• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-03-18 09:22:01    
दक्षिण चीन के रमणीक पर्यटन स्थल ऊ लिंग य्वान का दिलचस्प दौरा

cri

प्रिय दोस्तो  , आज के चीन का भ्रमण कार्यक्रम में मैं आप को दक्षिण चीन के हू नान प्रांत के पश्चिमी भाग में खड़े मनोहर पर्यटन स्थल ऊ लिंग य्वान के दौरे पर ले जाउंगी , वहां आप ऊ लिंग य्वान पर्यटन स्थल के अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य का जी भरकर लुत्फ कर पायेंगे ।

श्रोता दोस्तो , शायद आप ऊ लिंग य्वान पर्यटन स्थल के बारे में ज्यादा नहीं जानते होंगे , तो कोई बात नहीं , अब हम आप के साथ वहां देखने चलें । ऊ लिंग य्वान मध्य चीन के हू नान प्रांत के चांग चा च्ये शहर में स्थित है , सो चीनी लोग उसे चांग चा च्ये कहलाते हैं । वह अपनी अनौखा सुंदरता की वजह से युनेस्को ने प्रसिद्ध विश्व प्राकृतिक विरासत की सूचि में शामिल कर लिया है । इस रमणीक पर्यटन स्थल में अंगीनत अनौखा पत्थर जंगल , स्वच्छ झरने और रहमय गुफाएं देखने को मिलती हैं ।

थु जाति का मधुर गाना सुनने के चलते हम ने ऊ लिंग य्वान यानी चांग चा च्ये का दौरा शुरू कर दिया । यह रमणीक पर्यटन स्थल चांग चा च्ये शहर से कोई 32 किलोमीटर से दूर है , वहां जाने की यातायात अत्यंत सुविधाजनक है । पूरे पर्यटन स्थल चांग चा च्ये वन्य उद्यान , थ्येन च पर्वत पर्यटन स्थल और स्वो शी घाटी प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्र इन तीनों भागों से गठित है और उस का कुल क्षेत्रफल 246 वर्गकिलोमीटर विशाल है ।

सब से पहले हम ने चांग चा च्ये राष्ट्रीय वन्य उद्यान का दौरा किया , इस वन्य उद्यान में देवदार पेड़ों के घने जंगल , विविध आकृतियों में अनोखी चट्टानें देखने को उपलब्ध है , पहाड़ों और वन्यों के बीच चश्मे और नदियां कलकल करते हुए बहती है , जो लोगों को शांति और सौंदर्य बौध दिला देती है । यह वन्य पार्क देश के विश्वविख्यात हुंग शान पर्वत तथा अमे पर्वत के बराबर सुप्रसिद्ध है तथा चार ए श्रेणी का पर्यटन स्थल तय किया गया है । जल वायु और समुद्र सतह से ऊंची ऊंचाई पर स्थित होने के कारण यहां के वन्य स्पष्टतः नीचे से ऊपर तक कई किस्मों के होते है । यह हुनान प्रांत में सब से अच्छे संरक्षित प्राकृतिक वन्य क्षेत्र है , जिस में नाना नस्लों के जंगली जानवर पाये जाते हैं ।

अजीबोगरीब चट्टानें जंगल चांग चा च्ये जंगल पार्क का प्रतिकात्मक दृश्य ही माना जाता है । पहाड़ पर खड़े होकर यदि आप नीचे नजर दौड़ाये , तो आप पहाड़ों की घाटियों से उगी हजारों सीधी चट्टानों की चोटियां देख पाते हैं , ये बेशुमार गगनचुम्बी चट्टान चोटियां इस सुंदर आदिम जंगल पार्क के वफादार रक्षक जान पड़ती हैं ।

इस आदिम जंगल पार्क के बगल में स्थित है थ्येन च पर्वत पर्यटन स्थल , उस की ऊंचाई समुद्र सतह से 1200 मीटर है । यह पर्वत पर्यटन स्थल चांग चा च्ये आदिम जंगल की ही तरह विभिन्न प्रकार के अनौखे पत्थऱों से बहुत प्रसिद्ध है । थ्येन च पर्वत पर खड़े होकर आप को इतना अद्भुत दृश्य देखने को मिलता है कि कुछ पत्थर चोटी खंभा जैसी है , कुछ बहुमंजिले पगोडा जैसी है और अन्य कुछ मानव जाति और जानवरों की आकृतियां मालूम पड़ती हैं । पर इस पर्वतीय पर्यटन स्थल की विशेषता यह है कि पहाड़ों के बीच बहुत सी गहरी झीले उपलब्ध हैं । उल्लेखनीय बात यह है कि इन सभी झीलों का पानी एकदम स्वच्छ है और नाना प्रकार वाली जलीय पक्षियां झीलों के तटों पर चहचहाते नजर आते हैं । झीलों के स्वच्छ पानी में अनौखे पत्थर वनों की परछाइयां साफ दिखाई देती हैं । इतने स्वच्छ पानी व अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य देखकर भावावेश में आ कर पानी के उद्गम स्थान खोजने का विचार अचानक मेरे मन में आया । पर खूबसुरत गाइड सुश्री लिन फंग ने मुस्कराते हुए मुझ से कहा कि यहां का पानी कोई बड़ा उद्गम स्थान नहीं है , वह सब का सब हरेक पेड़ की जड़ , हरेक घास की जड़ और हरेक पत्थर के नीचे से निकलकर बह जाता है , इसलिये यहां का पानी साधारण पानी नहीं है , सब झरने का पानी है । यह सुनकर मैं ने अपनी मुट्ठी में थोड़ा बहुत पानी समेटकर चखा , तो इस ठंडक मीठे पानी से मेरी थकावट एकदम दूर हो गयी ।