• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-02-23 15:41:27    
हमारे नियमित कार्यक्रम  आज का तिब्बत के सुने पर स्वागत

cri

मार्च में हमारा नियमित कार्यक्रम आज का तिब्बत आप के लिये सुन्दर कार्यक्रम तैयार करने की कोशिश कर रहा है।मार्च में हम आप को अनेक चीनी महिलाओं से मिलवायेंगे जिन में सुश्री को छीनलान भी शामिल होंगी । हमारी तिब्बती बहन सुश्री सोलानचोमा आप को तिब्बती भाषा सिखायेंगी और कहानी भी सुनायेंगी ।हमारा कार्यक्रम बहुत सुन्दर है और कार्यक्रम के सुने पर आप का हार्दिक स्वागत हैं ।इन दिनों हमारे कार्यक्रम आज का तिब्बत में तिब्बती छात्रों के गीत प्रस्तुत किये जा रहे हैं ।उन के गीत सुन कर आप को उन के जीवन की झलक प्राप्त होगी ।चीन सरकार तिब्बती छात्र समेत अनेक अल्पसंख्यक जातीय छात्रों के शिक्षा को बड़ा महत्व देती है ।

 मिसाल के लिये हाल ही में हमें खबर मिला कि इस वर्ष चीन तिब्बती छात्र समेत तीन करोड़ विद्यार्थियों को मुफ्त रुप से पाठ्य पुस्तकें प्रदान करेगा । बीस तारीख को प्रकाशित जन दौनिक ने चीनी शिक्षा मंत्री च्यो जी के हवाले से कहा कि इस वर्ष चीन तीन करोड़ विद्यार्थियों को मुफ्त रुप से पाठ्य पुस्तकें प्रदान कर देगा। श्री च्यो जी के परिचय के अनुसार, इस वर्ष चीन न केवल देश की लगभग छै सौ गरीबी काऊंटियों के गरीब विद्यार्थियों को मुफ्त पाठ्य पुस्तकें प्रदान करेगा, साथ ही उन की स्कूली फीस को भी माफ करेगा और उन्हें कुछ भत्ता भी देगा। इस के अलावा, चीन के शिक्षा विभाग कदम उठाकर परीक्षा के बाद चीन के सार्वजनिक उच्च शिक्षालयों में दाखिला होने वाले गरीब विद्यार्थियों को भी मदद देगा और इस के लिए राष्ट्रीय शिक्षा सहायता व्यवस्था को और परिपक्कव करेगा।

यहां बता दें कि चीन सरकार अल्पसंख्यक जातीय भाषाओं की रक्षा को बड़ा महत्व देती है । मिसाल के लिये हाल ही में हमें खबर मिला कि इस वर्ष चीन चीनी राष्ट्रीय जातीय मामलात कमेटी के अधिकारियों के परिचय के अनुसार, चीन के जातीय स्वशासन क्षेत्रों की जातीय मिडिल व प्राइमरी स्कूल संबंधित कानून नियमों के अनुसार, जातीय भाषा को चीनी हान भाषा के साथ मिल कर शिक्षा व्यवस्था लागू करते हैं। अल्पसंख्याक जातियों की भाषाओं के पाठ्य पुस्तकों के प्रकाशन कार्य को मदद देने के लिए चीन की केंद्रीय व स्थानीय सरकारों ने विशेष धनराशि का अनुदान भी की है। हाल में प्रति वर्ष चीन तीन हजार पांच सौ से ज्यादा किस्मों के अल्पसंख्यक जातीय भाषी पाठ्य पुस्तकों का प्रकाशन करता है।

यहां बता दें कि हाल में हमारी संवाददाता सुश्री ल्यू हवी की मुलाकात अनेक तिब्बती छात्रों से हुई।उन का कहना है कि उन के स्कूल में तिब्बती भाषा के पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध हैं । हम ने इस बातचीत पर आधारित एक कार्यक्रम तैयार किया है । इन दिनों यह नव कार्यक्रम प्रस्तुत किया जा रहा है । आप इस नव कार्यक्रम के जरिये तिब्बती छात्रों के गीतों का आनंद उठा सकेंगे । पेइचिग के तिब्बती मिडिल स्कूल के 8सौ तिब्बती छात्रों ने तिब्बती भाषा में एक स्वर में आप को नया साल मुबारक होने की शुभकामनाएं दे दी हैं । उन की भारी आवाज सुन कर आप को कुछ न कुछ प्राप्त होगा ।अगर आप तिब्बती भाषा सीखना चाहते हो तो हमारे कार्यक्रम  आज का तिब्बत  सुना न भूलें । मार्च में हमारी तिब्बती बहन सुश्री सोलानचोमा आप को तिब्बती भाषा सिखायेंगी और कहानी भी सुनायेंगी । हमारे नियमित कार्यक्रम आज का तिब्बत के सुने पर आप का हार्दिक स्वागत हैं ।