• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-02-17 14:20:38    
चुंग क्वान छुन के विदेशों से लौटे चीनी तकनीशियन

cri
चीन के उच्च तकनीक उद्यान चुंग क्वान छुन का नाम इधर दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। उच्च तकनीक उद्यान किसी देश की वैज्ञानिक व तकनीकी प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। चीनी राजधानी पेइचिंग शहर के पश्चिमी भाग में स्थित चुंग क्वान छुन उच्च तकनीक उद्यान चीन का ऐसा सब से मशहूर उद्यान है। हाल के वर्षों में विदेशों से बड़ी संख्या में विद्वानों व तकनीशियनों का इस क्षेत्र में आना-जाना शुरू हुआ है। इस क्षेत्र को चीन की सिलिकोन घाटी भी कहा जाता है। हजारों चीनी तकनीशियन स्वदेश लौटकर यहां उच्च तकनीक से संबंधित व्यवसायों में जुटे हैं। श्री छ्वेइ चुनक्वांग ने गत वर्ष ब्रिटेन में अध्ययन समाप्त कर चुंग क्वान छुन उच्च तकनीक उद्यान में अपने लिए स्थान पाया। उन्हों ने कहा, मैं नवीनतम तकनीकों का अनुसंधान करता हूं। यहां कार्य शुरू करने के लिए सब से उचित व्यवसाय ढ़ूंढ़ने की जरूरत होती है। चुंग क्वान छुन उच्च तकनीक उद्यान मेरी आवश्यकता के अनुकूल है। इस के अलावा इस उच्च तकनीक उद्यान को सरकार से भारी सहायता मिलती है, जिसका हमें लाभ मिलता है। श्री छ्वेइ ने बेतार सूचना संग्रहण तकनीक का अनुसंधान किया है, जिस का व्यापार में व्यापक इस्तेमाल होता है। मिसाल के लिए सुपर मार्केट में ग्राहक के अपने माल को एक सूचना संग्रहण मशीन के सामने रखने पर उस के दाम समेत सूचनाएं देखी जा सकती हैं। श्री छ्वेइ के इस आविष्कार को ब्रिटेन सरकार का सृजन पुरस्कार भी मिला। उन्हों ने खुशी से बताया कि उनके द्वारा प्रयुक्त तकनीक विश्व की चोटी की है। विदेशों के अनेक पूंजी निवेशकों ने भी इस तकनीक में दिलचस्पी दिखाई है। आंकड़े बताते हैं कि इधर कुछ वर्षों से अधिकाधिक चीनी अनुसंधानकर्ता- अध्येता विदेशों से चुंग क्वान छुन उच्च तकनीक उद्यान का रुख कर रहे हैं। यहां प्रत्येक दिन औसतन ऐसे दो नये कारोबार खुलते हैं, जिन के मालिक विदेशों से स्वदेश लौटने वाले चीनी होते हैं। चुंग क्वान छुन उच्च तकनीक उद्यान में अब तक विदेशों से चीन लौटे अनुसंधानकर्ताओं द्वारा स्थापित कारोबारों की संख्या दो हजार तीन सौ से अधिक हो चली है और इन कारोबारों से विदेशों से वापस लौटने वाले छै हजार अनुसंधानकर्ता-अध्येता जुड़े हैं। विदेशों में अध्ययन कर रहे चीनी तकनीशियनों को आकर्षित करने के लिए चुंग क्वान छुन उच्च तकनीक उद्यान ने वाशिंग्टन , टोरंटो, टोकियो और लंदन आदि विश्व के मशहूर शहरों में अपने कार्यालय स्थापित किये हैं , जो अनेक गतिविधियों का आयोजन के जरिए वहां रह रहे चीनी तकनीशियनों को चुंग क्वान छुन उच्च तकनीक उद्यान की जानकारी देते हैं। चुंग क्वान छुन उच्च तकनीक उद्यान की प्रबंध परिषद के प्रधान श्री छू जनवेइ ने कहा, हम आगामी तीन से पांच सालों के भीतर विदेशों में रह रहे चीनी अध्येताओं अनुसंधानकर्ताओं के लिए यहां काम करने का और बेहतरीन वातावरण तैयार करेंगे और इस दौरान और चार हजार चीनी तकनीशियनों को इसकी ओर आकर्षित करने का प्रयास करेंगे। इससे चुंग