• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-01-31 08:57:00    
गुजरा दो हजार चार वर्ष

cri

वर्ष दो हजार चार बीत गया है। पर इस के तीन सौ पैंसठ दिन चीन के आम लोगों के लिए कोई न कोई याद छोड़ गये हैं।

इस वर्ष रहे हम आम तौर पर बहुत खुश । परिजन थे कुशल मित्र भी हैं, और खुद मैं भी।

इस वर्ष रहे हम बहुत बहुत खुश । रेहत थी अच्छी, काम बेरोकटोक और मन की भावना भी रही अच्छी।

यह गीत मध्य चीन के ह नान प्रांत की वू यांग काऊंटी की किसान जांग शन ह्वा के मन की भावना को आवाज देता है। गत वर्ष उन का घर अनेक खुशियों से भरा रहा । बेटे ने विश्विद्दालय की प्रवेश परीक्षा पास की। बेटी भी हाई स्कूल में दाखिला हुई। पति अध्यापन की कामयाबी की वजह से श्रेष्ठ अध्यापक चुने गए और खुद चांग शन ह्वा के मनोरंजन स्थल ने अच्छा व्यवसाय किया।

अपने जीवन में हुए परिवर्तन पर 40 वर्ष से भी ज्यादा समय गांव में गुजराने वाली इस स्त्री का कहना है, हमारा भी ठेठ गांव था। हम पीढ़ियों से खेती पर निर्भर थे।पर वर्ष उन्नीस सौ चौरासी में, हमारे यहां के अनेक लोगों ने व्यापार करना शुरु किया , इसलिए, मैंने भी देखादेखी

व्यापार करने का साहस जुटाया। पहले मैंने अंडे व गन्ने बेचे , जिन से मैंने कुछ पैसा कमाया। गत वर्ष मैंने कोई दो लाख ज्यादा य्वान खर्च कर एक इमारत बनवाई। इस इमारत में तीस कमरे हैं। मैंने यहां एक मनोरंजन स्थल भी खोला, जहां गांव के लोग मनोरंजन के लिए आते हैं। यहां मेरी एक छोटी सी दुकान भी है।

प्रारंभिक खुशहाली वाले समाज का निर्माण गत वर्ष चीन का सब से प्रचलित नारा रहा। इस में चीनी जनता की भर पेट खाने का सवाल हल करने से इतर और ऊंचे स्तर का जीवन जीने की अभिलाषा प्रतिबिंबित हुई। चीन के अस्सी करोड़ किसानों में यह अभिलाषा खास तौर पर तीव्र है। जांग शन ह्वा के अनुसार, उन्हें अपने घर प्रारंभिक स्तर की खुशहाली आ गई लगती है। उन्होंने बताया कि अपनी खासी जमा रंजी को देखते हुए उन्होंने योजना बनायी है कि इस साल उन का लोगों का परिवार सिंगापुर, मलेशिया और थाईलैंड की यात्रा करे। आज से दस वर्ष पहले, विदेश यात्रा की कल्पना तक करना चीनी लोगों, विशेषकर चीनी किसानों के लिए बड़ा मुश्किल ही थी।

चांग शन ह्वा की ही तरह दक्षिणी चीन के खुले शहर शन जन की एक संयुक्त पूंजी से संचालित कंपनी में कार्यरत ल्यु व्यन को भी गुजरा साल बहुत संतोषजनक मालूम हुआ। उन का कहना है, बीता वर्ष मेरे लिए कई कारणों से बहुत अर्थवान रहा । एक , मैं अपनी रुचि का काम खोज पाई। इस एक काम से ही मैं खासा वेतन हासिल कर रही हूं। दो , मैंने अपने लिए घर खरीदा, और इस वर्ष मैं इस में रहने भी लगूंगी। मेरी आशा इस वर्ष कार खरीदने की है।

कार खरीदना ल्यु व्यन का नये वर्ष का सपना है।चीन के अनेक शहरों के नागरिक उन से पहले यह सपना साकार कर चुके हैं। इस वर्ष चीन के वाहन बाजार में बहुत सरगर्मी है। नये मॉडल की कारों का बाजार में प्रवेश जारी है। चीनी नागरिक निजी कारें खरीद रहे हैं। कार स्वामित्व में हुई वृद्धि से भी चीन के वाहन उद्दोग को बढावा मिला है। आंकडे बताते हैं कि गत वर्ष चीन की कुल कार उत्पादन संख्या दस लाख से ज्यादा रही।

चीन के वाहन उद्दोग के विशेषज्ञ ने भी इधर बहुत व्यस्त हैं। छिंग ह्वा विश्विद्दालय के वाहन निर्माण विभाग के एसिस्टन्ट प्रोफेसर श्री जांग यांग ज्वन ऐसे ही एक विशेषज्ञ हैं। उन्होंने अभी अभी एक अंतरराष्ठ्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए कनाडा जाने का विजा प्राप्त किया । इस सम्मेलन की अपनी तैयारी के दौरान उन्होंने बताया, गत वर्ष चीन और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के बीच आदान-प्रदान बहुत तेज रहा। चीन अंतरराष्ठ्रीय स्तर पर अकादमियों के आदान-प्रदान को बड़ा महत्व देता है। गत मार्च मैंने अमरीका के कार व्यवसाय के वार्षिक सम्मेलन में भाग लिया। इस बार मैं कनाडा जा रहा हूं। और वहां मुख्य रुप से वाहन उद्दोग से संबंधित गाड़ी ईंधन एवं बैटरी कंपनियों का दौरा करूंगा और उन के साथ चीन के सहयोग को और मजबूत बनाने का आधार तैयार करुंगा। गत वर्ष मैं जापान व जर्मनी की यात्रा के लिए भी आमंत्रित था, लेकिन, समय के दबाव के चलते, मुझे इन देशों का कार्यक्रम त्यागना पड़ा।