तनहुं नेपाल के कृष्ण कुमार श्रेष्ठ ने हमें पत्र लिख कर कहा कि मुझे सी .आर .आई हिन्दी सेवा के सभी कार्यक्रम बहुत अच्छा और ज्ञान का भंडार लगता है । फिर भी इन सभी कार्यक्रमों में से मुझे आज का तिब्बत , आप का पत्र मिला , चीनी बोलना सीखे और आप की पसंद कार्यक्रम मनपसंद कार्यक्रम लगता है । कार्यक्रम संचालकों और संचालिकाओं को मेरा धन्यावाद ।
आप लोगों ने जो पत्र भेजा है , वह मुझे मिल गया , पत्र के साथ भेजी हुई सभी सामग्री भी मिली । मुझे बहुत खुशी है । पत्र भेजने के लिए आप लोगों को ढेर सारे धन्यावाद । मैं आशा करता हूं कि आप लोग मुझे पत्र भेजते रहेंगे । श्रोता वाटिका पत्रिका प्रकाशित होते ही मुझे भेजने का कृपया करें , साथ ही इस के अलावा और कुछ पत्रिकाएं होंगी , तो मुझे भेजे ।
आररिया बिहार के कृष्ण मोहन यादव ने हमें लिखे पत्र में कहा कि चाइना रेडियो इंटरनेशनल वास्तव में एक अद्वितीय रेडियो स्टेशन है । इस के सभी कार्यक्रम मनोरंजक और ज्ञानवर्धक है । खास कर शिक्षा और स्वास्थ्य , जीवन और समाज , सांस्कृतिक जीवन , चीन भारत मैत्रीपुल के निर्माता , चीनी बोलना सीखे सर्वाधिक रोचक और ज्ञानवर्धक है । आप का पत्र मिला और आप की पसंद तो और भी मनोरंजक है । इन कार्यक्रमों को मैं लागातार सुनता हूं । इन कार्यक्रमों से ढेर सारी जनकारियां मिलती हैं । श्रोताओं के साथ हमेशा अपनत्व की भावना बनाए रखना तो इस रेडियो स्टेशन की सब से बड़ी विशेषता है । यहां के उद्घोषक भाइयों और बहनों के विचार और उन की भावनाओं से स्पष्ट होता है कि श्रोता परिवार इन के अभिन्न अंग है । इन्हीं विशेषताओं के कारण ही तो मैं सी .आर .आई का दीवाना बन गया हूं । सचमुच सी . आर .आई मेरा सब से प्यारा रेडियो स्टेशन है । तभी तो मेरे क्लब के सभी सदस्य बड़े चाव से इस के सभी कार्यक्रमों को निरंतर सुनते हैं । यहां की उद्घोषक भाइयों और बहनों की आवाज तो मन को मोह लेती है । इतने अच्छे ढंग से कार्यक्रम को प्रस्तुत करने के लिए सी .आर.आई के सभी उद्घोषक भाइयों और बहनों को बहुत बहुत धन्यावाद ।
वैशाली बिहार के कुमार जन वर्द्धन का भी पत्र मिला , वे हमारे हिन्दी विभाग के पुराने श्रोता है और पहले उन के बहुत से पत्र मिले भी थे । अब जो उन का पत्र मिला है , वह छोटा तो अवश्य है , पर हम यहां उसे प्रसारित करना भी पसंद करते हैं । कुमार जय वर्द्धन ने पत्र में कहा कि दिनांक 13 सितम्बर को आप से मिले कार्यक्रम के तहत भारत में बी .जी .पी के उपाध्यक्ष मोदी जी से ली गई भेंटवार्ता सुना , जो मुझे काफी पसंद आया । इतनी अच्छी भेंटवार्ता के लिए बहुत बहुत धन्यावाद । आप का चौखा प्रसारण जो भारतीय समय के अनुसार सुबह साढे आठ से साढे नौ तक प्रसारित किया जाता है । उस के प्रसारण की गुणवत्ता ठीक नहीं है , कृपया रिसेप्शन में सुधार लाए ।
कुमार जय वर्धन को धन्यावाद देते हैं कि आप ने सी .आर .आई के सुबह के हिन्दी प्रसारण की रिसेप्शन स्थिति साफ साफ बतायी है । हम जरूर इस पर ध्यान देंगे । आप के नए पत्रों के इंतजार में हैं ।
