चीनी यातायात मंत्री चांग छुन शीन ने गुरुवार को पेइचिंग में देश की उस एक्सप्रेस मार्ग जाल परियोजना पर न्यूज़ ब्रीफ़िंग आयोजित की ,जिसे चीन सरकार का अनुमोदन मिल चुका है। इस के तहत चीन बीस खरब य्वान की पूंजी का निवेश कर पचासी हज़ार किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस मार्ग का निर्माण करेगा। श्री चांग ने कहा कि इसका चीन के आर्थिक व सामाजिक विकास और चीनी नागरिकों की जीवनशैली तथा गुणवत्ता पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा।
चीन को एक्सप्रेस मार्ग का निर्माण शुरू किए सिर्फ़ सत्रह वर्ष हुए हैं । इस समय चौंतीस हज़ार किलोमीटर से अधिक लंबा एक्सप्रेस मार्ग चीन के आर्थिक व सामाजिक विकास की कारगर सेवा कर रहा है। गत वर्ष के अंत में चीन सरकार ने राष्ट्रीय एक्सप्रेस मार्ग जाल परियोजना का अनुमोदन किया।
इस योजना के अनुसार निर्मित होने वाले मार्गों में राजधानी पेइचिंग से विभिन्न स्थानों तक जाने वाले सात मार्गों के अलावा दक्षिणी चीन से उत्तरी चीन तक और पूर्वी से पश्चिमी चीन तक जाने वाले सताईस एक्सप्रेस मार्ग शामिल होंगे। इन मार्गों के ज़रिये चीन के सभी प्रांतों की राजधानियों के अलावा दो लाख जनसंख्या वाले तमाम शहरों को एकसूत्र में बांधा जा सकेगा और इस से एक अरब लोगों को सुविधा प्राप्त होगी।
यह मार्ग जाल बिछाये जाने के बाद पूर्वी चीन में तीस मिनटों, मध्य चीन में एक घंटे, पश्चिमी चीन में दो घंटों के भीतर एक्सप्रेस मार्ग तक जा पहुंचने की क्षमता प्राप्त होगी । श्री चांग ने कहा कि राष्ट्रीय एक्सप्रेस मार्ग जाल बिछाया जाना देश भर में एकीकृत बाज़ार के निर्माण में तेज़ी लाने के अलावा उत्पादन शक्ति के विकास और स्पर्द्धा शक्ति बढ़ाने में महत्वपूर्ण होगा। चीनियों की जीवनशैली के आधुनिकीकरण पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा।
खबर है कि इस मार्ग जाल के निर्माण के लिए बीस खरब य्वान की पूंजी लगायी जाएगी। आगामी वर्ष दो हजार दस से पहले इस पर प्रति वर्ष लगने वाली पूंजी एक खरब चालीस अरब य्वान से एक खरब पचासअरब य्वान तक होगी। यह पूंजी मुख्यतः वाहनों की खरीद पर लिये गये करों, राजकीय बौंडों, बैंकों के कर्ज़ों ,विदेशी पूंजी निवेश तथा सामाजिक पूंजी से एकत्र की जाएगी। इन धन राशि के स्रोतों की अब गारंटी प्राप्त हुई है ।
श्री चांग के अनुसार पचासी हजार किलोमीटर लम्बे एक्सप्रेस मार्गों में से एक ऐसा मार्ग भी होगा , जो देश की राजधानी पेइचिंज से थाइवान प्रांत के थाईपै शहर तक जा पहुंचेगी , यदि वह पूरा हो सका , तो चीन के भीतरी इलाके , हांगकांग और थाईवान के बीच मालों का आदान प्रदान सुगम होगा और लागत कम होगी तथा अन्तरराष्ट्रीय क्षेत्र में चीन की स्पर्धा शक्ति बढ़ जाएगी ।
श्री चांग ने यह भी कहा कि चीन सरकार ग्रामीण राजमार्गों के निर्माण पर भी महत्व देती है। यातायात मंत्रालय और राजकीय विकास व सुधार आयोग ने हाल में राज्य परिषद को देश भर में ग्रामीण राजमार्गों के निर्माण की परियोजना भी पेश की है। इस के अनुसार चीन सरकार ग्रामीण राजमार्गों के निर्माण के लिए 1 खरब य्वान की अतिरिक्त पूंजी का अनुदान करेगी।
|