चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ल्यू चिएन छाओ ने 8 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन का मानना है कि आस्ट्रेलिया व अमरीका तथा जापान और अमरीका के सैन्य गठबन्धन को द्विपक्षीय पैमाने से बाहर नहीं जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि शान्ति व विकास की खोज करना व सहयोग को प्रेरणा देना वर्तमान दुनिया की अबाध्य धारा व आम लोगों की अभिलाषा है। संबंधित देशों को कुछ सवालों को सुलझाने के समय क्षेत्र के अन्य देशों के हितों व चिन्ता को पूरी तरह ध्यान में रखना चाहिए और क्षेत्रीय शान्ति के लिए अधिक से अधिक हितकारी काम करने चाहिए।
|