• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-02-16 15:38:50    
वसंत दिवस की खुशियां

cri

 

चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन-थाउ ने 3 फरवरी को पेइचिंग में 11 वें पंचन लामा अर्देनी छुजीजेबू से भेंट की ।श्री हू चिन-थाउ ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केन्द्रीय कमेटी और चीनी राज्य परिषद की ओर से तिब्बती बौद्धमत के देशभक्तों और तिब्बती देशबंधुओं को वसंतोत्सव की बधाई दी। उन्हों ने कहा कि वर्तमान में चीनी राष्ट्र की एकता और विविध धर्मों के मेलमिलाप की स्थिति उम्दा है, इस स्थिति को आगे बढ़ाया जाना चाहिए। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में आर्थिक व सामाजिक विकास तेज गति से हो रहा है और व्यापक तिब्बती लोगों का जीवन स्तर उन्नत हो रहा है, आज के तिब्बत की स्थिति इतिहास में सब से उम्दा है। इस वर्ष केन्द्र सरकार तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के निर्धनता उन्मूलन कार्य को और समर्थन देगी।

श्री हू चिन-थाउ ने 11वें पंचन लामा से युग और समाज की प्रगति के लिए बड़ी लगन से अध्ययन करने की मांग की। 11वे पंचन लामा ने कहा कि वे देश के पुनरेकीकरण और राष्ट्रीय एकता की रक्षा की कोशिश करेंगे और श्रेष्ठ जीवित बुद्ध बनेंगे।

चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन-थाउ ने कहा कि इस वर्ष की 9 फरवरी को हान जाति और तिब्बती जाति दोनों का वसंत दिवस है । इस सुअवसर पर मैं विशेष कर तिब्बतीबंधुओं को शुभकामनाएं देता हूं ।चीन में धार्मिक विश्वास की स्वतंत्रता

चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के अध्यक्ष श्री चा छिंग-लीन ने 1 फरवरी को पेइचिंग में राष्ट्रीय धार्मिक दलों की संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि धार्मिक जगत को धार्मिक विश्वास की स्वतंत्रता की नीति का कार्यान्वयन करना चाहिए। धार्मिक विचार को सामाजिक समन्वय के अनुकूल होना चाहिए।

श्री चा ने गत वर्ष चीन के धार्मिक कार्य में प्राप्त कामयाबी को सकारात्मक बताया। उन्होंने कहा कि गत वर्ष चीन में धर्म से संबंधित पहला कानून जारी किया गया। यह चीन की धार्मिक विधि व्यवस्था की प्रगति का प्रतीक है।

यहां बता दें कि 6 फरवरी को पेइचिग में वसंत दिवस के आगमन पर एक शानदार मिलन समारोह आयोजित हुआ ।3 सौ से अधिक लोगों ने खुशी खुशी मिलन समारोह में भाग लिया । वहां हमारी संवाददाता सुश्री ल्यू हवी की मुलाकात तिब्बती जीवित बुद्ध नाछान से हुई । तिब्बती जीवित बुद्ध नाछान ने अपने तिब्बतीबंधुओं को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं ।तिब्बती जीवित बुद्ध नाछान का कहना है कि चीन सरकार की धार्मिक विश्वास की स्वतंत्रता की नीति लोकप्रिय है ।हम अपने नियमित कार्यक्रम ( आज का तिब्बत ) में इस बातचीत पर आधारित एक कार्यक्रम तैयार किया और हाल में प्रस्तुत कर रहे हैं । यहां बता दें कि हमारे कार्यक्रम में आप की मुलाकात चीन के तिब्बत स्वायत प्रदेश की जन सरकार के आध्यक्ष शानपाफिनछो से भी होगी और वे खुद ही आप को वर्ष 2004 में तिब्बत स्वायत प्रदेश के विकास के बारे में जानकारियां देंगे ।आप हमारे कार्यक्रम से तिब्बती कलाकारों के सुन्दर सुन्दर कार्यक्रमों का आनंद भी उठा सकेंगे ।आप का हमारे कार्यक्तम के सुने पर स्वागत करते हैं ।