• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-02-02 17:02:32    
पेइचिंग में मुस्लिम सड़क और उस के मस्जिद

cri

चीन की राजधानी पेइचिंग शहर के दक्षिण भाग में स्थित मुस्लिम सड़क पेइचिंग का एक विशेष मोहल्ला है , जहां ह्वी जाति के लोग बसे हुए हैं । सदियों पुराना इस मुस्लिम मोहल्ले का आज एकदम कायापलट हो गया है । इस मोहल्ले में पधारे , तो आसानी से पाया जा सकता है कि वहां के वास्तु निर्माणों और रिहाईशी मकानों का पूरी तरह जीर्णोद्धार किया गया है , हर जगह नई नई सूरत नजर आयी है । हमें बताया गया है कि इधर के कुछ सालों में पेइचिंग शहर की सरकार ने मुस्लिम सड़क के बुनियादी संस्थापनों तथा रिहाइशी मकानों का बड़े पैमाने पर रूपांतरण किया ।

पेइचिंग शहर के बीचोंबीच गुजरने वाली शहर की मुख्य सड़क –छांगआन सड़क पर स्थित रोनक सीतान वाणिज्य केन्द्र से दक्षिण की दिशा में चलते हुए ल्यांग क्वांग सड़क को पार करने के बाद कतारों में पीले व हरे रंग की इमारतें खड़ी नजर आती है , यही ह्वी जाति का आबाद मोहल्ला जो मुस्लिम सड़क के नाम से मशहूर है । मुस्लिम सड़क छै सौ मीटर लम्बा और चालीस मीटर चौड़ा है । सड़क के दोनों किनारों पर मस्जिद और 43 प्राचीन पेड़ होने के अलावा बड़ी संख्या में मुस्लिम वास्तु शैली के दुकान और बाजार है , जहां मुस्लिम रेस्ट्रां , मुस्लिम पकवान दुकान , जातीय वस्त्र व कारीगरी चीजें बेचने वाली दुकान देखने को मिलती हैं ।

 पेइचिंग का प्रथम मुस्लिम बकरी मांस चैन दुकान और मुस्लिम सुपर बाजार भी इसी सड़क पर खोले गये है । आज का मुस्लिम सड़क क्षेत्र बेहद साफ सुथरा , सुन्दर और खुला हुआ नजर आता है । पेइचिंग के मुस्लिम मोहल्ले में अब देश की 22 जातियों के लोग रहते हैं , जिन की कुल जन संख्या पचास हजार है , लेकिन दस हजार जन संख्या ह्वी जाति की है , इसलिए मुस्लिम सड़क वाला मोहल्ला पेइचिंग का ह्वी आबादी क्षेत्र माना जाता है ।

शहर का एक पुराना आबादी मोहल्ला होने के कारण मुस्लिम सड़क कुछ साल पहले कुछ खस्ता हालत में पड़ा था , उस समय यहां सड़कें संकरी थी और मकान निम्न और पुराना पड़ गये थे । वर्ष 1997 से पहले मोहल्ले में तीन लाख 40 हजार वर्ग मीटर के मकान जीर्ण शीर्ण हो गए थे और प्रति निवासी का रिहाईशी क्षेत्रफल केवल पांच मीटर था । मोहल्ले के निवासियों की निवास स्थिति को सुधारने के लिए पेइचिंग ने वर्ष 1997 से मुस्लिम सड़क क्षेत्र का पुनःनिर्माण करने की योजना शुरू की । वहां के खस्ता हालत वाले मकानों को हटाया गया और आधुनिक रंगढ़ंग की नई नई इमारतें खड़ी की गई । पुनर्निमार्ण की पहली परियोजना के तहत ही तीन हजार तीन सौ परिवार नई इमारतों में प्रवेश कर गए । वर्ष 2004 में दूसरी परियोजना का पूरा होने के बाद मोहल्ले के सभी पुराने निवासी नए रिहाइशी मकानों में रहने लगे ।

मुस्लिम सड़क मोहल्ले में रहने वाले 70 वर्षीय फङ क्वनयंग , जो बचपन से ही वही रह रहे हैं , कुछ समय पहले नए मकान में स्थानांतरित हो गए । उस ने बड़े भावविभोर हो कर संवाददाता से कहाः

