चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता खुंग छुएन ने 24 तारीख को पेइचिंग में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दक्षिण एशिया क्षेत्र में नाभिकीय शस्त्र होड़ किसी भी पक्ष के हित से मेल नहीं खाता है, चीन की आशा है कि भारत और पाकिस्तान निरंतर बातचीत व वार्ता के जरिए अपने विवादों का उचित रूप से समाधान करेगें।
श्री खुंग ने कहा कि हाल में भारत और पाकिस्तान संपर्क , वार्तालाप तथा वार्ता के जरिए दोनों देशों के बीच विवादों का उचित समाधान करने की कोशिश कर रहे हैं , इस का चीन स्वागत करता है । भारत और पाकिस्तान दोनों देश चीन के मैत्रीपूर्ण पड़ोसी देश हैं, चीन की आशा है कि भारत और पाकिस्तान दक्षिण एशिया की शान्ति व स्थिरता में संलग्न रहेगें और एशिया के विकास के लिए योगदान करेगें।
|