क्वान छुन उच्च तकनीक उद्यान के ऐसे चीनी तकनीशियनों की संख्या दस हजार तक जा पहुंचेगी और उन के द्वारा संचालित कारोबार भी तीन हजार का अंक तक पहुंच जायेंगे। बीते बीसेक सालों में चीन के लगभग चार लाख छात्र अध्ययन करने के लिए विदेश गये । पर उन में अधिकांश से अधिक लोग विदेशों में ठहरे हुए हैं । लेकिन चीन के आर्थिक छलांग होने के चलते अधिकाधिक चीनी छात्र स्वदेश लौटने जा रहे हैं । आंकड़े बताते हैं कि अब तक कुल पांच हजार से अधिक स्वदेश लौटने वाले चीनी छात्रों ने चुंग क्वान छुन उच्च तकनीक उद्यान में अपना कार्य शुरू किया है । विदेशों में से वापस लौटने वाले चीनी छात्रों द्वारा इस उद्यान में स्थापित किये गये कारोबारों की संख्या कुल मात्रा का बीस प्रतिशत रहती है । हर साल वे कई सौ नयी तकनीकी उत्पादन वस्तुओं का विकास करते हैं । स्वदेश से लौटने वाले चीनी छात्रों की सेवा में पेइचिंग के चुंग क्वान छुन उच्च तकनीक उद्यान के प्रबंध विभाग नियमित तौर पर आयोजित अपनी प्रदर्शियों में पूंजीनिवेशकों तथा वित्तीय संस्थाओं को इन की नयी तकनीकी उपलब्धियों का परिचय दिया करते हैं । हाल ही में आयोजित एक तकनीकी उपलब्धियां प्रदर्शनी में लोगों को इन छात्रों द्वारा भूकंप सर्वेक्षण , चिकित्सा उपयोगी संयंत्र तथा पर्यावरण उपकरण आदि नजर आये । स्वदेश लौटने वाली चीनी अध्ययनकर्ता सुश्री सुन श्याओ मींग ने कहा कि उन की कंपनी ने चीन के पेइचिंग , उत्तर पूर्वी भाग और यहां तक अमेरिका में अपने भूकंप सर्वेक्षण स्टेशन रख दिये हैं । उन्हों ने कहा कि उन की कंपनी ने सफलतापूर्वक चीन के थाइवान , छींगहाई तथा तिब्बत आदि क्षेत्रों में हुई भूकंप का पूर्वानुमान किया है । उन की सफलता अपने उत्पादित उन्नतिशील भूकंप सर्वेक्षण यंत्र पर निर्भर हुई है । सुश्री सुन ने कहा कि उन की कंपनी को भूकंप का सफलतापूर्ण पूर्वानुमान करने के संदर्भ में भारी प्रगति पाने की योजना है । पेइचिंग के चुंग क्वान छुन उच्च तकनीक उद्यान पर बहुत से चीनी व विदेशी पूंजीनिवेशकों का ध्यान आकर्षित है । हर रोज़ दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों के पूंजीनिवेशक चुंग क्वान छुन उच्च तकनीक उद्यान का दौरा करने आते हैं , उन्हें यहां सहयोग करने तथा नये कारोबार खोलने की बड़ी रुचि है । अमेरिका की एक पूंजीनिवेश कंपनी के उप प्रधान श्री ली चैनक्वांग ने पेइचिंग के चुंग क्वान छुन उच्च तकनीक उद्यान में छीपे पूंजीनिवेश मौकों का उच्च मूल्यांकन करते हुए कहा कि चुंग क्वान छुन उच्च तकनीक उद्यान पर रोज़ बहुत से पूंजीनिवेशकों का ध्यान आकर्षित है । मेरी कंपनी की तीस शाखाओं को सब इस के साथ सहयोगी संबंध कायम हुए हैं । पेइचिंग चुंग क्वान छुन उच्च तकनीक उद्यान इसीलिए चीन का सिलिकोन घाटी बना है कि इस के आसपास चीन के पेइचिंग विश्वविद्यालय और छींगह्वा विश्वविद्यालय समेत दसियों चोटी वाले विश्वविद्यालय व कालेज़ केंद्रीत है । चुंग क्वान छुन चीन का सचमुच सिलिकोन घाटी है , जिस का और एक शुभनाम है देश में आधुनिकी तकनीकों का पालना। विश्वास है कि चीन के और अधिक उन्नतिशील तकनीक प्रगतियां तथा चोटी वाले तकनिशियन इस तकनीक पालने में से निकलेंगे ।