• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-02-25 08:51:20    
ब्रिदेन में संघर्ष कर रहे चीनी

cri
ब्रिटेन स्थित चीनी समुद्रीय नौ परिवहन कम्पनी के लंदन की शाखा में वर्तमान एक सौ अड़तीस कर्मचारियां कार्यरत हैं, इन में कम्पनी के आठ चीनी कर्मचारियों के अलावा अन्य एक सौ तीस ब्रिटिश कर्मचारी हैं। इस चीनी कम्पनी की ब्रिटिश मार्केटिंग मेनेजर सुश्री फ्रेन्सेस विटाखा ने कम्पनी की जानकारी देते हुए कहाचीनी कम्पनी बहुत अच्छी हैं, वेतन में वह हमारी ब्रिटिश कम्पनी से भी अच्छी हैं और काम करने का वातावरण भी बहुत बढिया है। मैं इस कम्पनी के लिए मेहनत करने के लिए बहुत खुश हूं।

चीनी समुद्रीय नौ परिवहन कम्पनी ने वर्ष उन्नीस सौ नवासी में एकल पूंजी निवेशक के रूप में ब्रिटिश में प्रवेश किया था। वर्ष दो हजार एक में इस कम्पनी की आमदनी तीन करोड पचास लाख पौंड से अधिक रही और कम्पनी ने चीन से ब्रिटिन, ब्रिटिन से यूरोप महाद्वीप , ब्रिटेन से अमरीका और कनाडा आदि कई समुद्रीय मार्ग खोलने से उसका माल परिवहन व्यापार तेजी से चलता जा रहा हैं।

ब्रिटिन स्थित चीनी दूतावास के वाणिज्य विभाग के सूत्रों के अनुसार, वर्तमान चीनी समुद्रीय नौ परिवहन कम्पनी जैसी अन्य बहुत सी चीनी कम्पनियां हैं जिन्होने ब्रिटिन में शानदार उपलब्द्धियां प्राप्त की हैं । इस पर चर्चा करते हुए दूतावास वाणिज्य विभाग के कान्सलर श्री यांग चू छंग ने हमे बताया गत वर्ष के अन्त तक ब्रिटिन में निवेश कर रही चीनी कम्पनियों की संख्या एक सौ बारह तक जा पहुंची हैं, केवल लंदन में चीनी दूतावास में पंजीकृत चीनी कम्पनियां की संख्या तिरपन हैं, बाकी ब्रिटिन के अलग अलग स्थानों में फैली हुई हैं। श्री यांग ने कहा कि वर्तमान में ब्रिटिन में अपना व्यवसाय खोल चुकी चीनी कम्पनियां में से चीनी बैंक, चीनी इन्टरनैशनल युनाइटिड पैट्रोलियम व कैमिकल लिमिटिड कम्पनी के अलावा लैजेंड गुट, संनचन चुगंसिंग दूर संचार संसाधन लिमिटिड कम्पनी तथा शांगहाए जनरल इलैकट्रोनिक्स लिमिटड कम्पनी जैसी विश्व विख्यात बडी कम्पनियां शामिल हैं। इन कम्पनियों ने व्यापार, बैंकिग , परिवहन सेवा, इन्जीनीयरिंग आदि अनेक क्षेत्रों में अपना व्यवसाय शुरू कर दिया हैं।

अधिकतर चीनी कम्पनियां ने ब्रिटिन में हर वर्ष कई अरबो पौंड के व्यापार सौदे पटाए हैं, इस से दोनो पक्षों को व्यापारिक लाभ का सुनहारा अवसर प्राप्त हुआ है। फिलहाल चीनी कम्पनियों ने एकल चीनी पूंजी व संयुक्त पूंजी इन दो माध्यमों से ब्रिटेन में दूर संचार साज सामानो जैसे अन्य कई उच्च तकनीकी व्यापार क्षेत्रों में भी खासा मुनाफा कमाने के साथ साथ अपनी कम्पनियों का नाम भी रोशन किया है।

लंदन में फाइनेन्सिंग माध्यम से व्यापार का विस्तार करना चीनी कम्पनियों एक और तरीका रहा हैं। वर्तमान चीन की पेइजिंग ताथांग विद्युत जेनेरेशन लिमिटड कम्पनी, शंगचन चुंगसिगं दूर संचार संसाधन लिमिटड कम्पनी , चीनी पैट्रोलियम व कैमिकल कारपोरेशन तथा च्चयांग एक्सप्रेसवे लिमिटड कम्पनी जैसी 6 मशहूर कम्पनियों ने लंदन स्टोक इक्सचेंज में अपनी अपनी कम्पनियों के नाम दर्ज किए हैं , जिस से इन कम्पनियों को बहुत जल्दी ही आर्थिक लाभ प्राप्त हुआ है और ब्रिटेन में स्थित अन्य चीनी कम्पनियों ने भी अपनी चीनी कम्पनियों के कोष व शेयर के लंदन स्टोक में सिरक्युलेट होने से अन्य देशों के साथ व्यापार-धन्धे चलाने में मदद पायी हैं।

चीनी दूतावास के वाणिज्य विभाग के कान्सलर श्री यांग का मानना है कि लंदन विश्व का सुप्रसिद्ध वित्तीय केन्द्र है , चीन की कम्पनियों का लंदन में फाइनेन्सिंग करने से खुद उनके विकास के लिए बहुत जरूरी भी है , उन्होने कहा हांगकांग और लंदन के बीच आठ घन्टे का समय अन्तर है, जबकि लंदन और न्यूयार्क के बीच सात घन्टे का, यदि चीनी कम्पनियां एक साथ इन तीन जगहों के स्टोक बाजारों में शामिल होगी तो चौबीस घन्टे विश्व में शेयर का सौदा कर सकते हैं। लंदन स्टोक बाजार में शामिल होने से कम से कम एक तिहाई से ज्यादा शेयर का सौदा किया जा सकता है, यह चीनी उपक्रमों के फाइनेन्सिंग के लिए बहुत ही फायदेमंद है।

इस के अतिरिक्त, ब्रिटेन में स्थित अधिकतर चीनी उपक्रमों ने वहां की स्थानीय सरकारों, आर्थिक विभागों, उच्च शिक्षालयों व वैज्ञानिक अनुसंधान प्रतिष्ठानों आदि संस्थाओं के साथ बेहतरीन सहयोग संबंध कायम करने के साथ साथ आम तौर पर ब्रिटेन की वास्तविकता से मेल खाने वाली अन्तरराष्ट्रीय प्रबंध फार्मूले को भी अपनाया है , दोनो पक्षों के बीच का रिश्ता व संपर्क स्नेहपूर्ण दिशा की ओर बढता जा रहा है। चीनी समुद्रीय नौ परिवहन कम्पनी में कार्यरत ब्रिटिश मार्केटिंग मेनेजर सुश्री फ्रेन्सेस विटका ने हमारे संवाददाता को बताया ब्रिटेन में स्थित चीनी समुद्रीय नौ परिवहन कम्पनी आम तौर पर ब्रिटिश प्रबंध फार्मूले के मुताबिक काम करती है , अलबत्ता कुछ चीनी प्रबंध फार्मूले भी सम्मिलत हैं, लेकिन सब के सब ब्रिटिन की स्थिति के अनुरूप हैं। हमारे और चीनी कर्मचारियों के बीच आदान प्रदान में कोई कठिनाईयां नहीं हैं , वे सब बहुत अच्छी अंग्रेजी बोलते हैं, मैं चीनी भाषा नहीं जानती हूं फिर भी अंग्रेजी से हम एक साथ मिलकर काम कर सकते हैं।