• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Thursday   Apr 3th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-02-04 14:11:18    
मानचू जाति द्वारा विद्रोही किसान सेना की पराजय

cri

मानचू जाति न्वीचन जाति की एक शाखा थी। मिङ राजवंश के प्रारम्भिक काल में न्वीचन जाति सुङह्वा नदी और हेइलुङ नदी के इलाकों में, जो नुरखान गैरिजन कमान के अधीन थे, रहा करती थी। मिङ राजवंश के उत्तरार्ध में न्वीचन जाति के सरदार नूरहाछी ने अपनी जाति के विभिन्न कबीलों का एकीकरण किया और 1616 में अपने को खान घोषित कर महान किन राजवंश की स्थापना की, जो इतिहास में उत्तरकालीन किन राजवंश के नाम से मशहूर है।

नूरहाछी की मृत्यु के बाद उसका बेटा ह्वाङथाएची 1636 में गद्दी पर बैठा और उसने अपने वंश का नाम महान किन से बदलकर महान छिङ रखा। ह्वाङथाएची इतिहास में छिङ राजवंश के सम्राट थाएचुङ के नाम से मशहूर है। उस ने धीरे धीरे चीन के सारे उत्तरपूर्वी इलाके का एकीकरण किया।

जब ली चिछङ के नेतृत्व में किसान सेना पेइचिङ में प्रवेश कर मिङ शासन को समाप्त करने में लगी हुई थी, उस समय तक शान हाएक्वान दर्रे के बाहर तैनात छिङ सेना चीन के भीतरी इलाके पर हमला करने की पूरी तैयारी कर चुकी थी। विद्रोही किसान सेना ने बची खुची मिङ सेनाओं का सफाया करने में ढील देकर और छिङ सेना के सम्भावित हमले के विरूद्ध कारगर कदम न उठाकर छिङ सेना को हमला करने का एक सुनहरा मौका दे दिया।

मिङ राजवंश के जनरल ऊ सानक्वेइ ने, जो शानहाएक्वान दर्रे पर तैनात था, छिङ सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और फिर उसके साथ सांठगांठ कर उसे देश के भीतरी इलाके में ले आया। दोनों ने संयुक्त रूप से विद्रोही किसान सेना का दमन किया। पेइचिंङ की सुरक्षा की अच्छी तरह तैयारी न करने के कारण ली चिछङ को वहां से हटना पड़ा । बाद में उसे शानशी और शेनशी में लड़ना पड़ा । मई 1644 में छिङ सेना ने पेइचिङ पर कब्जा कर लिया। उसी साल के सितंबर में छिङ शिचू अथवा छिङ राजवंश के प्रथम सम्राट शुनचि ने छिङ राजधानी को शनयाङ से पेइचिङ में स्थानान्तरित कर दिया। इसके बाद उस ने सारे चीन का एकीकरण करने का प्रयास शुरू किया।

बाद में , छिङ सेना ने दो रास्तों से आगे बढकर विद्रोही किसान सेना पर हमला किया। ली चिछङ शेनशी से हूपेइ गया, जहां वह थुङशान काउन्टी के च्योकुङ पर्वत पर जमीदारों की मिलिशिया के आकस्मिक हमले में बहादुरी से लड़ता हुआ मारा गया।

चाङ श्येनचुङ और उस के सैनिक छाङच्याङ नदी घाटी के मध्यवर्ती इलाके में लड़ते रहे, लेकिन जब छिङ सेना ने सछ्वान प्रान्त में प्रवेश किया तो उस के साथ लड़ाई में चाङ की भी मृत्यु हो गई।

हालांकि ली चिछङ और चाङ श्येनचुङ के नेतृत्व वाली विद्रोही किसान सेना को मानचू और हान जातियों के जमींदारों द्वारा मिलकर कुचल दिया गया, फिर भी उस की बची खुची टुकड़ियों ने ली तिङक्वो और ली लाएहङ के नेतृत्व में अपना छिङ विरोधी संघर्ष कुछ समय बाद तक भी जारी रखा।

मिङ राजवेश के अनेक नौकरशाहों , जमींदारों और शरीफजादों ने भी अपने हितों की रक्षा के लिए छिङ सेना के खिलाफ लड़ाइयां लड़ीं। उन्होंने नानचिङ में राजा फू के शासन, चच्याङ प्रान्त में राजा लू के शासन , फूच्येन में राजा थाङ के शासन और हूक्वाङ व दक्षिणपश्चिमी चीन में राजा क्वेइ के शासन का समर्थन किया। क्यों कि ये सभी राज्य दक्षिण चीन में स्थित थे, इसलिए इतिहासकार इन्हें दक्षिणी मिङ राज्यों की संज्ञा देते हैं।

दक्षिणी मिङ राज्य के ज्यादातर अफसर भ्रष्ट थे और उन्होंने निजी स्वार्थों के लिये आपस में ही मारकाट शुरू कर दी। इसलिए पहले तीन राज्य जल्दी ही छिङ सेना द्वारा समाप्त कर दिये गए। केवल राजा क्वेइ का राज्य ही अपने कुछ जनरलों और विद्रोही किसान सेना के सहयोग के कारण थोड़े ज्यादा समय तक टिका रहा।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040