पेइचिंग के तिब्बती मिडिल स्कूल के प्रभारी श्री ली सछन के अनुसार उन के स्कूल के 800 तिब्बती छात्रों के लिये वसंत दिवस के बढ़िया खाना तैयार करने की कोशिश कर रहा है ।पेइचिंग के तिब्बती मिडिल स्कूल के तिब्बती छात्र अपने अध्यापकों के साथ खुशी-खुशी वसंत दिवस मना रहे हैं।
दोस्तो, 9 फरवरी को हमारे तिब्बती बंधुओं का वसंत दिवस है। दिलचस्प बात यह है कि इस वर्ष इसी दिन चीन की हान जाति भी अपना वसंत दिवस मनायेगी। अनेक वर्षों में कभी-कभार ही ऐसा होता है कि तिब्बती और हान दोनों जातियों का वसंत दिवस एक ही दिन पड़ता हो। इन दिनों तिब्बती और हान दोनों जातियों के लोग एक साथ मिल कर वसंत दिवस की खुशियां मना रहे हैं ।चीन भर हर ओर वसंत दिवस की खुशियां नजर आ रही हैं। यहां बता दें कि पेइचिंग के तिब्बती मिडिल स्कूल के 800 तिब्बती छात्र भी अपने अध्यापकों के साथ खुशी-खुशी वसंत दिवस मना रहे हैं।हाल ही में हमारी संवाददाता सुश्री ल्यू हवी ने फोन पर तिब्बती मिडिल स्कूल के प्रभारी श्री ली सछन के साथ बातचीत की ।श्री ली स छन अब इस स्कूल के प्रभारी हैं जब कि पहले वे इस स्कूल के उप प्रभारी के पद पर दसेक वर्ष काम करते रहे ।इस स्कूल के छात्रों का कहना है कि उन के स्कूल के प्रभारी एक बहुत अच्छे प्रभारी हैं ।प्रभारी श्री ली सछन एक लोकप्रिय व अनुभवी स्कूली प्रभारी हैं । बातचीत में प्रभारी श्री ली सछन ने खुशी खुशी बताया कि उन का स्कूल तिब्बती छात्रों के लिये वसंत दिवस के बढ़िया खाना तैयार करने की कोशिश कर रहा है । खाने मेंतिब्बती पकान कूडू भी शामिल होगा ।वसंत दिवस में यह पकान तिब्बत में बहुत लोकप्रिय है । इस लिये स्कूल योजना के अनुसार तिब्बती छात्रों के लिये कूडू नामक विशेष पकान तैयार कर रहा है । 8 फरवरी की रात को उन के स्कूल के सभी छात्र एक साथ मिल कर पकान कूडू का आनंद उठायेंगे।श्री ली सछन का कहना है कि 9 फरवरी की सुबह स्कूल में एक शानदार मिलन समारोह आयोजित होगा । फिल हाल स्कूल का हरेक तिब्बती छात्र अपने सुन्दर कार्यक्रम तैयार कर रहा है । मिलन समारोह के बाद छात्रों के लिये एक शानदार भोज होगा ।उसी दिन की रात को पेइचिंग के तिब्बती मिडिल स्कूल के सभी छात्र लोक नृत्यकी प्रतियोगिता में भाग लेंगे ।वे हाथ में हाथ डाल कर झूम- झूम कर तिब्बती लोकनृत्य करेंगे उन का प्रतियोगिता के बारे में कहना है कि मैत्री प्रथम स्थान पर है और प्रतियोगिता दूसरे पर। मित्रों यहां बता दें कि वसंत दिवस की खुशियां मनाने पर इस स्कूल के छात्रों को सुन्दर सुन्दर उपहार भी प्राप्त होगा ।क्या आप जानना चाहते हैं कि तिब्बती छात्रों को कौन सा सुन्दर उपहार प्राप्त होगा तो हमागे नियमित कार्यक्रम आज का तिब्बत सुनते रहेंगे । निकट भविष्य में हम विस्तृत रूप से आप को इस बारे में कुछ बतायेंगे ।आप का हमारे कार्यक्रम में स्वागत हैं। और तो और बताना चाहते हैं कि हम ने आप की सेवा में अपने नियमित कार्यक्रम आज का तिब्बत में तिब्बती छात्रों के गाये गीत भी प्रस्तुत करायेंगे । बहुत मधुर हैं तिब्बती छात्रो के गाये गीत।यहां बता दें कि 6 फरवरी को वसंत दिवस की खुशी मनाने पर राजदानी पेइचिग में एक शानदार मिलन समारोह आयोजित होगा ।बहुत से तिब्बती बंधु खुशी खुशी इस मिलन समारोह में भाग लेंगे ।सुना है कि पेइचिग के तिब्बती मिडिल स्कूल के छात्रों के प्रतिनिधि भी निमंत्रण पर इस मिलन समारोह में भाग लेंगे और अपने सुन्दर सुन्दर कार्यक्रम भी प्रस्तुत करेंगे । उन के कार्यक्रम में तिब्बती लोकगीत व नृत्य होंगे । हमारे संवाददाता भी इस मिलन समारोह में भाग लेंगे और आप के लिये रिपोर्ट भेजेंगे । यहां बता दें कि इस शानदार मिलन समारोह पर आधारित कार्यक्तम 8 फरवरी को हमारे नियमित कार्यक्रम आज का तिब्बत में प्रसारित किया जायेगा ।चीन के तिब्बत स्वायत प्रदेश की जन सरकार इस मिलन समारोह में वर्ष 2004 में तिब्बत स्वायत प्रदेश में प्राप्त उपलब्धियां एलान करेगी । हमारा कार्यक्रम बहुत सुन्दर होगा । हमारे कार्यक्रम आज का तिब्बत के सुनने पर आप का हार्दित स्वागत करते हैं ।

|