चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता खुंग छुएन ने 10 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन आशा करता है कि अमरीका थाएवानी स्वतंत्रता और विभाजन को प्रेरित करने व चीन-अमरीका संबंधो को क्षति पहुंचाने की कोई कार्रवाई नहीं करेगा और सार्थक कदमों से थाएवान जलडमरूमध्य की शान्ति व स्थिरता व चीन-अमरीका संबंधों के स्वस्थ विकास की रक्षा करेगा।
रिपोर्टों के अनुसार, अमरीका के संबंधित अधिकारियों ने हाल ही में चीन द्वारा निर्धारित राष्ट्र विभाजन विरोधी कानून पर अपना रुख व्यक्त किया। श्री खुंग छुएन ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अमरीका को चीन की संबंधित वैधानिक कार्रवाई पर गैर जिम्मेदाराना बातें नहीं कहनी चाहिए।
|