• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-03-29 17:21:42    
चीनी अल्पसंख्यक जाती ह्वेई जाती की लड़की हा ह्वई की कहानी

cri

इस लेख में आप पा सकेंगे चीन की अल्पसंख्यक जाति ह्वई की गायिका हा ह्वेई की कहानी।

उत्तर-पश्चिमी चीन के शान शी प्रांत में जन्मी चीन की अल्पसंख्यक जाति ह्वेई की हा ह्वेई को बचपन से ही गीत गाना पसंद था। 15 वर्ष की उम्र में हा ह्वेई चीनी जन मुक्ति सेना के सांस्कृतिक व कलात्मक दल की सदस्य बनी और उनका कला जीवन आरम्भ हुआ। वर्ष 1996 में हा ह्वेई ने सर्वश्रेष्ठ छात्रा के रूप में चीनी जन मुक्ति सेना के कला कॉलेज के संगीत विभाग में दाखिला लिया। यहां से स्नातक होने के बाद हा ह्वेई चीनी जन मुक्ति सेना के राजनीतिक नृत्य गान मंडल की गयिका बनीं। 

गीत--"ह्वेई जाति की लड़की"

"ह्वेई जाति की लड़की"वर्ष 2002 में हा ह्वेई के इसी नाम के प्रथम एलबम का एक गीत है। "ह्वेई जाति की लड़की" नामक एलबम मशहूर चीनी संगीतकारों द्वारा ह्वेई जाति की लड़की हा ह्वेई के लिए विशेष तौर पर रची गई। इसमें 13 श्रेष्ठ गीत शामिल हैं । "ह्वेई जाति की लड़की" चीन के पश्चिमी भाग के लोकगीत "ह्वार" की परम्परागत धुन के आधार पर रचा गया और इसमें आधुनिक संगीत के तत्व भी डाले गये। ह्वेई जाति की लड़की हा ह्वेई अपनी गहरी भावना के साथ यह गीत गाती है। गीत में चीन की अलप्संख्यक जाति ह्वेइ की लड़कियों की सुन्दरता, पवित्रता व प्रकृति का वर्णन किया गया है और उन की सच्चे प्रेम व सुखमय जीवन की चाह अभिव्यक्त हुई है। गीत कहता है

खूबसूरत है ह्वेई जाति की लड़की

अपना प्यार देती है प्रेमी को

जीवन भर

पवित्र है ह्वेई जाति की लड़की

संसार की सब से सुन्दर देवी है वह

ह्वेई जाति की गायिका हा ह्वेई को चीनी जातीय लोकगीत बहुत पसंद हैं। उन के विचार में परम्परागत लोकगीतों में नये आधुनिक तत्वों को शामिल किया जाना जरूरी है । इस से चीनी जातीय लोकगीतों का विकास हो सकेगा। लगातार खोज व अभ्यास से हा ह्वेई ने धीरे-धीरे अपनी विशेष शैली बना ली है। हा ह्वेई की आवाज़ मीठी है और गायन शैली बहुत प्राकृतिक। वे सदा पूरी भावना के साथ गाती हैं । अब सुनिए हा ह्वेई का गाया एक और गीत, नाम है "मातृनदी, तुम मेरी मां हो" । चीन में पीली नदी को चीनी राष्ट्र की मातृ नदी माना जाता है। यह गीत गाते समय हा ह्वेई ने पीली नदी के प्यार का मातृभूमि के प्यार में मेल करा दिया।

गीत--"मातृनदी, तुम मेरी मां हो"

सैन्य संगीत दल की गायिका के रूप में बिताये हर क्षण और अपने मिशन को हा ह्वेई अकसर याद करती हैं । चीनी जन मुक्ति सेना की एक सदस्य बनने के बाद कोई दस वर्षों में हा ह्वेई ने कई बार सैनिक चौकियों, समुद्री द्वीपों या रेतीली भूमि में तैनात चीनी जन मुक्ति सेना के सैनिकों को अभिवादन किया। हा ह्वेई ने कई बार चीन में आयोजित विभिन्न संगीत प्रतियोगिताओं में पुरस्कार भी हासिल किये। इस से वे ह्वेई जाति की गायिका हा ह्वेई चीनी जन मुक्ति सेना के सैनिकों में मशहूर हुई। चीनी सैनिकों को हा ह्वेई पहुत पसंद हैं । आइए सुनिए हा ह्वेई का गाया एक सैन्य गीत , नाम है "चीनी जन मुक्ति सेना के नये सैनिक का गीत"। इस गीत की धुन तेज़ ही नहीं, आनंदमय भी है। गीत में चीनी जन मुक्ति सेना के एक नये सैनिक के दिल की खुशी दिखायी गयी है और चीनी जन मुक्ति सेना के जीवन का वर्णन किया गया है।

गीत--"चीनी जन मुक्ति सेना के नये सैनिक का गीत"