• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-02-28 08:58:00    
चीन के पेइचिंग के पड़ोसी थ्येन चिन शहर में होटल खोलने वाले एक विदेशी की कहानी

cri

  

उत्तरी चीन के प्रमुख बंदरगाह शहर थ्येन चिन में पूंजी लगाने वाले और पर्यटन करने वाले चीन के अनेक दक्षिण कोरियाई मित्रों की संख्या खासी बड़ी हैं। उन्हें यहां के वन छ्वेन होटल में ठहरना बहुत प्रिये है। यह चीन व दक्षिण कोरिया की संयुक्त पूंजी से संचालित एक तीन सितारा होटल है।इस के मैनेजर किम जुंग दक्षिण कोरियाई हैं।हाल में हमारे संवाददाता ने उन के साथ बातचीत की ।

वन छवेन होटल दक्षइण पूर्वी थ्येन जिंग शहर ह शी डिस्ट्रिक्त में स्थित है। थ्येनचिन की एक सड़क दक्षिण कोरियाइयों द्वारा खोले गए रेस्त्रांओं के लिए मशहूर है। जब हम ने वन छ्वेन होटल में प्रवेश किया , तो हमें लगा जैसे हम दक्षिण कोरिया में है।

मैनेजर किम ने हमें बताया कि वे वर्ष 1986 में पहली बार चीन आये। वर्ष 1997 में उन्होंने अपने साझेदारों के साथ थ्येन चिन में यह होटल खोला। होटल के अधिकांश मेहमान थ्येन चिन में काम करने वाले दक्षिण कोरियाईं औऱ उन के परिवार जन हैं।इस समय, थ्येन चिन में दक्षिण कोरियाई एकल पंजी या चीनी व दक्षिण कोरियाई संयुक्त पूंजी से संचालित कारोबारों की संख्या 1300 से ज्यादा हैं, और यहां कुल 15 हजार दक्षिण कोरियाई रह रहे हैं।

होटल की स्थापना की चर्चा करते हुए श्री किम ने कहा कि इस के गहरे सांस्कृतिक कारण भी हैं। उन्होंने कहा, चीन व दक्षिण कोरिया के बीच आवाजाही का इतिहास बहुत लंबा है। इतना ही नहीं, स्वयं चीन में 20 लाख से ज्यादा कोरियाई जाति के लोग भी हैं। चीन हमारे लिए अन्य किसी देश की तुलना में अधिक सुविधाजनक पूंजी निवेश का वातावरण तैयार करता है, इसीलिए, मैंने चीन में पूंजी लगाने का निर्णय लिया।

श्री किम ने कहा कि वर्ष 1978 में सुधार व खुलेपन की नीति लागू होने के बाद चीन में बड़े परिवर्तन आये। दक्षिण कोरिया, या विश्व के किसी भी देश या क्षेत्र के पूंजी निवेशकों के लिए चीन एक आशाभरा जगह है। बंदरगाह शहर थ्येन चिन आने वाले दक्षिण कोरियाई उद्दोगपतियों की संख्या भी बहुत है। इस लिए, इस होटल में रहने वालों का प्रतिशत 90 तक पहुंचा रहता है।थ्येन चिनग आने वाले

सभी दक्षिण कोरियाइयों के बीच यह होटल बहुत मशहूर है।

इस समय होटल में 300 से ज्यादा कर्मचारी हैं, जिन में से आधे चीन की कोरियाई जाति के लोग हैं। यहां के कर्मचारी भाषा, औऱ व्यंजन दोनों दृष्टि से दक्षिण कोरियाई मेहमानों को विशेष सेवा प्रदान कर सकते हैं।

चीन आने से पहले, श्री किम लम्बे अरसे तक दक्षिण कोरियाई सरकार की सेवा कर रहे थे और वे दक्षिण कोरिया के पर्यटन ब्यूरो के उप प्रधान का पद संभाले रहे। अपने काम की वजह से उन्होंने अनेक देशों का दौरा किया। चीन में अपने जीवन की चर्चा करते हुए उन का कहना था, मैं छ वर्ष अमरीका में रहा , औऱ वितनाम में भी काम किया और अब पांच सालों से चीन में रहा हूं। मुझे चीनी लोग बहुत अच्छे लगते हैं।

श्री किम चीन को अपनी दूसरी जन्मभूमि मानते हैं। उन्होंने हमारे संवाददाता से कहा कि इस वर्ष जून में होने वाले विशअव कप फुटबाल में चीनी फुटबाल चीम दक्षिण कोरिया जाकर खेलेगी। टिकटों के अभाव में सभी चीनी फुटबाल प्रेमी तो दक्षइण कोरिया नहीं जा पाएंगे। इसलिए, वे अपने दक्षिण कोरियाई मित्रों को चीनी चीम को प्रोत्साहन देने के लिए आह्वान करेंगे।

21वीं शताब्दी में चीन के विकास की चर्चा करते समय श्री किम ने कहा, गत वर्ष चीन में अनेक हर्षजनक घटनाएं घटीं। चीन की राजधानी पेइचिंग वर्ष 2008 के औलिम्पियाड की मेजबान चुनी गयी। चीनी फुटबाल टीम ने पहली बार विश्व कप फुटबाल में प्रवेश पाया और विश्व व्यापार संगठ में चीन की भागीदारी की पुष्टि हुई। मुझे उम्मीद है कि सौभाग्य हमेशा ही चीन के पास बरकरार रहेगा।

श्री किम का विचार है कि विश्व व्यापार संगठऩ में चीन के प्रवेश के बाद थ्येन चिन में पूंजी निवेश करने वाले दक्षिण कोरियाई औऱ बढेंगे औऱ उन्हें अपने वन छवेन होटल में भी अधिक से अधिक लोगों के ठहरने की आशा हैं।