• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-02-07 11:10:35    
चीन में कोपी राइट संरक्षण कार्य निरंतर प्रगति पर

cri

वर्ष दो हज़ार चार में चीन ने अवैध उत्पादों पर प्रहार पर जोर दिया और देश में वैध उत्पादों को समर्थन देने का वातावरण पनपा । इस वर्ष चीन ने लेखन के अधिकार संबंधी कानून व्यवस्था पूर्ण बनाई और कोपी राइट के संरक्षण में कारगर उपलब्बधियां हासिल कीं ।

फिल्मी आवाज़

यह फिल्म"श्रेक दो" का एक अंश है । कुछ समय पूर्व अमरीकी फिल्म कंपनी "ड्रीम वर्क्स" की शिकायत पर चीनी राष्ट्रीय कोपी राइट ब्यूरो ने "श्रेक दो" की अवैध प्रतियों की बिक्री के मामले की जांच की । पेइचिंग , शांगहाई तथा क्वांग तुंग आदि क्षेत्रों के संबंधित विभागों ने इस फिल्म के अवैध वीडियो और सी.डी नष्ट किये और 50 से ज्यादा ऐसे अवैध उत्पाद बनाने वाली इकाइयों को दंड दिया । इस के साथ ही इंटरनेट पर अवैध रूप से डाउनलाओड के लिए यह फिल्म उपलब्ध कराने वाली वेबसाइटों को भी सज़ा दी । ड्रीम वर्क्स फिल्म कंपनी ने इस पर संतोष व्यक्त किया।

चीनी राष्ट्रीय कोपी राइट ब्यूरो के प्रबंधन विभाग के निदेशक वांग जी छ्यांग ने बताया कि वाले अवैध उत्पादों पर प्रहार के कदमों से चीन सरकार का कोपी राइट के संरक्षण का रुख ही जाहिर हुआ। उन्होंने कहा

"चीन सरकार बौद्धिक संपदा अधिकार के संरक्षण को उच्च महत्व देती है, और अवैध उत्पादों पर प्रहार को बाजार अर्थतंत्र को सुनिश्चित करने का मुख्य कार्य बना कर प्रचार- प्रसार के क्षेत्र में अवैध गतिविधि का डटकर विरोध करती है। चीन के विभिन्न स्तरीय कोपी राइट विभागों ने बाज़ार के प्रबंध को मजबूत करने के साथ अवैध उत्पादों के प्रयोग को रोकने की गति दी है, ताकि उद्गम स्थल से ही अवैध गतिविधि की रोकथाम की जा सके।"

"बौद्धिक संपदा अधिकार का संरक्षण और अवैध उत्पादों पर प्रहार" वर्ष दो हज़ार चार में चीन की बाज़ार अर्थव्यवस्था में सुधार लाने से जुड़ा प्रमुख कार्य रहा । चीन के संबंधित विभागों ने कानून पर ज़ोर देकर अवैध उत्पादों पर प्रहार जारी रखा ।

 इधर के वर्षों में विश्व में सूचना उद्योग के तेज़ विकास के चलते, वेबसाइटों पर कापी राइट के उल्लंघन की गतिविधियां बढ़ीं। इंटरनेट पर लेखन के अधिकार की रक्षा के सवाल ने भी विश्व के विभिन्न देशों का ध्यान आकृष्ट किया। सूत्रों के अनुसार, चीन ने सूचना व इंटरनेट पर प्रचार-प्रसार के अधिकार के संरक्षण को वर्ष 2005 की कानून निर्माण योजना में शामिल किया है। इस के पूर्व संबंधित व्यक्तियों के कानूनी हितों व अधिकारों की रक्षा और इन्टरनेट पर कापी राइट के उल्लंघन की विभिन्न गतिविधियों को रोकने के लिए चीनी राष्ट्रीय कोपी राइट ब्यूरो और सूचना उद्योग मंत्रालय ने संयुक्त रूप से "सूचना व इंटरनेट प्रचार-प्रसार अधिकार रक्षा नियम " का मसौदा प्रस्तुत किया और कुछ समय पूर्व एक सुनवाई बैठक में समाज के विभिन्न तबकों से इस पर विचार मांगे।

पेइचिंग विश्वविद्यालय के कानून क़ॉलेज के विशेषज्ञ चांग फिंग ने इस बैठक में भाग लिया। उन का विचार है कि नयी तकनीक की चुनौती का सामना करने के लिए ऐसे मसौदे को पारित किया जाना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा

"इस का व्यावहारिक महत्व है और यह अनिवार्य भी है। वर्तमान में इंटरनेट के लिए ऐसा प्रबंध जरूरी है क्योंकि इसके एक नयी चीज़ होने के नाते विश्व में अब इसमें एकीकरण व स्पष्ट संरचना नहीं है।"

वर्ष दो हज़ार चार में चीन कोपी राइट के संरक्षण के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सहयोग में सक्रिय रहा। इस वर्ष के शुरू में ही चीनी राष्ट्रीय कोपी राइट ब्यूरो ने चार बार यूरोपीय संघ में निरीक्षण के लिए अपना प्रतिनिधिमंडल गठित किया। इस के साथ ही यूरोपीय संघ के विशेषज्ञों ने कई बार चीन आकर चीन के संबंधित व्यक्तियों का प्रशिक्षण व मार्गदर्शन किया। दोनों पक्षों ने कोपी राइट कानून के निर्माण, उसके कार्यान्वयन तथा नागरिकों के उससे संबंधित विचारों को मजबूत करने के क्षेत्रों में विचारों का आदान-प्रदान किया ।

यूरोपीय संघ के व्यापार ब्यूरो के बौद्धिक संपदा अधिकार विभाग के निदेशक पाओल वान्डोरन ने कहा कि यूरोपीय संघ चीन के साथ कोपी राइट कानून के कार्यान्वयन के क्षेत्र में सहयोग का विस्तार करना चाहता है। उन्होंने कहा

"चीन में बौद्धिक संपदा अधिकार के क्षेत्र में भारी परिवर्तन आया है। चीन ने बौद्धिक संपदा अधिकार को चीन के विकास के लिए भारी महत्व का महसूस किया है। हम चीन के साथ बौद्धिक संपदा अधिकार से संबंधित संस्थाओँ के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग करेंगे, ताकि चीन के बौद्धिक संपदा अधिकार का और विकास किया जा सके ।"