• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-03-17 16:26:15    
चीन के तिब्बत स्वायत प्रदेश के बढ़ते कदम

cri

मित्रो , हाल ही में हमारे संवाददाता को पेइचिग में तिब्बती युवा श्री रोपूछिरन के साथ फोन पर बातचीत करने का मौका मिला ।श्री रोपूछिरन अब तिब्बती स्वायत प्रदेश की जन सरकार में काम करते हैं ।बातचीत में श्री रोपूछिरनने विशेष रूप से छिनहाई तिब्बत रेल मार्ग के निर्माण की चर्चा की । क्या आप जानना चाहते हैं कि चीन के तिब्बत स्वायत प्रदेश में रेल मार्ग का निर्माण कैसे चल रहा है । तो तिब्बती युवा श्री रोपूछिरन से मिलेवे आप को कुछ बतायेंगे । श्री रोपूछिरन का कहना है कि छिनहाई तिब्बत रेल मार्ग पर पटती बिछाने का कार्यइस साल के अन्त तक पूरा कर लिया जायेगा । वर्ष दो हजार छै की पहली जुलाई को रेल मार्ग को प्रयोगी चौर पर यातायात में लाया जायेगा ।

इस रेल मार्ग का निर्माण पूरा होजाने से वह तिब्बत स्वायत प्रदेश पूरे देश के प्रांतों स्वायत प्रदेशों व केन्द्र शासित शहरों के साथ आर्थिक , सांस्कृतिक आवाजाही बढ़ाने और तिब्बती जनता के जीवन स्तर को उन्नत करने व सामाजिक व आर्थिक विकास को प्रेरणा देने में सकारात्मक भूमिका अदा करेगा । यहां बता दें कि छिंगहाए-तिब्बत रेलमार्ग के विश्व का मशहूर पठारीय पर्यटन मार्ग बनने की आशा है।

यहां बचा दें कि छिंगहाए-तिब्बत रेलमार्ग विश्व का समुद्र की सतह से सबसे अधिक ऊंचाई पर निर्मित सबसे लम्बा पठारीय रेलमार्ग है। उत्तर में चीन के सीनिंग शहर से दक्षिण में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के ल्हासा शहर तक बिछाये जाने वाले इस रेलमार्ग की कुल लंबाई ग्यारह सौ बयालिस किलोमीटर होगी। वर्तमान में इस के अधिकांश भाग का निर्माण पूरा हो चुका है और दो हजार सात से इसे प्रयोग में लाये जाने की योजना है।

यहां बता दें कि तिब्बती गायिका हानहो ने हाल ही में पेइचिग में आयोजित एक मिलन समारोह में विश्व की छत पर स्थित रास्ता नामक गीत गाया । उस का आंखों देखा हाल देश विदेश में प्रसारित किया गया । फलस्वरूप सारी दुनिया के एक अरब दर्शकों ने तिब्बती गायिका हानहो के गीत का आनंद उठाया ।यह गीत बहुत मधुर व सुन्दर है ।बड़ी खुशी की बात है कि हाल ही में हमारे संवाददाता सुश्री ल्यू हवी से तिब्बती युवा रोपूछिरन ने आप के लिये तिब्बती गायिका हानहो के गाये गीत का प्रस्तुत करने का अनुरोध किया । गीत का नाम है विश्व की छत पर रास्ता । गीत में विश्व की छत पर निर्माणाधिन रेल मार्ग का गुणगान किया गया है ।अगर आप जानना चाहते हैं कि तिब्बती गायिका हानहो का गाया गीत कितना सुन्दर है तो आप का हमारे कार्यक्रम ( आज का तिब्बत )के सुने पर स्वागत करते हैं । इन दिनों हमारे नियमित कार्यक्रम ( आज का तिब्बत ) में यह मधुर गीत प्रस्तुत किययी जा रहा है ।

बातचीत में आगे चल कर श्री रोपूछिरन का कहना है कि चीन के तिब्बत स्वायत प्रदेश के संबंधित विभागों के अधिकारियों के अनुसार, हाल में पोताला महल, लोपुलिनखा और साका मठ तीन प्रमुख सांस्कृतिक धरोहरों की मरम्मत परियोजना सुभीता रुप से चल रही है।

यहां बता दें कि चीन सरकार ने वर्ष दो हजार दो से इन तीन स्थलों का जीर्णोद्धार करना शुरु किया था। चीन ने पांच वर्षों के अंदर तीस करोड़ से ज्यादा व्यान लगाकर मरम्मत कार्यों को पूरा करने की योजना बनायी। इन तीनों सांस्कृतिक धरोहरों की मरम्मत योजना के नेतृत्व दल के कार्यालय के उप प्रधान श्री लांजे के अनुसार, पूरी परियोजना में कुल एक सौ बयालिस मिद्दे शामिल हैं, अभी तक उनचास मुद्दों का काम पूरा किया जा चुका है।

इनदिनों देश विदेश के बहुत से पर्यटक विश्व की छत पर स्थित तिब्बत की यात्रा कर रहे हैं ।तिब्बत स्वायत प्रदेशकी राजधानी लहासा में स्थित पोताला महल का इतिहास तेरह सौ वर्ष पुराना है ।कहा जाता है कि आज से तेरह सौ वर्ष पहले तिब्बती राजा सुनचानकांपू की शादी चीन के थानराजवंश की राजकुमारी वन छन से हुई , तब राजा सुनचानकांपू ने राजकुमारी वन छन के लिये पोताला महल का निर्माण करने का आदेश किया।पोताला महल विश्व की छत पर स्थित सब से सुन्दर महल माना जाता है । वर्ष उन्नीस सौ इक्यावन में तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति हुई। चीन लोक गणराज्य की केन्द्र सरकार ने पोताला महल की रक्षा करने का आदेश किया और इस सुन्दर महल की रक्षा के लिये जो कोशिश की वह प्रशंसनिय रही । मिसाल के लिये केन्द्र सरकार ने पोताला महल की रक्षा के लिये धेरसारा धन का खर्च किया । वर्ष उन्नीस सौ चौरानवे में युनेस्को ने चीन सरकार की कोशिशों की प्रशंसा की ।

मित्रो , हम आप की सेवा में पोताला महल, लोपुलिनखा और साका मठ तीन प्रमुख सांस्कृतिक धरोहरों की मरम्मत परियोजना का परिचय कराने के लिये विशेष कार्यक्रम तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं । मित्रो यहां बता दें कि हम आप की सेवा में विश्व की छत पर स्थित सुन्दर पार्क लोपुलिनखा और साका मठ प्रमुख सांस्कृतिक धरोहरों की मरम्मत परियोजना के बारे में सुन्दर फोटो भी दिखाने की कोशिश कर रहे हैं । आशा है कि आप अकसर हमारे वेबसाइट की यात्रा करते रहेंगे ।