• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-02-21 14:54:16    
कोपी राइट संरक्षण के क्षेत्र में चीन ने भारी प्रगति हासिल की

cri

वर्ष दो हज़ार चार में चीन ने अवैध उत्पादों पर प्रहार पर जोर दिया और देश में वैध उत्पादों को समर्थन देने का वातावरण पनपा । इस वर्ष चीन ने लेखन के अधिकार संबंधी कानून व्यवस्था पूर्ण बनाई और कोपी राइट के संरक्षण में कारगर उपलब्बधियां हासिल कीं ।

इसी वर्ष में चीन कोपी राइट के संरक्षण के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सहयोग में सक्रिय रहा। इस वर्ष के शुरू में ही चीनी राष्ट्रीय कोपी राइट ब्यूरो ने चार बार यूरोपीय संघ में निरीक्षण के लिए अपना प्रतिनिधिमंडल गठित किया। इस के साथ ही यूरोपीय संघ के विशेषज्ञों ने कई बार चीन आकर चीन के संबंधित व्यक्तियों का प्रशिक्षण व मार्गदर्शन किया। दोनों पक्षों ने कोपी राइट कानून के निर्माण, उसके कार्यान्वयन तथा नागरिकों के उससे संबंधित विचारों को मजबूत करने के क्षेत्रों में विचारों का आदान-प्रदान किया। यूरोपीय संघ के व्यापार ब्यूरो के बौद्धिक संपदा अधिकार विभाग के निदेशक पाओल वान्डोरन ने कहा कि यूरोपीय संघ चीन के साथ कोपी राइट कानून के कार्यान्वयन के क्षेत्र में सहयोग का विस्तार करना चाहता है। उन्होंने कहा

"चीन में बौद्धिक संपदा अधिकार के क्षेत्र में भारी परिवर्तन आया है। चीन ने बौद्धिक संपदा अधिकार को चीन के विकास के लिए भारी महत्व का महसूस किया है। हम चीन के साथ बौद्धिक संपदा अधिकार से संबंधित संस्थाओँ के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग करेंगे, ताकि चीन के बौद्धिक संपदा अधिकार का और विकास किया जा सके ।"

दोस्तो, चीनी नागरिकों के बौद्धिक संपदा अधिकार की रक्षा के विचार को उन्नत करने के लिए चीन सरकार ने वर्ष 2004 में विभिन्न गतिविधियां चलायीं । इन कदमों से नागरिकों के अवैध उत्पादों पर प्रहार और वैध उत्पादों के समर्थन में भारी प्रगति हुई। 26 अप्रैल को विश्व बौद्धिक संपदा अधिकार दिवस के दौरान चीनी राष्ट्रीय कोपी राइट ब्यूरो ने "राष्ट्रीय लेखन अधिकार सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता"आयोजित की । प्रतियोगिता में समाचारपत्रों, टी,वी. तथा इंटरनेट के जरिए समूचे देश में कुल 80 हज़ार व्यक्तियों ने भाग लिया । इस के अलावा, विभिन्न स्तरीय कोपी राइट प्रबंधन विभागों ने रेडियो और टी.वी पर विशेष मंच बुलाये और सड़कों पर बौद्धिक संपदा अधिकार के प्रचार-प्रसार की गतिविधि चलायी। इस से भी बड़ी उपलब्बधि हासिल हुई।

इस के साथ ही चीन के गैर सरकारी संगठन विभिन्न प्रकार से अवैध उत्पादों पर प्रहार में सक्रिय रहे। वर्ष 2004 के अक्तूबर माह में शांग हाई के एशिया संगीत उत्सव में विशेष रूप से अवैध सीडियों का विरोध शीर्षक संगीतसभा आयोजित हुई। एशिया संगीत उत्सव की आयोजन समिति के सदस्य ल्यू क्वो फिंग ने कहा

"वर्तमान में संगीत बाज़ार में उसके अंतरराष्ट्रीकरण से जुड़ा एक सवाल भी मौजूद है यह है सीडी आदि की अवैध प्रतियों की बिक्री। एशिया संगीत उत्सव ने अपने प्रसार-प्रचार के लिए सरकार से सहयोग लिया। हमारे उत्सव में अवैध संगीत उत्पादों पर प्रहार के लिए सिलसिलेवार गतिविधियां हुईं और इसके विरोध में संगीत सभा भी ऐसी गतिविधियों में से एक थी। इन गतिविधियों से बाज़ार के स्थायित्व को बनाए रखने, बौद्धिक संपदा अधिकार की रक्षा करने तथा बाज़ार की और समृद्ध करने की हमारी कोशिशें जाहिर हुईं।"

दोस्तो, सरकार और समाज के विभिन्न तबकों की कोशिशों से अवैध उत्पादों का विरोध चीन में पूरे जोर पर है। पेइचिंगवासी सुश्री क्वान एइ खांग ने हमारे संवाददाता से कहा

"अब सड़कों पर बिकने वाले अवैध सांस्कृतिक उत्पादों की संख्या कम हो गयी है । मुझे लगता है कि हमारे आसपास अवैध उत्पादों पर प्रहार पर जोर दिया जा रहा है। मेरा विचार है कि हमें सिनेमा जाकर फिल्म देखनी चाहिए और इसकी अवैध प्रति खरीदते हुए शर्म महसूसनी चाहिए।"

वर्ष 2004 में चीन ने कोपी राइट के संरक्षण में उल्लेखनीय उपलब्बधियां हासिल कीं । अमरीकी फिल्म संघ के चीनी उच्च सलाहकार वांग यों ने लेखन के अधिकार की रक्षा के क्षेत्र में चीन की उपलब्धि की चर्चा में कहा

" चीन सरकार की दृष्टि विशेष कर केंद्र सरकार की दृष्टि से देखा जाए तो अवैध उत्पादों पर प्रहार की ये कोशिशें सराहनीय हैं। लेकिन चीन इतना विशाल है कि सिर्फ़ केंद्र सरकार की कोशिश पर्याप्त नहीं हो सकती।"

श्री वांग योंग के विचार में एक पूर्ण बौद्धिक संपदा अधिकार संरक्षण व्यवस्था की स्थापना दीर्घकालिक कार्य है। चीन सरकार इस दिशा में प्रयास कर ही रही है। सूत्रों के अनुसार, वर्ष 2005 में भी अवैध उत्पादों पर प्रहार करना चीन सरकार का अपनी बाज़ार अर्थव्य़वस्था को सुधारने का प्रमुख कार्य बना रहेगा। चीनी राष्ट्रीय कोपी राइट ब्यूरो इसके लिए ठोस कदम उठा रहा है।