लखऊन उत्तर प्रदेश के मोहम्मद दानिश ने हमें लिख कर कहा कि मैं आप के कार्यक्रम नियमित रूप से सुनता हूं , हमें आप के कार्यक्रम ज्ञानवर्धक , रोचक लगते हैं । आप का कार्यक्रम गागर में सागर भरने की तरह है । इन्हें सुने बिना चैन नहीं मिलता है । आप के कार्यक्रम की जितनी तारीफ की जाए कम है । चाइना रेडियो अन्य सभी रेडियो से अच्छा है । हमें आप के प्रसारण करने का तरीका बहुत अच्छा लगता है । आप लोगों की आवाज बहुत ही अच्छी लगती और भारतीय गीत सुनाते हैं । बहुत आनंद आता है । हमारे प्रिय कार्यक्रम चीन का संक्षिप्त इतिहास , खेल जगत , सवाब जवाब और चीनी बोलना सीखे हैं । आप के इंटरव्यू बहुत अच्छा लगता है । मेरे परिवार वाले चाइना रेडियो को सुनते हैं , उन लोगों को बहुत अच्छा लगते हैं । उन को कार्यक्रम सुने बिना खाना हजम नहीं होता है ।
ओरेरिया उत्तर प्रदेश के काल्क प्रसाद कीर्ति प्रिय ने हमें लिखे पत्र में यह कहा कि दिनांक 17 सित्म्बर 2004 को श्री विनोद चंदोला की आख्या पोताला महल पर अच्छी लगी । पोताला महल की दीवार ग्रेनाइट की बड़ी अच्छी बात बतायी । पोताला महल पर सोना ऊपर चढ़ाया गया , जो महल का बचाव वज्र से करता है । यह जान कर आश्चर्य हुआ है कि पोताला महल पत्थर और लकड़ी से बना है , देखने में लकड़ी का अंदाज नहीं मिलता है । पोताला महल तीन भागों में बटा है , जिस के पूर्वी भाग में दलाई लामा का आवास है । मध्य में बौद्ध धर्म के अनुष्ठान आदि होते है और स्तूप हैं । तीसरे भाग में भिक्षु रहते हैं । दुनिया की छत के रत्न पर आलेख बहुत सुन्दर लगा । वेवूर जाति के पहनावा और भोजन पर अच्छी जानकारी चाओह्वा दीदी से मिली , वास्तव में वे चीनी मुसलमान हैं , जो अरब दुनिया से कुछ परिवर्तन के साथ रहते हैं और अपने धर्म का पालन करते हैं , चीन में रह कर भी सुअर के मांस से वंचित रहते हैं । मस्जिद में नमाज अदा करते है और अपने को खुश रखते हैं । इन पर अभी भी बौद्ध का रंग नहीं चढ़ा है और अरब के महसूद मुहम्मद साहब के पद चिंहों पर चल रहे है ।
कोआथ बिहार के सुनील केशरी ने हमें एक बार कई पत्र भेज कर सी .आर.आई के हिन्दी कार्यक्रमों की विस्तार से चर्चा की , जिस में कुछ ऐसे यहां प्रस्तुत हैः सी .आर .आई ने इधर के दिनों में एक से बढ़ कर अनेक कार्यक्रम प्रसारित कर खासी उपलब्धियां हासिल की है , जो मिसाल है । खास कर नवीन कार्यक्रम इतना शानदार और दमदार है कि सी .आर .आई ने अपना जान डाल कर रख दिया । इस में सी .आर .आई के वरिष्ठ उद्घोषक भाई बहनों की मेहनत और लगन छुपी रहती है । कार्यक्रम रोचक और ज्ञानवर्धक के साथ साथ मनोरंजन से भरपूर होते हैं
सवाल जवाब कार्यक्रम बहुत रोचक और ज्ञानवर्धक लगा , कार्यक्रम में चीन के विभिन्न गुफाओं के बारे में आप ने मेरे सवालों का जवाब विस्तार से दिये , इस से चीन के प्रति ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करने की गारंटी हो गई । मैं सवाल जवाब कार्यक्रम में अनेक नए सवालों को जन्म दे कर खुद आप को प्रेषित करता हूं , ताकि चीन के हर क्षेत्र और हर प्रांत के बारे में जानकारी मिलता रहे । सी .आर .आई के सवाल जवाब में मैं बराबर भाग लेता आ रहा हूं , उम्मीद है कि आप मेरे सवालों को स्थान जरूर देंगे ।
आप ने महान नेता तङ स्यो फिंग पर जो रिपोर्ट पेश की , काफी प्रेरणादायक और रोचक के साथ प्रेरणा लगी , बच्चों के लिए गुप्त दान देने वाले महान नेता तङ स्यौफिंग की सौ वीं जयंति पर चीनी लोगों को लाख लाख धन्यावाद कि इन के विचारों से प्रेरणा ले कर आज चीन एक प्रगतिशील देश बन गया है । चीन अमरीका संबंध में दरार आ जाने पर महान नेता ने संबंध को मजबूत कर सामंजस्य स्थापित की , जो अपने आप में एक मिसाल है ।

|