चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन-छाओ ने 17 तारीख को पेइचिंग में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन को आशा है कि विश्व बैंक के नये अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय विकास की और बड़ी कोशिश करेंगे और अंतरराष्ट्रीय सहायता में विश्व बैंक और बड़ा योगदान करेगा।
श्री ल्यू ने कहा कि विश्व की सब से महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय विकास सहायता संस्था के रूप में विश्व बैंक ने बहुपक्षीय अंतरराष्ट्रीय विकास की सहायता के संदर्भ में बहुत बड़ा योगदान किया है और विश्व के विकास में उस का सकारात्मक योगदान है। चीन को आशा है कि विश्व बैंक के नये अध्यक्ष विकासशील देशों की राय सुनेंगे और विश्व के अर्थतंत्र के अनवरत, संतुलित और स्वस्थ विकास को गति देंगे।
श्री ल्यू ने यह भी कहा कि चीन विश्व बैंक के अध्यक्ष के उम्मीदवारी पर संबंधित पक्षों के साथ परामर्श जारी रखने को तैयार है,चाहे कोई व्यक्ति विश्व बैंक के अध्यक्ष का पद संभाले, चीन उस के साथ सहयोग करेगा।
|