चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन छाओ ने 17 तारीख को पेइचिंग में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन को आशा है कि चीन और जापान द्विपक्षीय संबंधों की स्थिति के परिप्रेक्ष्य में जापान द्वारा चीन को येन में दिये जाने वाले कर्ज के सवाल का सुचारु रूप से समाधान कर लेंगे।
रिपोर्टों के अनुसार जापानी विदेशमंत्री ने इस दिन संकेत दिया कि जापान वर्ष 2008 में चीन को जापानी मुद्रा में कर्ज देना बंद कर देगा।
श्री ल्यू ने कहा कि जापान द्वारा चीन को देय यह कर्ज विशेष ऐतिहासिक और राजनीतिक स्थिति में स्थापित पूंजी प्रबंध है, जिस से दोनों पक्षों को लाभ होता है। वर्तमान में चीन और जापान के बीच इस सिलसिले में परामर्श जारी है। उन्होंने माना कि इस सवाल से द्विपक्षीय आर्थिक व व्यापारिक सहयोग को क्षति नहीं पहुंचेगी और द्विपक्षीय संबंधों को भी नुकसान नहीं होगा।
|