चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन शाओ ने 22 तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक संवादादता सम्मेलन में कहा कि चीन आशा करता है कि संबंधित विभिन्न पक्ष यथार्थ, लचीला और ईमानदार रवैये से छैः पक्षीय वार्ता की यथाशीघ्र ही बहाली के लिए आवश्यक माहौल व स्थितियां तैयार कर सकेंगे।
श्री ल्यू च्येन शाओ ने कहा कि छैः पक्षीय वार्ता कोरियाई प्रायद्वीप की नाभिकीय समस्या का शांतिपूर्ण समाधान करने का सार्थक व कारगर तरीका है। वार्ता में कुछ उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त हुई हैं। अब जनवादी कोरिया और अमरीका समेत विभिन्न पक्षों ने छैः पक्षीय वार्ता की यथाशीघ्र ही बहाली करने की आशा प्रकट की है। चीन छैः पक्षीय वार्ता की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने और कोरियाई प्रायद्वीप की नाभिकीय समस्या का हल करने के लिए प्रयास करने को तैयार है। चीन आशा करता है कि विभिन्न पक्ष घनिष्ट सहयोग करके छैः पक्षीय वार्ता को यथाशीघ्र ही बहाल करेंगे ।
|