चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन शाओ ने 22 तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमरीकी विदेश मंत्री सुश्री राईस की हालिया चीन यात्रा में सकारात्मक उपलब्धियां प्राप्त हुई हैं, जिस से चीन व अमरीका के बीच द्विपक्षीय संबंधों के स्वस्थ व स्थिर विकास को बढ़ावा मिलेगा ।
सुश्री राईस ने चीनी विदेश मंत्री ली च्याओ शिन के निमंत्रण पर चीन की यात्रा की थी। श्री ल्यू च्येन शाओ ने कहा कि सुश्री राईस की यात्रा एक रचनात्मक यात्रा है। चीन अमरीका के साथ दोनों देशों के नेताओं के बीच सपन्न सहमत्तियों को सक्रिय रुप से मुर्त रूप देने, वार्तालाप ,आपसी विश्वास और सहयोग को मजबूत करने और आपसी रूचि वाले मसलों का उचित निपटारा करने को तैयार है, ताकि चीन व अमरीका के बीच रचनात्मक सहयोग संबंधों को निरंतर आगे विकसित किया जाएगा।
श्री ल्यू च्येन शाओ ने यह भी कहा कि सुश्री राईस ने अपनी यात्रा के दौरान आशा प्रकट की कि चीन थाईवान जलडमरुमध्य क्षेत्र की तनावपूर्ण परिस्थिति में शैथिल्य लाने के लिए कदम उठा सकेगा। चीन द्वारा राष्ट्र विभाजन विरोधी कानून बनाने का मकसद थाईवान जलडमरुमध्य के दोनों तटों के संबंधों का विकास करना, और तनावपूर्ण परिस्थिति में शैथिल्य लाने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रयास भी है।
|