बांका बिहार के मोहम्मद शमशाद अहमद ने हमें पत्र लिख कर कहा कि मैं राज रेडियो क्लब का पुराना सदस्य हूं , लेकिन सी .आर .आई में यह मेरा पहला पत्र है । उम्मीद है कि मेरे इस पत्र को आप अपने सी .आर .आई विभाग में इसे जोड़ कर रखेंगे । सब से पहली बात यह है कि ओलंपिक में दूसरे स्थान पर आने का सभी सदस्यों की ओर से बधाई है और दुआ करता हूं खुदा से कि आप पहले नम्बर पर आये । सी .आर.आई के सारे प्रोग्राम तारीफ के काबिल हैं । इस की कोई भी कार्यक्रम सुनने के बाद सुनते रहने की इच्छा होती है । राज रेडियो क्लब के हम सभी सदस्य सी .आर .आई के प्रोग्राम बैठ कर लगातार ध्यान से सुनते रहते हैं और आपस में विचार विमर्श करते हैं । इस क्लब में लगातार सदस्यों की संख्या बढ़ रही है । और ऐसा लगता है कि ये लगातार बढ़ती रहेगी । सी .आर .आई विभाग की आशिर्वाद की आवश्यकता है , जो हमें मिल रही है , और हमें उम्मीद है कि वह हमेशा मिलती रहेगी ।
शमशाद अहमद जी , आप की दुआ से हमारे सी .आर .आई के हिन्दी प्रसारण हमेशा अग्रसर रहेगा और हमारा आशिर्वाद भी हमेशा आप लोगों के साथ रहेगा कि आप और क्लब के सभी सदस्य प्रगति की राह पर चलते रहेंगे और आप लोगों का भविष्य उज्जवल होगा । आप के नए पत्रों के इंतजार में है ।
बांका बिहार के मोहम्मद बारिक अहमद ने सी .आर .आई के हिन्दी विभाग के नाम लिए पत्र में कहा कि आप के द्वारा भेजी गई आज का तिब्बत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार प्राप्त हुआ , हमें पुरस्कार पा कर बहुत खुशी हुई है , हम सब जानते हैम कि यह हमारी मेहनत और आप का प्यार से संभव हो सका है । हमारा क्लब हर वर्ष आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लेता रहा है । परन्तु यह हमारा प्रथम पुरस्कार है , जोसे रजिस्ट्री के द्वारा भेजा टी शर्ट आप के प्यार की निशानी है ।
हमारा रेडियो क्लब नियमित रूप से आप का प्रसारण सुन रहा है , कुछ दिनों से आप के प्रसारण की आवाज कुछ साफ नहीं सुनाई दे रही है । कृपया इस का सुधार करें ।
इस वर्ष में आयोजित एथेंस ओलंपिक में चीन का दूसरा स्थान रहा , यह जान कर हमें बहुत खुशी हुई है । हमारा पड़ोसी देश चीन इली तरह प्रगतिशील बना रहा है और भारत के साथ उस के संबंध अच्छे बने हैं , इस की कामना के साथ पत्रको विराम देते हैं ।
मैसोर कर्नाटक के गौसमोदिन ने हमें लिख कर कहा कि मैं आप के हिन्दी सेवा के अंतरगत प्रसारित होने वाले प्रत्येक कार्यक्रम अधिक दिलचस्पी के साथ जागरूक हो कर प्रतिदिन नियमित रूप से सुनता हूं । आप के हिन्दी कार्यक्रम मुझे अधिक पसंद आते हैं । वे ज्ञानवर्द्धक , उपयोगी , लाभदायक , विषयकश , उत्तम और रोमांचकारी लगते हैं । विशेष कर आप के समाचार , सामायित वार्ता , चीनी बोलना सीखे , चीन का भ्रमण , खेल जगत , जीवन और समाज , सांस्कृतिक जीवन , आप की पसंद तथा चीनी कहानी और आप का पत्र मिला कार्यक्रम पसंद आते हैं ।
आप के कार्यक्रम चीन की राजनीतिक व आर्थिक स्थिति , सामाजिक नीति , संस्कृति , विज्ञान , कृषि और समाजवाद के बारे में विस्तृत ज्ञान प्रस्तुत करते हैं , मुझे आप के चीन की राजनीति , अर्थनीति , समाज नीति , कृषि नीति , विज्ञान , इतिहास तथा समाजवाद के बारे में अधिक ज्ञान प्राप्त करने की बड़ी इच्छा है । कृपया मुझे हिन्दी कार्यक्रम की सूची और हिन्दी पत्रिका आदि भेजे ।
