मैसोर कर्नाटक के गौसमोदिन ने हमें लिख कर कहा कि मैं आप के हिन्दी सेवा के अंतरगत प्रसारित होने वाले प्रत्येक कार्यक्रम अधिक दिलचस्पी के साथ जागरूक हो कर प्रतिदिन नियमित रूप से सुनता हूं । आप के हिन्दी कार्यक्रम मुझे अधिक पसंद आते हैं । वे ज्ञानवर्द्धक , उपयोगी , लाभदायक , विषयकश , उत्तम और रोमांचकारी लगते हैं । विशेष कर आप के समाचार , सामायित वार्ता , चीनी बोलना सीखे , चीन का भ्रमण , खेल जगत , जीवन और समाज , सांस्कृतिक जीवन , आप की पसंद तथा चीनी कहानी और आप का पत्र मिला कार्यक्रम पसंद आते हैं ।
आप के कार्यक्रम चीन की राजनीतिक व आर्थिक स्थिति , सामाजिक नीति , संस्कृति , विज्ञान , कृषि और समाजवाद के बारे में विस्तृत ज्ञान प्रस्तुत करते हैं , मुझे आप के चीन की राजनीति , अर्थनीति , समाज नीति , कृषि नीति , विज्ञान , इतिहास तथा समाजवाद के बारे में अधिक ज्ञान प्राप्त करने की बड़ी इच्छा है । कृपया मुझे हिन्दी कार्यक्रम की सूची और हिन्दी पत्रिका आदि भेजे ।
सिवान बिहार के हनान अहमद ने सी .आर .आई को भेजे अपने पत्र में कहा कि श्रोता वाटिका का पांचवां अंक प्राप्त हुआ , तथा पुरस्कार के रूप में एक टी शर्ट भी प्राप्त हो गया । देख कर हमारे क्लब के सारे श्रोता हर्ष से प्रफुल्लित हो उठे । श्रोता वाटिका में छपे लेख सी .आर.आई हिन्दी वेबसाइट का सारांश , 16 वीं मिस माडल प्रतियोगिता चीन में आयोजित जैसे अन्मोल जानकारी दी गई है । श्रोताओं द्वारा भेजे गए कविता एवं लेख भी अच्छे लगे । आप की नई दिल्ली की रिपोर्ट बहुत बढ़िया लगती है । यही नहीं , आप के सभी कार्यक्रम अच्छे लगतै हैं , क्योंकि इस में ज्ञान और मनोरंजन का असीम भंडार होता है । श्रोताओं के पत्रों के उत्तर , गीत संगीत , मुलाकातें और भ्रमण बहुत अच्छे कार्यक्रम हैं ।
बिलासपुर छत्तीसगढ़ के परास राम श्रीवास ने सी .आर .आई के विभिन्न हिन्दी कार्यक्रमों पर टिप्पणी करते हुए यह लिखा है कि आप के चाइना रेडियो इंटरनेशनल के हिन्दी सेवा के माध्यम से मैं चीन देश की स्थापना की 55 वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर आप सभी को सादर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूं । आशा है कि चीन देश अपने 55 वर्षगांठ के पश्चात और अधिक उत्तरोतर प्रगति के पथ पर बढ़ता रहेगा । तथा भारत व चीन के बीच मैत्रीपूर्ण , मेलमिलाप , शांति , आपसी प्रेम तथा भाइचारे भरे संबंधों में बढ़ोतरी होती रहे ।
आप के सी .आर .आई हिन्दी प्रसारण सुनने वालों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है , यह बढ़ोत्तरी आप के कार्यक्रमों के उत्कृष्टता व सर्वोतम को प्रकट करता है । अन्य प्रसारण सेवा में इतनी विशेषता दिखाई नहीं पड़ता है ।आप के सभी उद्घोषक भाइयों और बहनों का प्रेम और आप लोगों का तालमेल लाजवाब है और प्रस्तुतीकरण सभी श्रोताओं को पसंद आ रहा है । चाहे वह श्याओलिन हो , श्याओथांग जी है , चाहे चन्द्रिमा हो एवं रिजवान जी हो , चाहे श्याओयांग एवं वे तुंग हो , चाहे श्याओयांग और चिन फङ हो , ये सभी सहकर्मियों के आपसी प्रेम तथा सुन्दर तालमेल के साथ कार्यक्रम प्रस्तुतीकरण सभी पसंद कर रहे हैं ।
पसंदीदा कार्यक्रमों में चीन का भ्रमण से चीन के प्रमुख प्राकृतिक एवं दर्शनीय स्थलों के मनोरम व मनोहर स्थानों का सैर कराया जाता है , वह अत्यन्त ही शिक्षा प्रद व ज्ञानवर्द्धक जानकारी लाता है । आप से मिले कार्यक्रम में चीन और भारत के बीच मैत्रीपूर्ण व्यवहार , व्यापार , सहयोग व यात्रा करने वाले भारतीय तथा चीनी लोगों से जो भेंटवार्ता की जाती है , अत्यन्त सराहनीय है । इस के माध्यम से चीनी जीवन शैली एवं चीनी स्थानों के सुन्दरता पर रोचक ज्ञान मिलता है । आप के सवाल जवाब कार्यक्रम आज का तिब्बत के बाद सब से पसंदीदा तथा लोकप्रिय कार्यक्रमों में से एक है । जिस के द्वारा चीन देश के बारे में जो जिज्ञासा हो , उसे इस में पूछ सकते हैं । श्याओलिन और श्याओथांग जी श्रोताओं के पूछे गए सवालों का सहजता , सरलता तथा शालीनता के साथ जवाब देते हैं , साथ ही वे विषय के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हैं । आप के सांस्कृतिक जीवन कार्यक्रम के अंतर्गत आप लोग चीन की संस्कृति , कलाकृति , धरोहरों एतिहासिक राजमहलों , पुराने बौध स्तूपों , दर्शनीय स्थलों और गुफाओं आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी जाती है । प्रस्तुतकर्ता श्याओथांग की सहजता और मनमोहक प्रस्तुती लाजवाब और बेमिसाल है ।
|