• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-02-18 15:04:03    
वसंत त्योहार पर कलाकार की खुशियां

cri

यहां बता दें कि हाल ही में पेइचिंग में आयोजित एक समारोह में फिल्म निर्देशक श्री थ्ये च्वांग च्वांग को चीन के सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्देशक के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। हम उन्हें इसकी हार्दिक बधाई देते हैं। बावन वर्षीय श्री थ्ये च्वांग च्वांग हान जाति के हैं पर उन्हें विश्व की छत पर स्थित तिब्बत से बहुत लगाव है।

नौ फरवरी हमारे तिब्बती बंधुओं का वसंत दिवस है। रोचक बात यह है कि इस वर्ष इसी दिन हान जाति का वसंत दिवस भी पड़ रहा है। अनेक वर्षों में कभी-कभी ही ऐसा होता है जब तिब्बती और हान दोनों जातियों का वसंत दिवस एक दिन हो। इन दिनों तिब्बती और हान दोनों जातियों के लोग एक साथ मिल कर वसंत दिवस की खुशियां मना रहे हैं। चीन भर में हर तरफ वसंत दिवस की खुशियां ही खुशियां हैं। यहां बता दें कि इन दिनों चीन के तिब्बत स्वायत प्रदेश के बहुत से लोग खुशी-खुशी मठ व मंदिर जा कर नव वर्ष के लिये पूजा कर रहे हैं ।उन की सामान्य धार्मिक गतिविधियों को सरकारी रक्षा मिली है ।अब तिब्बत स्वायत प्रदेश में मठों व मंदिरों की संख्या लगभग 2 हजार हैंऔर जिन में कुछ नये हैं ।तिब्बत स्वायत प्रदेश में चीन के अन्य क्षेत्रों की ही तरह धार्मिक विश्वास की स्वतंत्रता की नीति लागू होती आयी है और यह नीति बहुत लोकप्रिय है ।

हाल ही में हमें खबर मिला कि पेइचिंग में आयोजित एक समारोह में फिल्म निर्देशक श्री थ्ये च्वांग च्वांग को चीन के सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्देशक के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। हम उन्हें इसकी हार्दिक बधाई देते हैं। श्री थ्ये च्वांग च्वांग ने कुछ समय पहले तिब्बत पर एक वृत्तचित्र बनाने में सफलता प्राप्त की और इसके लिए उन्हें चीन के सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्देशक का पुरस्कार प्राप्त हुआ। बावन वर्षीय श्री थ्ये च्वांग च्वांग हान जाति के हैं पर उन्हें विश्व की छत पर स्थित तिब्बत से बहुत लगाव है। उन के वृत्तचित्र का नाम है दराम। इस में चीन के भीतरी इलाकों से तिब्बत तक चाय तथा अन्य साजसामान पहुंचाने वाले रास्ते का वर्णन किया गया है। यह वाकई देखने लायक है ।बहुत से दर्शकों का कहना है कि इस सुन्दर फिल्म से उन्हों ने विश्व की छत पर स्थित तिब्बत के बारे में नई जानकारियां ही नहीं प्राप्त कीं तिब्बत की सुन्दरता का आनंद भी उठाया।