चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन शाओ ने 22 तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि चीनी विदेश मंत्री ली च्याओ शिन इस महीने की 31 तारीख से अगले महीने की चार तारीख तक नेपाल, माल्देव और अफगानिस्तान की यात्रा करेंगे और अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आयोजित होने वाले अफगानिस्तान विकास मंच में भी भाग लेंगे।
|