चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ल्यू चिएन छाओ ने 22 तारीख को पेइचिंग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन की यूरोपीय संघ से शस्त्र बिक्री पाबन्दी हटाने की मांग का मकसद राजनीतिक भेदभाव को रद्द करना है , उसका थाएवान जलडमरूमध्य की स्थिति से कोई संबंध नहीं है।
उन्होंने कहा कि चीन का राष्ट्र विभाजन विरोधी कानून चीन के शान्तिपूर्ण पुनरेकीकरण से घनिष्ठता से जुड़ा है, न कि कोई युद्ध कानून है। चीन की आशा है कि संबंधित पक्ष पूर्ण रूप से सही तौर पर राष्ट्र विभाजन विरोधी कानून के वैधानिक उद्देश्य व तात्विक विषय को समझने की कोशिश करेगें और चीनी जनता का अपने देश की प्रभुसत्ता व प्रादेशिक अखंडता की रक्षा करने के लिए सम्मान व समर्थन करेंगे।
|