• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-03-10 15:50:38    
तिब्बती विषय के फिल्म लोकप्रिय हैं

cri

दोस्तो, नौ फरवरी हमारे तिब्बती बंधुओं का वसंत दिवस है। रोचक बात यह है कि इस वर्ष इसी दिन हान जाति का वसंत दिवस भी पड़ रहा है। अनेक वर्षों में कभी-कभी ही ऐसा होता है जब तिब्बती और हान दोनों जातियों का वसंत दिवस एक दिन हो। इन दिनों, तिब्बती और हान दोनों जातियों के लोग एक साथ मिल कर वसंत दिवस की खुशियां मना रहे हैं।

चीन भर में हर तरफ वसंत दिवस की खुशियां ही खुशियां हैं। यहां बता दें कि हाल ही में पेइचिंग में आयोजित एक समारोह में युवा फिल्म निर्देशक श्री रूछुआन को चीन के सर्वश्रेष्ठ युवा फिल्म निर्देशक के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। हम उन्हें इसकी हार्दिक बधाई देते हैं।

 इस वर्ष श्री रूछुआन की उम्र चौंत्तीस साल है पर उन्हें फिल्म बनाते हुए अनेक वर्ष हो चुके हैं और उन की अनेक फिल्में लोकप्रिय भी हुई हैं। उन्हों ने कुछ समय पहले तिब्बत पर एक फीचर फिल्म बनाई और इसके लिए उन्हें चीन के सर्वश्रेष्ठ युवा फिल्म निर्देशक का पुरस्कार प्राप्त हुआ। चौंत्तीस वर्षीय श्री रूछुआन हान जाति के हैं पर उन्हें विश्व की छत पर स्थित तिब्बत से बहुत लगाव है। यहां बता दें कि उन की फीचर फिल्म का नाम है खखशीली।

मित्रो ,इस फील्म का नाम खखशीली है. वाक्ई खखशीली एक क्षेत्र का नाम है जो विश्व की छत पर स्थित तिब्बत के पश्चिम में है । वह तिब्बती कुरंगों का जन्मस्थान माना जाता है ।जैसा कि आप जानते हैं, तिब्बती कुरंग दुर्लभ जीव है। उस की ऊन बहुत बढ़िया होती है। वास्तव में तिब्बती कुरंग की ऊन से बनाये सुन्दर शाल बहुत महंगे होते हैं । कुछ लोगों ने तिब्बती कुरंग की ऊन के लिए उन्हें मारने की कोशिश की ।

दुर्लभ जीव तिब्बती कुरंग की रक्षा के लिए बहुत से लोगों ने साहस के साथ दुष्ट शिकारियों का मुकाबला किया। खखशीली नामक फिल्म ऐसी ही कहानी पर आधारित है। इस फिल्म की शूटिगं तिब्बत में की गयी ।फिल्म में इस सुन्दर कहानी का वर्णन किया गया है। यह वाकई देखने लायक है । यहां बता देंकि हमारे बहुत से तिब्बतीकलाकारों ने इस फिल्म में भाग लिया उन के सुन्दर अभिनय भी बहुत प्रशंसनीय हैं ।

बहुत से दर्शकों का कहना है कि इस सुन्दर फिल्म से उन्हों ने विश्व की छत पर स्थित तिब्बत के बारे में नई जानकारियां ही नहीं प्राप्त कीं तिब्बत की सुन्दरता का आनंद भी उठाया। यहां बता दें कि कुछ समय पहले इस फीचर फिल्म को जापान में आयोजित एक अंतराष्ट्रीय समारोह में पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।

यहां बता दें कि हम आप के लिए इस फिचर फिल्म के आधार पर एक कार्यक्रम तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं । इस तरह आप हमारे कार्यक्रम में इस फिचर फिल्म की कहानी ही नहीं उसके गीत का आनंद भी उठायेंगे।फिचर फिल्म में तिब्बती लोक गीत पर आधारित मधुर व मनमोहक गीत बड़ा लोकप्रिय है और वाकई सुनने लायक है ।

मित्रो संयोग्य बात है कि पेइचिंग में आयोजित इसी पुरस्कार समारोह में फिल्म निर्देशक श्री थ्ये च्वांग च्वांग को चीन के सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्देशक के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। हम उन्हें इसकी हार्दिक बधाई देते हैं। श्री थ्ये च्वांग च्वांग ने कुछ समय पहले तिब्बत पर एक वृत्तचित्र बनाने में सफलता प्राप्त की और इसके लिए उन्हें चीन के सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्देशक का पुरस्कार प्राप्त हुआ।

पावन वर्षीय श्री थ्ये च्वांग च्वांग हान जाति के हैं पर उन्हें विश्व की छत पर स्थित तिब्बत से बहुत लगाव है। उन के वृत्तचित्र का नाम है दराम। इस में चीन के भीतरी इलाकों से तिब्बत तक चाय तथा अन्य साजसामान पहुंचाने वाले रास्ते का वर्णन किया गया है। यह वाकई देखने लायक है ।