• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-03-24 18:23:37    
चीनी प्रधानमंत्री वन चा पाओ दक्षिण एशिया के चार देशों की औपचारिक यात्रा करेंगे

cri

चीनी प्रधानमंत्री वन चा पाओ अगले महीने की 5 से 12 तारीख तक पाकिस्तान, बांगलादेश, श्रीलंका और भारत की औपचारिक यात्रा करेंगे और छै तारीख को इस्लामाबाद में आयोजित होने वाले एशिया सहयोग वार्तालाप के चौथे विदेशमंत्री के सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में भाषण भी देंगे।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन शाओ ने 24 तारीख को पेइचिंग में एक संवाददाता सम्मेलन में इस की घोषणा की। उन्होंने कहा कि श्री वन चा पाओ की यह यात्रा चीन के प्रमुख नेताओं की इस वर्ष अपने पड़ोसी देशों के साथ की जाने वाली महत्वपूर्ण गतिविधि का भाग है। इसका लक्ष्य पड़ोसी देशों के साथ अच्छा व्यवहार करने की विदेश नीति के आधार पर दक्षिण एशिया के विभिन्न देशों के साथ आपसी विश्वास बढ़ाना, मैत्री को गहराना, सहयोग को विस्तृत करना और बेहतर भविष्य की रचना करना है। इस यात्रा के दौरान, श्री वन चा पाओ इन चारों देशों के नेताओं के साथ आपसी मैत्रीपूर्ण सहयोग संबंधों को मजबूत करने और समान रुचि वाले सवालों पर गहन विचार-विमर्श करेंगे।

श्री ल्यू च्ये शाओ ने कहा कि चीन को विश्वास है कि श्री वन चा पाओ की यह यात्रा चीन व दक्षिण एशियाई देशों के मैत्रीपूर्ण सहयोग संबंधों को और आगे बढ़ायेगी।