चीनी विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ल्यू चिएन छाओ ने पहली मार्च को अमरीकी विदेश मंत्रालय द्वारा एक दिन पहले जारी विभिन्न राष्ट्रों के मानवाधिकार की वर्ष 2004 की रिपोर्ट में चीन में मानवाधिकार की स्थिति की आलोचना करने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि चीन अमरीका को मानवाधिकार के बहाने चीन के अन्दरूनी मामलों में दखल देना बन्द करने की सलाह देता है।
श्री ल्यू ने पेइचिंग में एक नियमित न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि अमरीका का बार-बार इस तरह की रिपोर्ट प्रस्तुत करना चीन-अमरीका संबंधों के सुधार , दोनों देशों की मानवाधिकार पर बातचीत को सुदृढ़ करने, आपसी समझदारी बढ़ाने व मतभेदों को कम करने के लिए हितकर नहीं होगा। अमरीका ने चीन को मानवाधिकार क्षेत्र में मिली महत्वपूर्ण प्रगति को नजरअन्दाज कर एक बार फिर मानवाधिकार के बहाने चीन की निराधार निन्दा करने की हरकत की है। चीन इस पर कड़ा असंतोष व विरोध प्रकट करता है।
|