• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-02-23 08:43:02    
ऊरूमुची का बर्फ उत्सव

cri

चीन की अल्पसंख्यक जाति कार्यक्रम के अन्तर्गत उत्तर पश्चिमी चीन के अल्पसंख्यक जाति बहुल क्षेत्र –सिन्चांग वेवूर स्वायत्त प्रदेश के बारे में विशेष आलेख श्रृंखला सिन्चांग का दौरा ।

सिन्चांग का दौरा कार्यक्रम के तहत अब स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ऊरूमुची शहर में आयोजित रेशम मार्ग पर बर्फ उत्सव पर एक आलेख

वर्ष 2004 के दिसम्बर माह के अंत में अद्भुत बर्फबारी के मौसम में रेशम मार्ग पर दूसरा बर्फ उत्सव सिन्चांग वेवूर स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ऊरूमुची शहर में भव्य रूप से शुरू हो गया । बर्फ उत्सव के उद्घाटन समारोह में रंगबिरंगी आतिशबाजियों और पडाखों से ऊरूमुची शहर की रात आलोकित हो उठी। शहर के हुंगशान पार्क में बर्फों पर खोदी गई विविध प्रकारों की बत्तियां बरबस दर्शकों को आकर्षित कर रही थीं । स्केटिंग मैदान में चीन और कजाखस्तान के खिलाड़ियों ने अपने कुशल कलाबाजी से लोगों को स्केटिंग खेल का मनमोहक अनुभव दिलाया । अनोखे और मधुर नृत्य गान कार्यक्रमों से बर्फ उत्सव का उद्घाटन समारोह उत्साह और उमंग के सागर में डूब गया । कोई सात हजार लोग यहां सिन्चांग के बर्फ उत्सव के जोशीले वातावरण से मनमुग्ध हो गए।

ऊरूमुची का रेशम मार्ग बर्फ उत्सव सर्वप्रथम वर्ष 2003 की सर्दियों के दिन शुरू हुआ था , जो उपरांत के हर साल में एक बार आयोजित होता है । यह बर्फ उत्सव साल के दिसम्बर माह में आरंभ हो कर लगातार दूसरे साल के मार्च के मध्य तक चलता है । बर्फ उत्सव के दौरान नाना किस्मों के खेल मनोरंजन आयोजित होते हैं , जिन में रूचिकर खेल प्रतियोगिता , बकरी छीनने का खेल, जाड़ों में तैराकी , सामुहिक पैदल चलना , सामुहिक शादी समारोह , हिम मानव मूर्ति तथा बर्फ की मूर्ति कला आदि शामिल हैं । इन खेल मनोरंजन में प्रगाढ़ जातीय विशेषता भरी हुई है , जो असाधारण रोचक और आकर्षक है ।

रेशम मार्ग का बर्फ उत्सव झरोखे की भांति सिन्चांग के सर्दी मौसम का सौंदर्य दृष्टिगौर करता है । चीनी पर्यटन उपग्रह टीवी के संपादक श्री ताछ्ये विश्व के अनेक दर्शनीय स्थलों का दौरा कर चुके हैं , फिर भी जब वे सिन्चांग में आए ,तो वे वहां के बर्फ उत्सव के अनुपम प्राकृतिक सौंदर्य से एकदम मोहित हो गए । वे कहते हैः

सर्दियों के दिन सिन्चांग का दौरा करने आना बड़ा फायदेमंद है । सिन्चांग में उच्च कोटि का विशाल स्किंग मैदान मिलता है , पहाड़ी चोटियों से घिरा सफेद स्किंग मैदान से दूर बादलों से ऊंची बोगता शिखर झांकता है , सफेद सफेद बर्फ से ढंके थ्येनशान पर्वतों में प्रवेश पर मानो अनोखे स्वर्ग लोक में पधारे हों । स्किंग खेल अपने आप में एक आनंददायक खेल है , और तो उस का साथ देते सफेद हिम से आच्छादित पौराणिक जैसी दुनिया आंखों के सामने फैल रही है , तो मुझे यो लगा कि देवता की तरह मैं अभी उड़ूं , अभी उड़ूं ।

यो सिन्चांग के जुलाई , अगस्त और सितम्बर माहों में मौसम बड़ा सुहावना होता है और हरिभरे मैदानों पर फल फुलों का गाढ़ा महक फैलता है । लेकिन वहां अक्तूर माह से लेकर अगले मई तक कई महीनों का लम्बा जाड़ों का मौसम होता है । इस विशेष मौसम से लाभ उठा कर उधर के सालों से सिन्चांग शीतकालीन पर्यटन गतिविधि करता आया है । सिन्चांग के पर्यटन ब्यूरो ने जो प्राचीन रेशम मार्ग पर बर्फ उत्सव का आयोजन किया है , वह विभिन्न प्रकार के पर्यटन कार्यक्रमों में से एक है । ऊरूमुची शहर की सरकार ने तीन सालों के भीतर अपनी अलग पहचान वाला शीतकालीन पर्यटन कार्यक्रम बनाने की योजना बनायी है । शहरी सरकार के अधिकारी श्री ह मिनई ने कहाः

सिन्चांग में शीतकालीन पर्यटन के विकास के लिए बेहतर प्राकृतिक संसाधन उपलब्ध है । वहां सर्दियों में तापमान बहुत नीचा नहीं है , जो स्किंग खेल के विकास के काबिले है । फिर पहाड़ों पर बर्फ की गुणवत्ता अच्छी है और तो स्किंग मैदान शहरों से दूर स्थित होता है । थ्येनशान पर्वत के ढलान पर जो स्किंग मैदान निर्मित है , स्किंग के लिए उचित है । स्किंग खेल के अलावा स्थानीय अल्प संख्यक जातियों के अनोखे रीति रिवाज भी देखने को मिलता है । ( क्रमशः)