ पटना में ट्रांसमीशन काम करता है ।

चंदोली उत्तर प्रदेश की रूपा कुमारी ने हमें भेजे पत्र में कहा कि मुझे आप को यह सूचित करते हुए अपार हर्ष का अनुभव हो रहा है कि भारत के स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर हमारे यहां चार रेडियो लिस्नर्स क्लबों की स्थापना हुई , जिन के नाम है, रूपा रेडियो लिस्नर्स क्लब , नव ज्योति रेडियो लिस्नर्स क्लब , आदर्श रेडियो लिस्नर्स क्लब और वी ओ ए रेडियो लिस्नर्स क्लब । इन चारों क्लबों की स्थापना के समय हमारे चंदौली जिले के सब से पुराने रेडियो लिस्नर्स क्लब यानी प्रजापति रेडियो लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष माननीय भैयालाल प्रजापति जी भी उपस्थित थे ।

भैयालाल प्रजापति जी ने क्लब के सफल संचालन के लिए हम सभी को मार्गदर्शन प्रदान किया , साथ ही हमें सी .आर .आई का एक जवाबी लिफाफा भी प्रदान किया , जिस में मैं अपना और शेष क्लबों के अध्यक्षों की अभिव्यक्ति एवं विचार लिख कर भेज रही हूं ।

मैं आशा करती हूं कि हमारे क्लबों को भी सी .आर .आई के हिन्दी कार्यक्रमों में उचित स्थान मिलेगा । रूपा रेडियो लिस्नर्स क्लब की अध्यक्ष होने के नाते मैं आप से विनम्र निवेदन करती हूं कि आप मेरे क्लब के लिए कार्यक्रम समय सारणी , श्रोता वाटिका , जवाबी लिफाफा एवं प्रतियोगिता फार्म भेजें ।

रूपा कुमारी बहन जी , हम आप और आप के चार रेडियो लिस्नर्स क्लबों का हार्दिक स्वागत करते हैं , साथ ही आप लोगों के क्लबों की स्थापना में मदद देने वाले भैयालाल प्रजापति को भी धन्यावाद देते हैं कि एक पुराने और नियमित श्रोता के रूप में भैयालाल प्रजापति भाई ने बहुत अच्छे काम किए है , वे हमारे नियमित और पुराने श्रोता हैं और समय समय पर हमारे साथ संपर्क करते हैं , हमें उन के अनेक पत्र भी मिल चुके थे । हमें उम्मीद है कि आप के रूपा रेडियो लिस्नर्स क्लब और अन्य तीन क्लब तथा भैयालाल प्रजापति के रेडियो क्लब का हमारे साथ संपर्क हमेशा जारी रहेगा ।

रूपा कुमारी के पत्र के साथ नव ज्योति रेडियो लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष राजीव प्रजापति , उपाध्यक्ष सीमा कुमारी , आदर्श रेडियो लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष राहुल प्रजापति तथा वी ओ ए रेडियो लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष अब्हिनाव कुमार ने भी हमें पत्र भेजे और उन के क्लबों के बारे में परिचय दिया और सी .आर .आई के हिन्दी सेवा के विभिन्न कार्यक्रमों के प्रति अपनी पसंद बतायी । हम उन सभी का हार्दिक स्वागत करते हैं , हमें विश्वास है कि आप लोगों के ये चार नवस्थापित श्रोता संघ अवश्य ही अच्छी तरह विकसित हो जाएंगे और सी .आर .आई के हिन्दी सर्विस के सक्रिय क्लब बनेंगे और हमारे बीच की दोस्ती बढ़ती जाएगी ।

ग्वालियर बिहार के ज्ञानसिंह कुशवाह ने हमें लिखे पत्र में कहा कि आप के यहां से प्रसारित सभी हिन्दी कार्यक्रम बहुत ही अच्छे लगते हैं । आठ जुलाई को प्रसारित आप का पत्र मिला कार्यक्रम सुना , बहुत अच्छा लगा । हम सभी लोग आप का कार्यक्रम 15 वर्षों से सुनते आ रहे हैं । हम सभी को आप की पसंद , आप का पत्र मिला , खेल जगत और खबरें बहुत पसंद हैं । ये सभी कार्यक्रम बहुत ही रोचक ढंग से प्रसारित किये जाते हैं , इन की जितनी भी सराहना की जाए , वह कम ही है ।

आप जो चीनी बोलना सीखाते हैं , तो क्या आप के यहां कोई ऐसी पत्रिका है , जिस में हिन्दी शब्दों का संग्रह चीनी भाषा में है ।

ज्ञानसिंह कुशवाह ने अपने पत्र को इन शब्दों के साथ समाप्त कर दिया , जो यहां प्रस्तुत हैः जिस ने सोचा ,यहां पाया उसी ने सब कुछ । जिस ने सोचा ही नहीं , उस ने गंवाया सब कुछ । वो कोशिश पत्थरों में ढूंढता है , मौहब्बत बेहिसों में ढूंढता है । खामी उसे जरूर है कोई , सेब जो दूसरों में ढूंढता है ।

ज्ञानसिंह कुशवाह को धन्यावाद देता है कि आप ने हमें लिख कर यह सब बताया है । हिन्दी शब्दों का संग्रह जो चीनी भाषा में है , अब तक हमारे यहां नहीं है । इस पर हम खेद प्रकट करते हैं । पर हमें विश्वास है कि आप एक मेहनती व्यक्ति है , आप अपना लक्ष्य पाने में कामयाब होंगे ।

                               

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040