• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-02-02 08:53:25    
तिब्बत स्वायत प्रदेश में नया विकास

cri

छिंगहाई-तिब्बत रेलमार्ग पर ल्हासा नदी पुल का निर्माण पूरा हुआ। ल्हासा नदी रेल पुल ल्हासा शहर में स्थित है। इस की लम्बाई 920 मीटर है।अब तिब्बत स्वायत प्रदेश में मोटर सड़कों की कुल लम्बाई 40 हजार किलोमीटर है ।

दोस्तो, यहां बता दें कि 9 फरवरी को हमारे तिब्बती बंधुओं का वसंत दिवस है। तिब्बत स्वायत प्रदेश भर हर ओर वसंत दिवस की खुशियां नजर आ रही हैं। हमें तिब्बत स्वायत प्रदेश से एक के बाद एक अनेक खुश खबरियां प्राप्त हैं । मिसाल के लिये उत्तर-पश्चिमी चीन में छिंगहाई-तिब्बत रेलमार्ग पर ल्हासा नदी पर पुल का लौह ढ़ांचा लगाने का काम 31 तारीख कोई पूरा हो गया। यह वहां पुल का निर्माण पूरा होने का प्रतीक है।

ल्हासा नदी रेल पुल ल्हासा शहर में स्थित है। इस की लम्बाई 920 मीटर है।

यह रेलमार्ग छिंगहाई प्रांत की राजधानी शीनिंग से तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा को जोड़ता है। रेलमार्ग की समुद्रतल से ऊंचाई यहां सब से अधिक है। पश्चिमी चीन के विकास कार्यक्रम में इस रेलमार्ग को प्रतीक माना जाता है। वर्ष 2007 में इस रेलमार्ग पर यातायात सेवा शुरू होगी।

यहां बता दें कि अब तिब्बत स्वायत प्रदेश में मोटर सड़क की कुल लम्बाई40 हजार किलोमीटर से अधिक है जो एक नया रिकार्ड है ।तिब्बत स्वायत प्रदेश के 90 प्रतिशत से अधिक गांवों में मोटर सड़क है , इस से स्थानीय लोगों को यातायात में सुविधाएं प्राप्त हैं ।

यहां बता दें कि 9 फरवरी को हमारे तिब्बती बंधुओं का वसंत दिवस है। दिलचस्प बात यह है कि इस वर्ष इसी दिन चीन की हान जाति भी अपना वसंत दिवस मनायेगी। अनेक वर्षों में कभी-कभार ही ऐसा होता है कि तिब्बती और हान दोनों जातियों का वसंत दिवस एक ही दिन पड़ता हो। इन दिनों तिब्बती और हान दोनों जातियों के लोग एक साथ मिल कर वसंत दिवस की खुशियां मना रहे हैं ।चीन भर हर ओर वसंत दिवस की खुशियां नजर आ रही हैं। यहां बता दें कि पेइचिंग के तिब्बती मिडिल स्कूल के तिब्बती छात्र भी अपने अध्यापकों के साथ खुशी-खुशी वसंत दिवस मना रहे हैं। हमारी संवाददाता सुश्री ल्यू हवी भी तिब्बती मिडिल स्कूल में उन के साथ वसंत दिवस की खुशियां मनाने के लिए निमंत्रित रहीं।6 फरवरी को पेइचिंग में एक शानदार मिलन समारोह आयोजित होगा । इस समारोह में तरह तरह के सुन्दर कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे । हमारे संवाददाता भी इस समारोह में भाग लेंगे और आप के लिये रिपोर्ट भेजेंगे ।पेइचिग में बसे बहुत से तिब्बतीबंधु खुशी खुशी इस शानदार मिलन समारोह में भाग लेंगे । योजनानुसार इस समारोह में वर्ष 2004 में तिब्बत स्वायत प्रदेश में प्राप्त नयी नयी उपलब्धियों का एलान किया जायेगा । इधर के वर्ष चीन के तिब्बत स्वायत प्रदेश का बड़ा विकास हुआ है ।हम ने चीन के तिब्बत स्वायत प्रदेश में प्राप्त नयी नयी उपलब्धियों से गौरव महसूस किया है । तिब्बत स्वायत प्रदेश के संबंधित विभाग कके अनुसार वर्ष 2004 में देश विदेश के 12 लाख पर्यटकों ने तिब्बत स्वायत प्रदेश की यात्रा की जो एक नया रिकार्ड है ।गत वर्ष विश्व की छत पर स्थित तिब्बत स्वायत प्रदेश ने एक बार फिर शानदार फसलें प्राप्त कीं ।मित्रो क्या आप जानना चाहते हैं कि इधर के वर्ष तिब्बत स्वायत प्रदेश का जो विकास हुआ है उस का कारण क्या होता है यानी उस की रहस्य क्या है । हम आप को बतायेंगे अपने नियमित कार्यक्रम ( आज का तिब्बत ) में । हमारे कार्यक्रम के सुनने पर स्वागत करते हैं । हम ने आप की सेवा में सुन्दर सुन्दर कार्यक्रम तैयार किया है।आप हमारे नियमित कार्यक्रम ( आज का तिब्बत)से चीन के तिब्बत स्वायत प्रदेश के विकास के बारे में नयी नयी जानकरियां प्राप्त करेंगे । याद रखिये हर मंगलवार और रविवार हमारी मुलाकात कार्यक्रम ( आज का तिब्बत ) में होगी ।