चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ल्यू चिएन छाओ ने 24 तारीख को पेइचिंग में एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यूरोपीय संघ का चीन को शस्त्रों बिक्री पर प्रतिबन्ध हटाना दोनों पक्षों के संबंधों के स्वस्थ व स्थिर विकास के लिए लाभदायक होगा। यह प्रतिबंध जितनी जल्दी रद्द हो, चीन और यूरोपीय संघ के संबंधों के विकास को इसका उतना ही लाभ होगा।
श्री ल्यू ने कहा कि चीन ने हाल ही में फ्रांस,जर्मनी आदि यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के नेताओं के चीन से इस प्रतिबन्ध को रद्द करने के रुख में कोई बदलाव न आने की टिप्पणियों पर ध्यान दिया है। चीन इस की सराहना करता है और आशा करता है कि यूरोपीय संघ चीन और यूरोपीय संघ के संबंधों की पूर्ण स्थिति से प्रस्थान कर, राजनीतिक बुद्धि व साहस दिखा कर यथाशीघ्र इस प्रतिबन्ध को रद्द करने का निर्णय लेगा।
|