हरित उपभोग बीसवीं शताब्दी के सत्तर वाले दशक से शुरु हुआ और नब्बे के दशक में उसे अंतरराष्ठ्रीय समुदाय की मान्यता मिली । सन उन्नीस सौ सत्तान्वे में अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता संघ यानी आई ओ सी यो ने उपभोग संबंधी नये विचार प्रस्तुत किये , जिन में अनेक विष्य शामिल हैं।इन में सब से पहला है , उपभोक्ताओं को स्वास्थ्य वर्द्धक माल और सेवा चुननी चाहिए। इस के साथ साथ उन्हें उपभोग के तदनुरुप कर्त्तव्य भी निभाना चाहिए। उपभोग की गतिविधि को कूड़ा कचरा या प्रदूषण नहीं पैदा करना चाहिए, और पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान देना चाहिए। इस के अलावा, उपभोक्ता संघ के विचार में , उपभोक्ताओं को आराम व सुखमय जीवन की खोज करने के साथ साथ ऊर्जा संसाधन की किफायत को विशेष रुप से ध्यान में रखना चाहिए।
दोस्तो, भौतिक जीवन की समृद्धि के साथ साथ अनेक चीनी लोगों ने जीवन की गुणवत्ता की खोज़ शुरु कर दी है, पहले, उपभोक्ताओं की सुरक्षा व स्वास्थ्य के लिए हानिकर उत्पादनों या कार्यवाइयों पर चीनी उपभोक्ताओं का ध्यान नहीं था। मिसाल के लिए, कशेवर्थक सामग्री में फिगमन्ट एवं अन्य रासायनिक सामग्री मिलाई जाती रही और पशुओं के चारे में होरमोन तथा सब्जियों में कीटनाशक दवाएं भी । लेकिन, इधर के कुछ वर्षों में ये सवाल निरंतर चीनी उपभोक्ताओं की शिकायत का केंद्र बनते गए । जिस ने यही साबित किया कि सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के अधिकार के प्रति उपभोक्ताओं का ध्यान दिन ब दिन बढ रहा है।
इस साल, चीन के संबंधित विभागों ने हरित उपभोग को मुख्य विष्य बनाकर उपभोक्ताओं तक स्वस्थ उपभोग के विचारों एवं तरीकों को पेश करने का प्रयास किया है।चीनी उपभोक्ता संघ के उप महा सचिव श्री तुंग चिंग शंग ने बताया, हरित उपभोग मुख्य रुप से उपभोक्ताओं की सुरक्षा व स्वास्थ के अधिकार पर जोर देता है। हमें इस का प्रचार प्रसार करना चाहिए।
हरित उपभोग को केंद्र में रखकर इस साल चीन ने एक सिलसिलेवार प्रचार-प्रसार गतिविधिय का आयोजन किया है। साल की शुरुआत में चीनी उपभोक्ता संघ ने आह्वान किया कि लोग स्वस्थ्य रहने के लिए एक कप दूध पिएं।मार्च माह में संघ ने हरित उपभोग की जानकारी की दस लाख प्रतियों विभिन्न कस्बों में बांटीं और इस बारे में परामर्श सेवा भी की। इस के बाद और एक रोचक गतिविधि का आयोजन किया गया, जिस का नाम था खोए रुमाल को वापस लाओ। ध्यान रहे, चीनी लोग पहले रुमाल का इस्तेमाल करते थे। पर अब टिश्यू ने पेपर रुमाल की जगह ले ली है। कागज़ की लुग्दी से बनाया गया यह कागज़ न केवल अनेक काष्ठ संसाधन का अपव्यय करता है, बल्कि इस की प्रोसेसिंग में प्रयुक्त फोसफोरस आदि सामग्री भी मानव स्वास्थ्य को क्षति पहुंचा सकती है।
चीनी उपभोक्ता संघ की हरित उपभोग वर्ष की गतिविधि की उपभोक्ताओं में अनुकूल प्रतिक्रिया हुई है। अब अनेक दुकानों में रद्दी हो गया बैटरी को वापस लौटाने के बक्स रखे गये हैं। एक दुकानदार ने मुझे बताया, हर दिन हमें ठेर सी रद्दी गए बैटरी मिलती हैं । बैटरी में खेदमियम और हाईट्रार्गिरम आदि मनुष्यों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने वाली सामग्री होती हैं। तथ्यों से साबित हुआ है कि एक बटन जितनी बड़ी बैटरी एक लाख लीटर के पानी को प्रदूषित कर सकती है। यदि हम मनमाने तरीके से बैटरी फेंकते रहे, तो पर्यावर्ण को कितना भारी नुकसान पहुंचेगा और मनुष्य के स्वास्थ्य को कितनी क्षति होगी जरा सोचिए।
उपभोक्ता ली क्वो छ्वन ने हरित उपभोग गतिविधि का समर्थन करते हुए कहा , अब फ्रिज व एयर कन्दिशनर को भी हरित उत्पादे के रुप में पेश किया जा रहा है । चीजें खरीदते समय मैं हरित उत्पाद ही चुनने की कोशिश करता हूं। शौपिंग करते समय, प्लास्टिक के पैग की जगह मैं आम तौर पर कपड़े के थैले का इस्तेमाल करता हूं।
चीनी उपभोक्ताओं ने अपने दैनिक जीवन में हरित उपभोग पर गहरा ध्यान देना शुरु कर दिया है। हरित उपभोग वाकई उन के लिए एक व्यापक विचार एवं फैशन बन गया है।
|