सिवान बिहार के हनान अहमद ने सी .आर .आई को भेजे अपने पत्र में कहा कि श्रोता वाटिका का पांचवां अंक प्राप्त हुआ , तथा पुरस्कार के रूप में एक टी शर्ट भी प्राप्त हो गया । देख कर हमारे क्लब के सारे श्रोता हर्ष से प्रफुल्लित हो उठे । श्रोता वाटिका में छपे लेख सी .आर.आई हिन्दी वेबसाइट का सारांश , 16 वीं मिस माडल प्रतियोगिता चीन में आयोजित जैसे अन्मोल जानकारी दी गई है । श्रोताओं द्वारा भेजे गए कविता एवं लेख भी अच्छे लगे । आप की नई दिल्ली की रिपोर्ट बहुत बढ़िया लगती है । यही नहीं , आप के सभी कार्यक्रम अच्छे लगतै हैं , क्योंकि इस में ज्ञान और मनोरंजन का असीम भंडार होता है । श्रोताओं के पत्रों के उत्तर , गीत संगीत , मुलाकातें और भ्रमण बहुत अच्छे कार्यक्रम हैं ।
बिलासपुर छत्तीसगढ़ के परास राम श्रीवास ने सी .आर .आई के विभिन्न हिन्दी कार्यक्रमों पर टिप्पणी करते हुए यह लिखा है कि आप के चाइना रेडियो इंटरनेशनल के हिन्दी सेवा के माध्यम से मैं चीन देश की स्थापना की 55 वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर आप सभी को सादर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूं । आशा है कि चीन देश अपने 55 वर्षगांठ के पश्चात और अधिक उत्तरोतर प्रगति के पथ पर बढ़ता रहेगा । तथा भारत व चीन के बीच मैत्रीपूर्ण , मेलमिलाप , शांति , आपसी प्रेम तथा भाइचारे भरे संबंधों में बढ़ोतरी होती रहे ।
आप के सी .आर .आई हिन्दी प्रसारण सुनने वालों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है , यह बढ़ोत्तरी आप के कार्यक्रमों के उत्कृष्टता व सर्वोतम को प्रकट करता है । अन्य प्रसारण सेवा में इतनी विशेषता दिखाई नहीं पड़ता है ।आप के सभी उद्घोषक भाइयों और बहनों का प्रेम और आप लोगों का तालमेल लाजवाब है और प्रस्तुतीकरण सभी श्रोताओं को पसंद आ रहा है । चाहे वह श्याओलिन हो , श्याओथांग जी है , चाहे चन्द्रिमा हो एवं रिजवान जी हो , चाहे श्याओयांग एवं वे तुंग हो , चाहे श्याओयांग और चिन फङ हो , ये सभी सहकर्मियों के आपसी प्रेम तथा सुन्दर तालमेल के साथ कार्यक्रम प्रस्तुतीकरण सभी पसंद कर रहे हैं ।
पसंदीदा कार्यक्रमों में चीन का भ्रमण से चीन के प्रमुख प्राकृतिक एवं दर्शनीय स्थलों के मनोरम व मनोहर स्थानों का सैर कराया जाता है , वह अत्यन्त ही शिक्षा प्रद व ज्ञानवर्द्धक जानकारी लाता है । आप से मिले कार्यक्रम में चीन और भारत के बीच मैत्रीपूर्ण व्यवहार , व्यापार , सहयोग व यात्रा करने वाले भारतीय तथा चीनी लोगों से जो भेंटवार्ता की जाती है , अत्यन्त सराहनीय है । इस के माध्यम से चीनी जीवन शैली एवं चीनी स्थानों के सुन्दरता पर रोचक ज्ञान मिलता है । आप के सवाल जवाब कार्यक्रम आज का तिब्बत के बाद सब से पसंदीदा तथा लोकप्रिय कार्यक्रमों में से एक है । जिस के द्वारा चीन देश के बारे में जो जिज्ञासा हो , उसे इस में पूछ सकते हैं । श्याओलिन और श्याओथांग जी श्रोताओं के पूछे गए सवालों का सहजता , सरलता तथा शालीनता के साथ जवाब देते हैं , साथ ही वे विषय के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हैं । आप के सांस्कृतिक जीवन कार्यक्रम के अंतर्गत आप लोग चीन की संस्कृति , कलाकृति , धरोहरों एतिहासिक राजमहलों , पुराने बौध स्तूपों , दर्शनीय स्थलों और गुफाओं आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी जाती है । प्रस्तुतकर्ता श्याओथांग की सहजता और मनमोहक प्रस्तुती लाजवाब और बेमिसाल है ।
|