• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-02-06 16:46:24    
चीन में गरीबी उन्मूलन गतिविधियां

cri

चीन एक बडा कृषि देश है, अस्सी करोड ग्रामीणवासियों में से करीब तीन करोड लोगों के पर्याप्त भोजन व पहनने के लिए पर्याप्त कपडे की समस्या नहीं हल हो पाई है, उन्हे जल्द गरीबी से छुटकारा पाने में मदद देना चीन सरकार व अन्य सामाजिक शक्तियों का मुख्य कार्य बन गया है। वर्तमान में चीन ने अनेक गरीबी उन्मूलन योजना निर्धारित कर गावों के निर्धन लोगों के पर्याप्त भोजन व पहनने के लिए पर्याप्त कपडे की समस्या का कारगर हल करने पर पूरी शक्ति डाली है। इस के अलावा, चीन सरकार व गैर सरकारी संगठनो ने भी शिक्षा व स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में गावों के निर्धन लोगों को गरीबी से छुटकारा पाने में मदद प्रदान की है।

पिछले बीस सालों के भरसक प्रयासों से चीन ने कुल बाईस करोड निर्धन ग्रामीणवासियों के पर्याप्त भोजन व पर्याप्त कपडे की समस्या को हल किया है और वहां के कृषि उत्पादन तथा जीवन स्थिति में उल्लेखनीय सुधार आने के साथ संस्कृति व स्वास्थय जैसे कार्यों में भी भारी प्रगति हासिल की है। इन सभी सार्थक कार्रवाईयों के फलस्वरूप फिलहाल चीन के ग्रामीण इलाकों में मात्र तीन करोड निर्धन लोग बाकी रह गए हैं।

इन सफलताओं को सुदृढ करने के लिए , चीन सरकार ने हाल ही में फिर एक नयी भावी गरीबी उन्मूलन योजना निर्धारित की है । चीनी राज्य परिषद के गरीबी उन्मूलन कार्यालय के प्रभारी श्री ल्यू फू ह ने कहा गरीबी उन्मूलन योजना के प्रमुख तीन कार्य हैं एक , बाकी तीन करोड निर्धन लोगों के पर्याप्त भोजन व कपडों की समस्या को शीघ्रताशीघ्र हल किया जाए। दूसरा, छै करोड य्वेन नीचे वेतनभोक्ताओं की आय में वृद्धि लाना। तीसरा, निर्धन इलाकों के सांस्कृतिक, शिक्षा व स्वास्थय कार्यों का चौतरफा विकास करना।

वर्तमान चीन ने पश्चिमी पूर्व में बसे अल्प संख्यक जातियों के इलाकों या सीमांत क्षेत्रों जैसे स्थानों में गरीबी उन्मूलन कार्य को बखूबा अंजास देने के लिए करीब छै सौ राष्ट्रीय केन्द्र स्थान चुने है । आंकडो के अनुसार, इन इलाकों में चीन के अधिकतम निर्धन जन संख्या बसी हुई हैं।

गरीबी उन्मूलन तरीको में कुछ अवश्यक परिवर्तन करना भी चीन की इस योजना को मूर्त देना का एक महत्वपूर्ण उपाय है । पहले निर्धन लोगों को अनाज व राहत धनराशि प्रदान करना गरीबी उन्मूलन का जरूरी उपाय रहा है , पर अनाज व धनराशि की आपूर्ति केवल एक समय तक निर्धन लोगों की मुसिबतों का ही हल कर सकती है, जबकि सरकार की भागीदारी में निर्धन इलाकों की जनता को अपनी संसाधनों , आर्थिक तथा स्वंय अपना विकास करने के लिए प्रेरित करने से तभी गरीबी उन्मूलन का अन्तिम सफलता हासिल हो सकती है ।

वर्तमान चीन मुख्य तौर पर विकास के जरिए गरीबी उन्मूलन का रास्ता अपना रहा है। इस तरीके से गरीबी उन्मूलन का हल करने की चर्चा करते हुए चीनी राज्य परिषद के गरीबी उन्मूलन विकास विभाग के निदेशक श्री ल्यू फू ने कहा फिलहाल चीन में करीब तीन करोड गरीब लोग हैं, इन में तकरीबन पचास लाख से सत्तर लाख लोगों को दूसरे स्थानों में हस्तांरण कर ही उन्हे गऱीबी से छुटकारा पाने की समस्या को हल किया जा सकता है, क्योंकि अभी तक जो लोग गरीबी संकट में फंसे हुए है , उनमें ज्यादातर गहन पहाडी व रेगिस्तान जैसे अत्यन्त खराब पर्यावरण क्षेत्रों में जीवन व्यातीत कर रहे हैं, वहां विकास के जरिए गरीबी उन्मूलन करना नामुमकिन है , केवल उनका दूसरी जगहों में हस्तांतरण करना ही एक मात्र उपाय है।

गरीबी उन्मूलन कार्य में सरकारी सहायता के अलावा गैर सरकारी संगठनो की सहायता भी बहुत जरूरी है। चीन के सबसे बडे गैर सरकारी गरीबी उन्मूलन संगठन यानी चीनी गरीबी उन्मूलन कोष के निदेशक श्री वांग व्यी शाओ ने इस कोष की जानकारी देते हुए कहा एक गैर सरकारी कल्याण संगठन होने के नाते, हमने चीन के गांवो में , जहां गरीबी आबादी अधिक है वंहा गरीबी उन्मूलन कार्य व ठोस परियोजना निर्माण लागू किया , विशेष कर वंहा की शिक्षा व शिक्षा से संबंधित संस्थाओं के निर्माण तथा गांवो को जरूरत व्यवाहारिक तकनीकी सहायता तथा महिला व बाल व कृषि उत्पादन स्थिति से संबंधित सेवाओं में सहायता प्रदान करना है, ताकि वंहा की गरीबी जनता स्वंय निर्भरता के आधार पर अपने विकास की क्षमता पाने में सक्षम हो सके ।

चीनी कोष संगठन की सहायता से अब तक गरीबी क्षेत्रों में करीब छै सौ से अधिक छात्रों को कालेज व विश्वविद्यालयों में पढने की पूरी सहायता दी है। चीनी युवा विकास कोष ने गांवो में आशा परियोजना को अमल में लाकर वर्ष वर्ष दो हजार तक इस परियोजना के अन्तर्गत कोई तेईस लाख बालकों को फिर से स्कूलों में पढने में सहायता दी और आशा परियोजना के तहत कोई आठ हजार आशा प्राइमरी स्कूलों की स्थापना भी की।

इधर के सालों में चीन के गैर सरकारी संगठनो ने गांव चिकित्सा व स्वास्थ्य के स्तर को उन्नत करने व गांवो के किसानों को रोजगारी दिलाने में भरसक सहायता प्रदान की हैं , जिस से निर्धन गांवो का कायापलट हुआ है। हालांकि गरीबी उन्मूलन में चीन को बेशक उल्लेखनीय सफलाता मिली है, फिर भी कुछ गांवो में पूरी तरह गरीबी से छुटकारा पाने के लिए सरकार व सामाजिक संगठनों की संयुक्त सहायता एक काफी लम्बे समय तक बरकरार रहेगी।