चीनी विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन-छाओ ने 15 तारीख को पेइचिंग में दोहराया कि दलाई लामा के प्रति चीन सरकार की नीति चिरस्थाई और स्पष्ट है।
श्री ल्यू ने इस दिन संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि यदि दलाई लामा चीन के केन्द्र सरकार के साथ संबंधों में सचमुच सुधार लाना चाहते हैं, तो उन्हें चाहिए कि वे कथित तिब्बती स्वतंत्ता का विचार शत प्रतिशत छोड़ दें, मातृभूमि के विभाजन की कोशिशें बंद करें, थाइवान को चीन के एक अभिन्न अंग की मान्यता दें और चीन लोक गणराज्य की सरकार को चीन की प्रतिनिधि और एकमात्र कानूनी सरकार की मान्यता दें। केन्द्र सरकार दलाई लामा की बातों और हरकतों पर ध्यान रखती है।
श्री ल्यू ने दोहराया कि तिब्बत चीनी प्रादेशिक भूमि का अभिन्न अंग है, यह ऐतिहासिक तथ्य है और इस पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की सहमति भी है।
|