• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-01-31 16:22:31    
सूनामी ग्रस्त क्षेत्रों की जनता को चंदा जुटाने का विशेष सांस्कृतिक समारोह

cri

कुछ समय पूर्व चीनी अभिनय व संगीत क्षेत्र ने सुनामी ग्रस्त देशों की जनता को चंदा जुटाने के उद्देश्य से पेइचिंग में एक भव्य सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया , जिस में चीनी कला क्षेत्र के तीन सौ से ज्यादा व्यक्तियों ने भाग लिया और विभिन्न जगतों से हिंद महासागर के सूनामी ग्रस्त देशों की जनता को चंदा जुटाया।

मशहूर चीनी फिल्म निर्देशक फ़ङ श्याओ कांग मौजूदा सांस्कृतिक समारोह के निर्देशक ही नहीं, चीनी कला क्षेत्र के परोपकार अभियान के प्रवर्तक भी हैं । श्री फ़ङ श्याओ कांग ने कहा कि गत वर्ष के अंत में आए सूनामी विपदा से चीनी लोगों की नव वर्ष के स्वागत के लिए होने वाली भावना को भी प्रभावित किया गया ।

श्री फ़ङ श्याओ कांग ने सूनामी ग्रस्त क्षेत्रों की जनता के प्रति गहरी सहानुभूति व्यक्त की , इसलिए उन्होंने मशहूर चीनी अभिनेता चांगक्वोली समेत देश की मुख्यभूमि के कला क्षेत्र के बारह कलाकारों के साथ मिल कर मौजूदा सांस्कृतिक समारोह के आयोजन का आह्वान किया । श्री फ़ङ श्याओ कांग ने कहा

" दक्षिण पूर्व एशिया के सुनामी विपदा से ग्रस्त देश हमारे पड़ोसी देश हैं , जिन्हें फोरी सहायता की आवश्यकता है, और विश्व के सभी देश उन की सहायता कर रहे हैं । मेरा विचार है कि मौजूदा समारोह के आयोजन से कई फायदा हासिल होगा , पहला है, हम इस में प्राप्त धन राशि व चंदा के रूप में विपदा ग्रस्त देशों को सार्थक सहायता प्रदान कर सकेंगे , दूसरा है , इस आयोजन के जरिए हमारे चीनी कला क्षेत्र के लोग पहले से ज्यादा एकजुट हो जाएंगे । यह एक मूल्यवान कोशिश है ।"

फिल्म निर्देशक फ़ङ श्याओ कांग के आह्वान पर कुछ ही घंटों के अन्दर ही चीनी कला क्षेत्र के लोगों ने सक्रिय रूप से प्रतिक्रिया की , जिस के परिणामस्वरूप मौजूदा सांस्कृतिक समारोह शीघ्राशीघ्र दर्शकों के सामने आया । प्रसिद्ध गायक मान वन च्युन ने कहा

"मेरी आशा है कि हमारे कला क्षेत्र के लोगों की कोशिशों के जरिए ज्यादा से ज्यादा चीनी लोग सूनामी ग्रस्त देशों की जनता की सहायता के लिए चंदा जुटाने की गतिविधि में भाग लेंगे । मेरा विचार है कि सूनामी ग्रस्त देश हमारे पड़ोसी देश हैं, सभी देश बहुत सुन्दर हैं, और सूनामी के बाद उन्हें भारी नुक्सान पहुंचाया गया । आश है कि हमारी ऐसी गतिविधि से उन्हें सार्थक सहायता मिलेगी ।"

दोस्तो, मौजूदा सांस्कृतिक समारोह में अधिकांश दर्शकों ने भी चंदा दिया है । उन में से एक दस बारह वर्षीय छोटी लड़की सब से उल्लेखनीय है । यांग ची नामक यह लड़की पेइचिंग के 55वीं मिडिल स्कूल की छात्रा है, जिस ने एक हज़ार य्वान का चंदा दिया । उस ने कहा कि इस के पैसे उस के माता पिता के नहीं हैं, वह उस के द्वारा अपने अवकाश के समय फिल्मी शूटिंग से कमाया गया है । यांग ची की आशा है कि सूनामी से ग्रस्त देशों का शीघ्रातिशीघ्र पुनर्वास होगा , और वहां के बाल बच्चे जल्द ही स्कूल वापस लौटेंगे ।

60 वर्षीय छाओ छङ गे अब रिटायर हो गए । वे रिश्तेदारों से मिलने के लिए पेइचिंग आयी है । चंदा जुटाने वाले इस सांस्कृतिक आयोजन की खबर पाने के बाद वे विशेष तौर पर समारोह स्थल आकर छै सौ य्वान का चंदा दिया । सुश्री छाओ छङ गे ने कहा

"इन्डोनेशिया में हुए भीषण सूनामी से स्थानी लोगों को भारी क्षति पहुंची है । हमारे देश में अनेकों जाने माने व्यक्तियों ने चंदा दिए हैं , और उन्होंने चंदा देने का आह्वान भी किया, यह अच्छी बात है । हमारी चीनी जनता बहुत दयालु वाले है , और हमेशा दूसरों को सहायता करने आगे आते हैं । इस लिए जब मैं ने श्री फ़ङ श्याओ कांग का आह्वान सुना , तो तुरंत यहां आयी, मैं विपदा से ग्रस्त क्षेत्रों की जनता को कुछ न कुछ मदद देना चाहती हूँ ।"

पता चला है कि इस सांस्कृतिक आयोजन से तीन करोड़ य्वान से ज्यादा चंदा जुटाया गया है । मौजूदा गतिविधि चीनी कला क्षेत्र की चंदा जुटाने की कार्यवाहियों की शुरूआत है । निकट भविष्य में और कई ऐसी परोपकार गतिविधियां आयोजित की जाएंगी ।