• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-02-18 09:21:48    
एक फलता-फूलता सीमा व्यापार बन्दरगाह

cri

चीन के युननान प्रांत की ख खओ काउंटी वहां के सबसे बड़े सीमांत बन्दरगाह से मात्र दो सौ मीटर दूर है। हर रोज सुबह होने से पहले ही बहुत से वियतनामी व्यापारी वहां अपने स्टाल खड़े कर चुके होते हैं और सुबह से ही आते-जाते ग्राहकों को अपनी ओर आकृष्ट करने की कोशिश में लग जाते हैं। वियतनामी व्यापारी सुश्री रान सी इन बताती हैं मैं इस सड़क पर लम्बे अर्से से फल बेच रही हूं। यों लीची और सैगोन के केलों के साथ वे तस्वीरें, इत्र व छुरियां भी बेचती हैं।

श्री सन च्वीन युननान प्रांत की राजधानी खुन मिन की एक कम्पनी के कर्मचारी हैं। वे जब भी ख खओ आते हैं, कोई न कोई वियतनामी वस्तु अवश्य खरीदते हैं। हमारे संवाददाता के साथ बातचीत के समय वे सींग से बनी सामग्री खरीद रहे थे। उन्होंने कहा सींग से बनी ये चीजें कला की दृष्टि से शायद उतनी सुन्दर नहीं हैं, लेकिन असली हैं और इनका दाम भी ठीक है। मिसाल के तौर पर सींग से बनी कंघी और दस्तकारी। यों वियतनामी चप्पलें भी बड़ी आरामदेह होती हैं।

चिन मिन सीमांत बाजार में एक सौ से अधिक दुकानें व स्टाल हैं। कुछ साल पहले तक यहां छोटी-मोटी दुकानें ही थीं और गर्मियों में उन का हाल बड़ा बुरा रहता था। खैर पुनर्निर्माण व बाजार प्रबंध विभाग की स्थापना के बाद , वहां सभी वियतनामी दुकानदार अपनी दुकानों की सजावट पर ही ध्यान नहीं दे रहे हैं , उनमें चीजों को सलीके से रखने का भी महत्व जान गये हैं। वियतनामी शहर हेनए की सुश्री को ने यहां एक दुमंजिला मकान खरीदा है। इसकी पहली मंजिल पर उनकी दुकान है और दूसरी पर घर। वे विशेष रूप से सींग की दस्तकारी बेचती हैं। उनके यहां मौजूद चीजों में खासी भिन्नता भी हैं। इसलिए चीनी और विदेशी ग्राहकों को वे बड़ी पसंद आती हैं। सुश्री को ने बताया कि वे एक दिन में कई हजार य्वेन का सौदा पटा लेती हैं औऱ अपनी इस कमाई से बहुत खुश हैं। मुझे यहां सींग की दस्तकारी बेचते हुए पांच-छै साल हो गये हैं। इधर यहां का यातायात पहले से कहीं अधिक सुविधाजनक हुआ है, सो मेरी कमाई भी बढ़ती जा रही है। उन्होने यह भी बताया कि वियतनाम के लकड़ी से बने गुलदस्ते भी चीनी ग्राहकों को बहुत पसंद हैं। उनकी योजना सींग की दस्तकारी के अलावा ये गुलदस्ते बेचने की भी है।

चिन मिन सीमांत बाजार से कोई दो किलोमीटर दूर उससे भी बडा एक और सीमांत माल बाजार है।

चीन द्वारा आयातित वियतनामी फल व वियतनाम को निर्यात होने वाले चीन के वास्तु निर्माण उत्पाद व रासायनिक खाद जैसी सामग्री पहले यहां लाई जाती है और फिर लारियों में भर कर चीन व वियतनाम को जाती हैं। इस माल मंडी में हर रोज तीस से चालीस ड्राइवर माल ढुलाई का इन्तजार करते हैं।

युननान प्रांत के हुंग ह हानी व इ जाति स्वायत्त प्रिफेक्चर के श्री फंग सुए छुअन भी ऐसे एक ड्राइवर हैं। श्री फंग ने बताया कि उन्होंने बीस टन भार ढोने वाली एक लारी खरीदी है और उनका मुख्य काम माल परिवहन ही है सुबह होते ही मै यहां माल ढुलाई के लिए पहुंच जाता हूं औऱ बीस टन माल पाते ही निकल पड़ता हूं। आम तौर पर बीस टन माल की ढुलाई का सौदा तीन-चार दिन में पटता है। हां अगर क्वांगसी या क्वांगतुंग जैसे दूर के इलाकों की ढुलाई हुई तो मैं एक बार में ही चार हजार य्वेन तक कमा लेता हूं। महीने में दूर की एक और कम दूरी की दो ढुलाई मिल जाये तो काफी है।

युननान प्रांत का ख खओ सीमा व्यापार बन्दरगाह चीन का प्रथम श्रेणी का ऐसा बन्दरगाह ही नहीं है वियतनाम के साथ आयात-निर्यात में लगा प्रांत का सबसे महत्वपूर्ण सीमांत बन्दरगाह भी है। इस के साथ ही वह दक्षिण एशिया में प्रवेश का सुविधाजनक मार्ग भी है। चीन और वियतनाम के बीच सीमा व्यापार उन्नीस सौ अस्सी के दशक से शुरू हुआ और उन्नीस सौ तिरानवे में चीन के ख खओ और वियतनाम के लाओ च्ये बंदरगाहों को औपचारिक रूप से सीमा व्यापार के लिए खोल दिया गया। कुछ साल बाद रेल के जरिए भी यात्री व माल परिवहन ने जोर पकड़ा औऱ आज दोनों देशों की सीमा पर एक बड़ा बाजार कायम है। ख खओ काउंटी के विदेश व्यापार कार्य का जिम्मा संभालने वाले मेयर श्री ली क्वांग हवा ने कहा वर्तमान में ख खओ के सीमा बाजार से दोनों देशों के सीमावर्ती निवासियों के बीच छोटी-मोटी चीजों के व्यापार के साथ वस्तु विनिमय, प्रोसेसिंग व आर्थिक व तकनीकी सहयोग जैसे अनेक किस्मों का व्यापार स्वस्थ रूप से चल रहा हैं।

सूत्रों के अनुसार, इस सीमा व्यापार बाजार से वियतनाम को शोधित धातु , फास्फोरस व अन्य रासायनिक उत्पाद, कृषि उपज व कोयले जैसे पदार्थो का निर्यात किया जाता है, जबकि वियतनाम से चीन खनिज व कृषि उद्योग से संबंधित बीस से अधिक किस्मों के उत्पादों का आयात करता है। वर्ष दौ हजार तीन  में ख खओ काउंटी के आयात-निर्यात की कुल रकम एक अरब, अस्सी करोड़ य्वेन रही, जो दो हजार दो की तुलना में बारह प्रतिशत अधिक आंकी गई।

ख खओ काउंटी के मेयर श्री ली क्वांग हवा के अनुसार काउंटी के सीमा व्यापार ने स्थानीय आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि ख खओ के सीमा व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए काउंटी सरकार एक नयी सीमा जांच केन्द्र इमारत और नान सी सीमा पुल का निर्माण करेगी तथा बिजली व पानी की आपूर्ति और मालों के के गोदाम जैसे आधारभूत संस्थापनो को और पूर्ण बनायेगी। इस के अलावा वह कस्टम, सीमा जांच व संगरोध जैसे विभागों के बीच ताल मेल में मजबूती लाकर सीमा व्यापार की सेवाओं को पहले से बेहतर बनाने का प्रयास जारी रखेगी।