मेरे परिवार के कुल चार सदस्य हैं , पहले हम सभी 16 वर्ग मीटर के छोटे मकान में रहते थे , अब हमें 74 वर्ग मीटर का दो कमरों वाला फ्लेट वितरित किया गया , बहुत सुविधापूर्ण है , सर्दियों के दिन हिटिंग व्यवस्था है , गर्मियों के दिन एयरकंडेशन है , जीवन बहुत ही आरामदेह हो गया है । श्री फङ ने कहा कि पेइचिंग सरकार ने मुस्लिम सड़क क्षेत्र का रूपांतर करने का जो काम किया है, उस से इस मोहल्ले का काया पलट हो गया है और यहां रहने वाली ह्वी जाति के लोगों को भी बड़ा फायदा मिला है ।

श्रोता दोस्तो , पेइचिंग के मुस्लिम सड़क मोहल्ले में रहने वाले ह्वी जाति के लोग अब भी अपने परम्परागत जीवन तौर तरीके बनाए रखे हुए हैं । वे रोज मस्जिद में नमाज पढ़ने जाते हैं । मुस्लिम सड़क का मस्जिद उन का पाक स्थान बन गया । मुस्लिम सड़क का मस्जिद सन् 996 में चीन के सुंग राजकाल में निर्मित हुआ था , युन , मिंग और छिंग राजवंशों में विस्तार किया जाने के बाद वह उत्तर चीन के मुसलमानों के लिए धार्मिक कार्यवाही के प्रमुख स्थलों में एक बन गया । नए चीन की स्थापना के बाद चीन सरकार ने इस मस्जिद का तीन बार बड़े पैमाने पर जीर्णोद्धार किया । अब मुस्लिम सड़क का मस्जिद छै हजार वर्ग मीटर की भूमि घेर लेता है ।

मस्जिद के इमाम श्री ई क्वोफांग ने संवाददाता को बतायाः मुस्लिम सड़क के मस्जिद में रोज पांच वक्त नमाज पढ़ा जाता है , हर वक्त कोई सौ दो सौ लोग आते हैं । जुमा के दिन मस्जिद में पांच छै सौ लोग इकत्र रहते हैं , कभी कभी सात आठ सौ लोग आते हैं । एक हजार से ज्यादा साल गुजरने के बाद भी मस्जिद में नमाज घर , बुर्जी , मदरसा ,मजलिस और शिलालेख मंडप अच्छी तरह सुरक्षित होते हैं । विशेष जातीय शैली में निर्मित भवनों की छतों पर कुरान के सूत्र चित्रित हुए दिखाई पड़ते हैं । इन निर्माणों में प्राचीन चीनी महल तथा अरबी मस्जिद की वास्तु कला का अनोखा मिश्रण देखने को मिलता है ।

मस्जिद के कर्मचारी श्री वी छुनज्ये ने संवाददाता को बताया कि वर्ष 2001 में मस्जिद में इस मोहल्ले में सब से पहले हिटिंग और गैस व्यवस्था लगायी गई , जिस से सर्दियों में गर्मी लेने तथा भोजन बनाने में काफी सुविधा मिली । वर्ष 2003 में पेइचिंग शहर की सरकार ने मस्जिद का बड़े पैमाने पर जीर्णोद्धार करने में दो करोड़ य्वान की धन राशि लगायी , मस्जिद का विस्तार करके महिला नमाज घर तथा महिला मुसलमानों की सेवा में विशेष स्नानघर बनाये गए , जिन का क्षेत्रफल आठ हजार वर्ग मीटर हुआ है । 

पेइचिंग के श्युनवु डिस्ट्रिकट कार्यालय की कर्मचारी मा फनफन ने संवाददाता से कहाः मुस्लिम सड़क के मस्जिद में सांस्कृतिक गतिविधि और जीवन क्षेत्रों की स्थापना होगी और इस्लामी सांस्कृतिक अवशेष प्रदर्शनी हॉल खोला जाएगा और मुसलमानों से उन की रायें सुनी जाएगी , ताकि धार्मिक जीवन के प्रति उन्हें संतोष मिले और जीवन सुखचैन रहे । मस्जिद के जीर्णोद्धार के काम की चर्चा करते हुए 70 वर्षीय फह क्वानयंग ने कहा कि हम दिल से सरकार की धार्मिक व जातीय नीति के आभारी हैं ।