चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ल्यू चिएन छाओ ने 24 तारीख को पेइचिंग में एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जापान की त्याओवी द्वीप पर किसी भी तरह की एकतरफा कार्रवाई चीन की प्रादेशिक भूमि व प्रभुसत्ता का गंभीर अतिक्रमण है। ऐसी अवैध व बेकार कार्रवाई का चीन कड़ा विरोध करता है।
श्री ल्यू ने जापान की ओकीनावा काउंटी के इशीगाकी शहर के सांसद के नगरपालिका में कथित त्याओवी द्वीप दिवस का नियम निर्धारित करने संबंधी प्रस्ताव पेश करने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि चीन इसे बड़ी गंभीरता से लेता है और उसने राजनयिक माध्यम से जापान को अपने इस गंभीर रुख से अवगत भी करा दिया है। उन्हों ने दोहराया कि त्याओवी द्वीप प्राचीन काल से ही चीन की प्रादेशिक भूमि रही है ।
|