चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता खुंग छुएन ने 24 तारीख को अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति कलिंटन की 27 से 28 फरवरी की थाएवान यात्रा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति होने के नाते , श्री कलिंटन को चीन सरकार के थाएवान सवाल के गंभीर रूख को मालूम होना चाहिए , उन्हें मालूम होना चाहिए कि किस तरह अपना काम किया जाए ।
पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों द्वारा पूछे गए संबंधित सवाल का जवाब देते हुए श्री खुंग छुएन ने कहा कि अमरीका के पूर्व राजनीतिक नेता होने के नाते , श्री कलिंटन को पता है कि किस तरह अपना काम किया जाए ,ताकि अमरीका के अनेक सरकारों द्वारा चीन सरकार को दिए सिलसिलेवार इन वचनों से ताल मेल बनाए रखा जा सके कि एक चीन की नीति व चीन-अमरीका के तीन संयुक्त विज्ञप्तियों का पालन किया जाए और थाएवान स्वतंत्रता का विरोध किया जाए ।
|