• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Friday   Jul 25th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-03-01 15:11:34    
हिन्दी कार्यक्रमों पर विभिन्न श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं

cri

कोआत रोहतास बिहार के मनोज कुमार गुप्ता और राजेश कमार गुप्ता ने हिन्दी विभाग के उद्घोषिका चंद्रिमा के नाम लिखे शब्दों में कहा कि दीदी आप के कार्यक्रम को सुनते हुए सात वर्ष बीत गए , इधर के चार वर्षों से पत्र का सिलसिला चलता रहा , लेकिन कुछ वर्षों से पत्रों का आना बन्द हो गया है । पत्र न आने के कारण हम ने पत्र लिखना छोड़ दिया । हम श्रोताओं का कहना है कि पत्र आता है , तो हम लोगों का दिल खुश होता था और हमें आप के पत्रों पर ध्यान रहता था , देखिए दी दी आप अपने श्रोताओं को बहुत प्यार देंगे , हमें आप के पत्रों का इंतजार रहेंगे ।

मनोज कुमार गुप्ता और राजेश कुमार गुप्ता तथा कुमार रेडियो श्रोता संघ के सभी सदस्य हमारे हिन्दी कार्यक्रम के पुराने और सक्रिय श्रोता हैं , हमें उन की याद हमेशा रहती है । चाहे पत्राचार का सिलसिला चलता हो , या बन्द हो , हम हमेशा उन के पत्रों को अपने प्रति भारी समर्थन समझते हैं ।

मनोज कुमार गुप्ता और राजेश कुमार गुप्ता ने अपने अन्य एक पत्र में लिखा है कि दीदी , आप के पास कुछ दिनों के बाद पत्र लिख रहा हूं , पिछले दिनों बनारस घूमने निकले थे हम , लेकिन आप की पसंद कार्यक्रम एक भी दिन नहीं छूटे , हर रोज सुनता था ,इतना आप के कार्यक्रम से लगाव हो गया है कि बिन सुने मुझे मन नहीं लगता । आप के पत्र इधर के कुछ दिनों से नहीं मिलता है , ना ही मेरा पत्र शामिल होता है । दीदी , आप के पत्र न मिलने से मुझे बहुत दुख हुआ ।

सम्वलपुर उड़ीसा के अनिल कुमार पटेल ने हमें लिख कर कहा कि आप के कार्यक्रम आजकल हमारे यहां सफाई से सुनाई पड़ रहा है तथा 31 मीटरबैंड पर आप के कार्यक्रम बहुत साफ है , इसलिए हम बेहद खुश है । आप के कार्यक्रम नियमित रूप से सुनते हैं । हम बेसब्री से श्रोता वाटिका का प्रतीक्षा कर रहे हैं , इस का तृतीय अंक मिल चुका है , तो हमें भेजने का कष्ट करें । आज के कार्यक्रम जीवन और समाज के अंतर्गत भारतीय कला के विशेषज्ञ प्रोफसर वांग के साथ भेंटवार्ता तथा भारत व चीन कला की समानता पर उन के विचार महत्वपूर्ण रहा । आप के प्रत्येक कार्यक्रम केवल चीनी बोलना सीखे छोड़ कर बहुत ज्ञानदायक है ।

चंदौली उत्तर प्रदेश के भैयालाल प्रजापति ने अपने पत्र में सी .आर .आई कार्यक्रम पर विचार करते हुए कहा कि 11 सितम्बर 2004 को प्रसारित कार्यक्रम सांस्कृतिक जीवन मुझे बहुत ही अच्छा लगा ।

इस दिन कार्यक्रम में चीनी शराब के प्याले के विषय में दी गई जानकारी बहुत ही अच्छी लगी । इस कार्यक्रम से मुझे यह जानकारी मिली कि चीन में शराब पीने का रिवाज बहुत पुराना है । सांग राजवंश में मदिरा के पात्र कांस्य के बने होते थे । उस समय कांसे को वो मूल्य प्राप्त था , जो आज सोने को प्राप्त है । कांसे के मदिरा पात्र पशुओं की आकृति के बने होते थे । मुझे यह जानकर आश्चर्य हुआ कि चीनी कहानी के अनुसार शराब को जन्म बंदरों ने दिया । बंदर फलों को इकट्ठा किया करते थे , जो सड़ने पर शराब में परिवर्तित हो जाते ।

कार्यक्रम बहुत ही अच्छा था । इतना अच्छा कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए आप सभी को बहुत बहुत धन्यावाद । मुझे चाइना रेडियो इंटरनेशनल के सभी कार्यक्रम बहुत अच्छे लगते है । आप के कार्यक्रमों के माध्यम से मुझे चीन के विषय में काफी ज्ञानवर्धक जानकारी मिलती है ।

कांगरी हिमाचल प्रदेश के पवन कुमार ने हमें लिख कर कहा कि हाल ही में मैं ने कुछ आप के कार्यक्रम सुने हैं , जैसे चीन का भ्रमण में सहस्त्र द्वीप झील जो कृत्रिम है , आप से मिले कार्यक्रम में सितम्बर के शुरू में चीन में आयोजित अन्तरराष्ट्रीय पार्टियों का सम्मेलन में आए भाजपा के नेता श्री सुशील कुमार मोदी जी से भारत चीन संबंधों के विकास पर बातचीत , आज का तिब्बत में तिब्बती औपेरा के विकास के विषय वेतुंग ने बताया और नए चीन की स्थापना की वर्षगांठ के विषय पर शुरू नया कार्यक्रम , जिस में तिब्बती शहरों व जिलों के विषय पर बताया गया । और तिब्बती जनता के लिए रेल लाइन के विकास के बारे में आप ने जानकारी दी ।

इन सभी कार्यक्रमों के लिए आप को हार्दिक धन्यावाद और आप की मेहनत को सलाम । चीन का भ्रमण कार्यक्रम के अंत में जो आप बड़े प्यारे से कहते हैम कि यदि आप को चीन आने का मौका मिले , तो उक्त स्थान अवश्य देखें । काश , मैं आप से मिल पाता और उस स्थानों की सुन्दरता का आप ने वर्णन किया है , उसे अपनी आंखों से निहार पाता ।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040