• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-03-04 08:58:34    
सिन्चांग का लोकप्रिय स्किंग खेल

cri

सिन्चांग के विभिन्न जातियों के लोग अब सर्दियों के दिन गर्म मकान से बाहर आकर बर्फ पर खेल मनोरंजन में बहुत सक्रिय है । उन की सुविधा के लिए ऊरूमुची के उपनगरों में ही 40 से अधिक स्किंग मैदान खोले गए , जिन में प्राचीन रेशम मार्ग पर खोला गया अन्तरराष्ट्रीय स्किंग मैदान बहुत मशहूर है । यह मैदान शहर के दक्षिण में स्थित रमणीय क्षेत्र में आबाद है , जो उत्तर पश्चिमी चीन का सब से बड़ा और अन्तरराष्ट्रीय स्तर वाला है। इस में दस हजार लोग एक साथ खेल सकते हैं । इस खेल मैदान के ऊपर स्वच्छ नीला आकाश है और चारों ओर सफेद रंग के बर्फ से ढंका प्राकृतिक दुनिया है . यहां जाड़ों में कड़ाके की सर्दी नहीं है और बर्फ लम्बे समय तक टिकती है । इसलिए यह देशी विदेशी पर्यटकों का वांछित स्थान बन गया है । प्राचीन नगर सीआन से आए पर्यटक सुश्री चांग एफिंग ने कहाः

सफेद बर्फ पर स्किंग का खेल बड़ा मजा आता है । मैं पहली बार सिन्चांग आयी हूं। श्वेत रंग की यह दुनिया बड़ी मनमोहक होती है , आसमान साफ है और हवा ताजा है । पहले केवल हारपीन शहर का बर्फ उत्सव मालूम था , अब पता चला कि सिन्चांग की बर्फ दुनिया उस से कम बढ़िया नहीं है ।

बर्फ उत्सव के दौरान आयोजित बर्फ की मुर्ति कला प्रदर्शनी भी लगती है । इस साल कुछ मशहूर विश्वविद्यालयों से विशेषज्ञ बुलाए गए हैं , जो बर्फ की मुर्तिकला के बारे में लेक्चर देते हैं । विश्वविख्यात चीन के छिंगह्वा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर चोवन ने सिन्चांग के बर्फ उत्सव की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि यह उत्सव देश के दूसरे शहरों में आयोजित बर्फ उत्सवों से अलग रंगढंग रखता है । उन का कहना हैः

सर्वप्रथम इस की भौगोलिक विशेषता है , उत्सव के आयोजन में सीमावर्ती क्षेत्र के प्राकृतिक संसाधनों का लाभ उठाया गया है ।सर्दी के मौसम ने इसे अनोखा बनाया है , सिन्चांग के सदियों पुराने इतिहास ने इस पर प्राचीनता का रंग चढ़ाया और अल्प संख्यक जातियों के रीति रिवाजों ने इसे दूसरों से अलग पहचान दिलाया ।

बर्फ उत्सव में दूर से आने वाले पर्यटकों को हर तरह की सुविधा प्रदान की जाती है । देश के दूसरे स्थानों से सिन्चांग तक जाने की लम्बी सफर होती है , इस के ऊंचे यातायात खर्च को कम करने के लिए ऊरूमुची शहर की सरकार ने विमान टिकट के दामों में हेरफेर कर दिया और विभिन्न एयरलाइन्सों के साथ उदार दर का समझौता किया । इस के अलावा ऊरूमुची ने छांगजी , तुरूफान तथा शिहची शहरों के साथ सुविधापूर्ण पर्यटन सेवा पेश की और वहां के दर्शनीय स्थलों के टिकट दामों में कटौती की ।

सूत्रों के अनुसार प्रथम बर्फ उत्सव में ही चार लाख से ज्यादा पर्यटक आए थे , जो इस के पूर्व के साल की 2.5 गुनी हुई । हवाई टिकटों में कटौती के कारण विमान यात्रियों की संख्या में तीस प्रतिशत की वृद्धि हुई है ।

सिन्चांग के पर्यटन उद्योग के जिम्मेदार अधिकारी श्री छीछङंछिंग ने कहा कि इस साल का बर्फ उत्सव ऊरूमुची के सर्दियों को सजीव बनाएगा। वे कहते हैः

हम ने वर्ष 1997 से बर्फ से जुड़ने वाली पर्यटन सेवा शुरू की है , इस के तेज विकास की प्रवृत्ति हो रही है । इस साल का उत्सव और बड़े पैमाने पर चल रहा है , अनुमान है कि कोई दस लाख लोग आएंगे । पर्यटन उद्योग से स्थानीय अर्थतंत्र को भी बढ़ावा मिलेगा । लोग प्रकृति में प्रवेश कर बर्फ की कला देखेंगे और जीवन शक्ति से अपने को जीवंट बनाएंगे ।

सिन्चांग के बर्फ उत्सव के आलेख के लिए जो प्रश्न रखा गया है , वह हैः रेशम मार्ग का बर्फ उत्सव चीन के किस शहर में आयोजित होता है ।