 इन दिनों चीन के तिब्बत स्वायत प्रदेश में वसंत दिवस मनाने की खुशियां ही खुशियां हैं ।हम ने आप के लिये सुन्दर कार्यक्रम तैयार किया है । हम आपने नियमित कार्यक्रम आज का तिब्बत के जरिये आप को बतायेंगे कि इधर वर्ष हमारे तिब्बती बंधुओं के जीवन में क्या क्या सुधार आया है ।आप का हमारे कार्यक्रम के सुनने पर स्वागत करते हैं ।

हाल में तिब्बत की प्रान्तिय संसद ने यहाँ के पर्यावरण संबंधी कानूनों में संशोधन किये हैँ। यहाँ की स्थानीय सरकार ने छोटे शहरों और कस्बों की पर्यावरण की
रक्षा के लिए और पर्यटन के क्षेत्रों की पर्यावरण की रक्षा के लिए नयी योजनाओं की अमल के लिए अपनी अनुमति दे दीं।यहाँ की सरकार के विभिन्न विभागों ने यहाँ के सोने खनिजों को साफ करना और उनका पुनःसमायोजन का काम नये नियमों के प्रतिबंध में संचालन करने का काम को प्राथमिकता दी है।
मित्रो हाल ही में हमें तिब्बत स्वायत प्रदेश से एक के बाद एक अनेक खबर मिले । उन में से एक है कि चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के जल संरक्षण प्रशासन के उपनिदेशक श्री जाशी ने बीस तारीख को जानकारी दी कि वर्ष दो हजार एक में तिब्बत के ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल परियोजना शुरू हुई। तब से केन्द्र सरकार ने इस परियोजना में चालीस करोड़ य्वान का अनुदान किया।

वर्ष दो हजार चार के अंत तक तिब्बत के ग्रामीण क्षेत्र में पांच लाख, तीन हजार लोगों व पचपन लाख, साठ हजार पशुओं को पेयजल की सुविधा मिली। वर्ष दो हजार पांच से दो हजार सात के बीच और सात लाख सत्रह हजार लोगों को पेयजल की सुविधा मिल सकेगी।
मित्रो क्या आप जानना चाहते हैं कि अब तिब्बत स्वायत प्रदेश में आम लोगों की औसत उम्र कितनी है । यहां बता दें कि अब तिब्बत स्वायत प्रदेश में आम लोगों की औसत उम्र सड़सठ साल से अधिक है जबकि आधी सदी से पहले केवल ही पैंतीस साल मात्र थी ।
उस का कारण क्या है ।हम आप को अपने नियमित कार्यक्रम आजका तिब्बत में बतायेंगे और वसंत दिवस की खुशी मनाने पर मधुर तिब्बती गीत भी सुनवायेंगे।
और तो और तिब्बती लामा आप को तिब्बती भाषा सिखायेंगे। मित्रो क्या आप जानना चाहते हैं कि तिब्बती भाषा में वन वर्ष मुबारक कैसे बोले ।तो हमारे नियमित कार्यक्रम आज का तिब्बत सुनियें ।हमारे कार्यक्रम से आप की आशा पूरी होगी ।
|